Doctor Verified

रेडिएशन हार्ट डिजीज क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव

What is Radiation Heart Disease: रेडिएशन हार्ट डिजीज का खतरा ऐसे लोगों में रहता है, जो किसी तरह की रेडिएशन थेरेपी ले रहे होते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
रेडिएशन हार्ट डिजीज क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव

What is Radiation Heart Disease: हार्ट डिजीज का खतरा खानपान से जुड़ी गड़बड़ी और खराब जीवनशैली के कारण रहता है। आज के समय में कम उम्र के लोग भी हार्ट से जुड़ी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने के लिए डाइट, लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हार्ट से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है रेडिएशन हार्ट डिजीज (Radiation Heart Disease)। इस बीमारी का खतरा ऐसे लोगों में रहता है, जो रेडिएशन ट्रीटमेंट या कैंसर जैसी बीमारी के इलाज के कारण रेडिएशन के संपर्क में आते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं इस गंभीर बीमारी के बारे में।

रेडिएशन हार्ट डिजीज क्या है?- What is Radiation Heart Disease in Hindi

रेडिएशन हार्ट डिजीज हार्ट से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जो रेडिएशन के संपर्क में आने के कारण हो सकता है। लखनऊ स्थित कपूर हार्ट सेंटर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ केके कपूर कहते हैं, "रेडिएशन हार्ट डिजीज का खतरा ऐसे लोगों में रहता है, जो किसी तरह की रेडिएशन थेरेपी ले रहे होते हैं। रेडिएशन के संपर्क में आने से हार्ट की मांसपेशियों, ब्लड वेसल्स और अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है। रेडिएशन हार्ट डिजीज का सबसे ज्यादा खतरा कैंसर के मरीजों में रहता है, जो रेडिएशन थेरेपी ले रहे होते हैं।"

What is Radiation Heart Disease

इसे भी पढ़ें: एंजियोप्लास्टी क्या है? जानें हृदय रोगियों को कब पड़ती है इसकी जरूरत

रेडिएशन हार्ट डिजीज के कारण- What Causes Radiation Heart Disease in Hindi

रेडिएशन हार्ट डिजीज के मुख्य कारण इस तरह से हैं-

  • हाई रेडिएशन हार्ट को प्रभावित करता है, जिसके कारण मांसपेशियों को नुकसान होता है।
  • सीने या हार्ट के आसपास रेडिएशन थेरेपी के कारण।
  • हार्ट की पुरानी बीमारी में रेडिएशन थेरेपी लेने से इसका खतरा बढ़ जाता है।
  • कुछ कीमोथेरेपी की दवाएं भी हार्ट को नुकसान पहुंचाती हैं, जो रेडिएशन के प्रभाव को बढ़ा सकती हैं।

रेडिएशन हार्ट डिजीज के लक्षण- Radiation Heart Disease Symptoms in Hindi

रेडिएशन हार्ट डिजीज के कुछ मुख्य लक्षण इस तरह से हैं-

  • छाती में दर्द (एंजाइना)
  • सांस लेने में कठिनाई
  • अनियमित दिल की धड़कन (अरिथिमिया)
  • थकान और कमजोरी
  • पैरों और टखनों में सूजन
  • हार्ट फेलियर

रेडिएशन हार्ट डिजीज से बचाव- How To Prevent Radiation Heart Disease in Hindi

रेडिएशन हार्ट डिजीज से बचाव के लिए आपको रेडिएशन थेरेपी लेते समय कम से कम खुराक लेनी चाहिए। इसके अलावा आधुनिक रेडिएशन तकनीक का इस्तेमाल करने से इसके खतरे को कम किया जा सकता है। रेडिएशन के खतरे को कम करने के लिए आपको अपने डॉक्टर की सलह लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल के रेडिएशन से हो सकती हैं ये 6 स्वास्थ्य समस्याएं, डॉक्टर से जानें क्यों जरूरी है बचाव

इसके अलावा रेडिएशन के कारण हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने के लिए एंटीऑक्सिडेंट से युक्त फूड्स का सेवन करें, इससे रेडिएशन से बचाव होता है। एंटीऑक्सीडेंट युक्त फूड्स आपकी स्किन में फ्री रेडिकल्स के निर्माण को रोकने में मदद करते हैं जिससे इसपर रेडिएशन का प्रभाव कम होता है। आप अपनी डाइट में टमाटर, अखरोट,  एवोकैडो जैसे एंटी ऑक्सीडेंट से युक्त फूड्स शामिल कर सकते हैं। किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

सेहत से जुड़ी इन 5 गलत‍ियों के कारण गर्मि‍यों में ब‍िगड़ सकता है द‍िल का स्‍वास्‍थ्‍य, आज से ही इन्‍हें सुधारे

Disclaimer