Type 4 Diabetes in Hindi: डाइट, लाइफस्टाइल और आनुवांशिक कारणों से डायबिटीज की बीमारी का खतरा रहता है। आज के समय में डायबिटीज की समस्या बहुत कॉमन हो गयी है। बड़ों से लेकर बच्चों में भी यह समस्या तेजी से बढ़ रही है। शरीर में ब्लड शुगर बढ़ने की वजह से डायबिटीज की शुरुआत होती है। यह बीमारी मोटापे से ग्रसित लोगों में ज्यादा होती है। डायबिटीज की वजह से मरीजों को किडनी, हार्ट, लिवर और आंख से जुड़ी बीमारियों का खतरा रहता है। ज्यादातर लोगों को यह पता होगा कि डायबिटीज की बीमारी दो तरह की होती है- टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज। लेकिन क्या आपने टाइप 4 डायबिटीज के बारे में सुना है? आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं टाइप 4 क्या है? इसके लक्षण और बचाव के बारे में।
टाइप 4 डायबिटीज क्या है?- What Is Type 4 Diabates in Hindi
टाइप 4 डायबिटीज ऑटोइम्यून रिस्पांस की वजह से होने वाली गंभीर समस्या है। यह बीमारी ज्यादातर बुजुर्गों को होती है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि टाइप 4 डायबिटीज का खतरा दुबले-पतले बुजुर्गों में ज्यादा रहता है। आमतौर पर यह समस्या 60 साल के बाद इंसुलिन रेजिस्टेंस में गड़बड़ी की वजह से होती है। ऐसे लोग जो पहले से डायबिटीज के शिकार हैं, उनमें इस गंभीर स्थिति का खतरा ज्यादा रहता है।
इसे भी पढ़ें: डायबिटीज में शुगर फ्री स्वीटनर्स खाने से पहले ध्यान रखें ये बातें, हो सकते हैं कई नुकसान
टॉप स्टोरीज़
टाइप 4 डायबिटीज के कारण- What Causes Type 4 Diabetes in Hindi
टाइप 4 डायबिटीज की समस्या आमतौर पर शरीर में होने वाले इंसुलिन रेजिस्टेंस की वजह से होती है। इस बीमारी के सटीक कारणों को जानने के लिए डॉक्टर लगातार शोध क्र रहे हैं। इसका सबसे प्रमुख कारण बढ़ती उम्र में शरीर में होने वाले इंसुलिन रेजिस्टेंस को माना गया है। शरीर में मौजूद नियामक टी सेल्स का ज्यादा उत्पादन होने पर टाइप 4 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। इस बीमारी के सटीक कारणों को जानने के लिए ह्यूमन ट्रायल की जरूरत है।
टाइप 4 डायबिटीज के लक्षण- Type 4 Diabetes Symptoms in Hindi
टाइप 4 डायबिटीज की समस्या में दिखने वाले लक्षण सामान्य डायबिटीज के लक्षणों जैसे ही होते हैं। इस समस्या में टाइप 2 डायबिटीज के मिलते-जुलते लक्षण ज्यादा दिखते हैं। टाइप 4 डायबिटीज के कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-
- बहुत ज्यादा प्यास लगना
- थकान और कमजोरी
- आंख की रोशनी कमजोर होना
- तेजी से वजन कम होना
- बार-बार पेशान आने की समस्या
- घाव होने पर भरने में समय लगना
टाइप 4 डायबिटीज से बचाव कैसे करें?- Type 4 Diabetes Prevention in Hindi
टाइप 4 डायबिटीज की समस्या के शुरूआती लक्षणों को पहचाना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन सही समय पर लक्षणों को पहचानकर सही कदम उठाने से आप इस गंभीर परेशानी का शिकार होने से बच सकते हैं। डायबिटीज से बचाव के लिए आपको खानपान और जीवनशैली का विशेष ध्यान रखना चाहिए। भोजन में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स को शामिल करने और नियमित रूप से व्यायाम करने से आप इस गंभीर परेशानी का शिकार होने से बच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: डायबिटीज क्या है और क्यों होता है? जानें ये बीमारी शरीर को कैसे करती है प्रभावित
टाइप 4 डायबिटीज के लक्षण दिखते ही सबसे पहले आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। सही समय पर इलाज और बचाव का पालन करने से आप इस गंभीर परेशानी का शिकार होने से बच सकते हैं। डायबिटीज में लापरवाही जानलेवा हो सकती है। इस बीमारी में बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह की दवा का सेवन करने से बचना चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)