तनाव और दबाव में भी बेहतर काम करती हैं महिलायें

पुरुषों के मुकाबले महिलायें मल्‍टीटास्किंग में बेहतर होती हैं, यह बात इस शोध के जरिये सामने आयी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
तनाव और दबाव में भी बेहतर काम करती हैं महिलायें

तनाव और मानसिक उलझनों के बीच कई काम को अच्‍छे से निपटाने में माहिर हैं महिलायें। हाल ही में ब्रिटेन में हुए एक शोध में यह बात सामने आयी है कि महिलायें पुरुषों के मुकाबले मल्‍टीटास्किंग में बेहतर हैं।

Womens Are Better In Multitasking इस रिसर्च के परिणामों के अनुसार महिलाएं तनाव और जटिल परिस्थितियों में भी सोच-विचारकर काम करने में ज्‍यादा सक्षम होती हैं। मनौवैज्ञानिकों के इस शोध के अुनसार कई कामों के बीच तेजी से संतुलन बनाने के मामले में पुरुष महिलाओं के मुकाबले सुस्त और उहापोह में रहते हैं।



बीएमसी साइकोलॉजी नामक शोधपत्र में प्रकाशित इस रिसर्च मुताबिक विभिन्न कामों के बीच तालमेल बैठाने में दोनों को दिक्कत होती है, लेकिन औसतन पुरुषों को इसमें अधिक समस्या होती है।



इसके लिए शोधकर्ताओं ने पहले शोध के लिए 120 पुरुषों और 120 महिलाओं का टेस्ट लेक‍र परिणाम निकाले। इस परीक्षण में जब पुरुषों और महिलाओं के एक काम दिया गया, तो दोनों का प्रदर्शन समान था। लेकिन जब दोनों को मिले-जुले तरह के काम दिए गए, तो उनके प्रदर्शन के बीच साफ फर्क दिखा।



पुरुषों ने प्रतिक्रिया देने में 77 प्रतिशत और महिलाओं ने 69 प्रतिशत अधिक समय लिया। इस शोधपत्र के सह-लेखक और ग्लासगो विवि के डॉक्टर गिजबर्ट स्टोएट ने बताया, "यह अंतर देखने में कम लगता है, लेकिन यह काम के घंटे बढ़ने के साथ ही बढ़ता जाता है।"



इस रिसर्च के बाद शोधकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि कम से कम कुछ मामलों में तो महिलाएं कई तरह के काम करने में पुरुषों की तुलना में बेहतर स्थिति में होती हैं।

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

बच्‍चों में विटामिन डी कमी से बढ़ता है एनीमिया का खतरा

Disclaimer