खाने के साथ पानी पीने का सही समय, क्या जानते हैं आप...

यह तो हम सब जानते हैं कि खाने के साथ पानी पीना सही नहीं है। यह हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि खाते वक्त पानी पीना क्यों और कैसे हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक है?
  • SHARE
  • FOLLOW
खाने के साथ पानी पीने का सही समय, क्या जानते हैं आप...

यह तो हम सब जानते हैं कि खाने के साथ पानी पीना सही नहीं है। यह हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि खाते वक्त पानी पीना क्यों और कैसे हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक है? आखिर तमाम विशेषज्ञ बार-बार यह जोर देकर क्यों कहते हैं कि खाते वक्त पानी न पिएं। असल में इसके पीछे कई सारी वजह हैं। आइए इन्हें विस्तार से जानते हैं।

water and food

लार का प्रभावित होना

खाते वक्त हमारे मुंह में एक खास किस्म की लार पनपता है। इससे हमारा खाना हजम होता है। मतलब यह कि खाते वक्त मुंह में पनपा लार हमारे शाने को हजम करता है। अगर यह लार न पैदा हो तो हमारे खाने को हजम करने में समस्या होगी। अतः ऐसे में यदि आप पानी पीती हैं तो आपके मुंह के लार प्रभावित होते हैं। दरअसल पानी पीते ही मुंह का लार अंदर चला जाएगा जो कि अपना काम सही तरीके से नहीं कर पाएगा।

इसे भी पढ़ेंः 1 महीने में ही दिखेगा कमाल, केवल रोज खाएं 1 चम्मच काला जीरा

गैस्ट्रिक जूस का प्रभावित होना

खाने के बाद हमारे पेट में गैस्ट्रिक जूस उत्पन्न होती है। यह भी हामरे पाचन क्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर आप खाने के बाद पानी पी लेंगे तो यह गैस्ट्रिक जूस का काम भी बाधित होगा। असल में गैस्ट्रिक जूस न सिर्फ हजम करने में मदद करता है बल्कि खाने के साथ यदि आप किसी तरह का बैक्टीरिया खा जाते हैं, तो गैस्ट्रिक जूस उसे मारने का भी काम करता है। अंततः खाना हजम होने के बाद यहां से सीधे स्माल इंटेस्टाइन में प्रवेश करता है। सो, यह स्पष्ट है कि गैस्ट्रिक जूस का हमारे पाचन क्रिया में बहुत महत्वपूर्ण रोल है।

खाने के बाद पिएं पानी

आपने नोटिस किया होगा कि अगर आप कोई तलाभुना चीज खा लेते हैं तो इससे भी आपको पानी पीने की चाहत बनी रहती है। असल में तला भुना खाने से बार-बार गला सूख रहा होता है। इसे गीला करने के लिए खाने के बाद बार-बार पानी पिया जाता है। लेकिन सही मायनों में अगर देखें तो इस तरह बार-बार पानी पीने से डाइजेस्टिव सिस्टम प्रभावित होता है। लेकिन तलाभुना खाने के चलते पानी की जरूरत शरीर को बनी रहती है। इसलिए कई बार खाने के बाद पानी पीना जरूरी हो जाता है।

इसे भी पढ़ेंः ये "चमत्कारिक जूस" केवल 5 दिनों में करेगा 5 किलो तक वजन कम

जरूरत हो तो पिएं पानी

अब तक आपको यह पता चल ही गया होगा कि पानी पीने की जरूरत आहार विशेष पर भी निर्भर करता है। अतः आपको जैसी जरूरत महसूस हो, वैसा ही करें। अगर खाना खाने के दौरान पानी पीने की जरूरत महसूस हो रही है, तो पानी जरूर पिएं। वैसे भी अपको बता दें कि खाना डाइजेस्ट होने के बाद लिवर का रोल भी महत्वपूर्ण होता है जो कि खाने से सभी पौष्टिक तत्वों को लेकर शरीर के सभी भागों तक खून के जरिए पहुंचाता है। लेकिन इसके लिए लिवर को सही मात्रा में पानी की जरूरत है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि हमारे शरीर में खाना खाने के बाद पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं होगा तो इससे लिवर सही तरह से काम नहीं कर पाएगा और पानी की कमी के कारण शरीर के सभी हिस्सों में पौष्टिक तत्व नहीं पहुंच पाएंगे।

विशेषज्ञों से लें सलाह

कई बार आप खाने में कुछ नया जरूर आजमाते होंगे। उसे खाने के बाद आप यह नहीं समझ पाते कि पानी पिएं या नहीं। लेकिन आप अगर खाने के बाद पानी पीना पसंद नहीं करती हैं तो इसके लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह ले सकती हैं कि कुछ नया खाने के बाद पानी पिया जा सकता है या नहीं। असल में पानी पीने की जरूरत शरीर की जरूरत के हिसाब से ही तय होती है। अगर आपने कुछ नया ट्राय किया है तो भी यह आपके शरीर के अर्ज होगी कि उसे पानी की जरूरत है या नहीं। नियम के हिसाब से चलना जरूरी है तो किसी विशेषज्ञ से राय ले लें और उसी हिसाब से तय करें कि खाते वक्त पानी पीना है या नहीं पीना।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Diet And Nutrition Related Articles In Hindi

Read Next

कुछ इस तरह बनाएं अपनी सुबह खिली-खिली...

Disclaimer