बच्चों में मलेरिया की रोकथाम के लिए WHO की सलाह, R21/Matrix-M वैक्सीन को बताया प्रभावी

R21 Matrix M Vaccine For Malaria Prevention: बच्चों में मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO ने R21 Matrix M की सिफारिश की।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों में मलेरिया की रोकथाम के लिए WHO की सलाह, R21/Matrix-M वैक्सीन को बताया प्रभावी

R21 Matrix M Vaccine For Malaria Prevention: मलेरिया मच्छरों के काटने से फैलने वाली एक जानलेवा बीमारी है। मौसम बदलने पर इसका प्रकोप काफी अधिक बढ़ जाता है। इससे संक्रमित होने और मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। हर साल लाखों इसके कारण अपनी जान गंवाते हैं। WHO के अनुसार, वर्ष 2020 में मलेरिया के विश्व भर में 245 मिलियन मामले सामने आए थे, लेकिन यह संख्या 2021 में बढ़कर 247 हो गई। 2020 में 625,000 की तुलना में 2021 में मलेरिया से होने वाली मौतों की अनुमानित संख्या 619,000 थी। व्यस्कों की तुलना में इस बीमारी की चपेट में बच्चे अधिक आते हैं, क्योंकि वे घर से बाहर अधिक खेलते हैं। साथ ही, वे निक्कर और आधी बाजू वाले कपड़े पहनते हैं। WHO के अनुसार, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में इस संक्रमण की चपेट में आने का अधिक खतरा होता है। बच्चों में मलेरिया  और इससे मृत्यु के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए अब WHO की एक नई सलाह आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बच्चों में मलेरिया की रोकथाम के लिए एक नए टीके आर21/मैट्रिक्स-एम (R21/Matrix-M) की सिफारिश की है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

WHO recommends R21 Matrix M vaccine for malaria prevention

WHO ने मलेरिया की रोकथाम के लिए R21/Matrix-M वैक्सीन को बताया प्रभावी

WHO के अनुसार, बच्चों में मलेरिया की रोकथाम के लिए आर 21/मैट्रिक्स-एम (R21/Matrix-M) वैक्सीन बहुत प्रभावी साबित हो सकती है। टीकाकरण पर विशेषज्ञों का राजनीतिक सलाहकार समूह (SAGE) और मलेरिया नीति सलाहकार समूह (MPAG) और 25-29 सितंबर को आयोजित नियमित द्विवार्षिक बैठक के बाद WHO के महानिदेशक ने भी इसका समर्थन किया।

इसे भी पढ़ें: मलेरिया का मच्छर किस समय काटता है? जानें बचाव के उपाय

सिर्फ मलेरिया ही नहीं WHO ने SAGE की सलाह पर डेंगू और मेनिनजाइटिस के लिए नए टीके, साथ ही COVID-19 के लिए वैक्सीन प्रोग्राम और उत्पादों को लेकर भी सलाह जारी की है। इसके अलावा,  WHO ने पोलियो, IA 2030 और वैक्सीन प्रोग्राम को पुनर्प्राप्त करने पर प्रमुख टीकाकरण के संबंध में भी नई सिफारिशें की हैं।

इसे भी पढ़ें: बच्चों को मलरिया से कैसे बचाएं? डॉक्टर से जानें 4 जरूरी बातें

मलेरिया की रोकथाम में कैसे प्रभावी है R21 वैक्सीन

RTS,S/AS01 वैक्सीन के बाद R21 वैक्सीन WHO द्वारा मलेरिया के लिए सिफारिश की जाने वाली दूसरी वैक्सीन है। इसे वर्ष 2021 में WHO ने प्रभावी बताया था। बच्चों में मलेरिया को रोकने के लिए दोनों ही वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी दिखाया गया है। WHO के अनुसार अगर इन वैक्सीन को व्यापक रूप से लागू किया जाता है, तो इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अच्छे प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। अफ्रीकी क्षेत्र में हर साल लगभग पांच लाख बच्चे इस बीमारी से मर जाते हैं। ऐसे में इन टीकों को शामिल करने और प्रयोग में लाए जाने से मलेरिया की बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाई जा सकती है।

All Image Source: Freepik

Read Next

रीढ़ की हड्डी में गैप होने पर नजर आते हैं ये 4 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Disclaimer