बालों की खोई चमक लौटाता है हेयर ग्‍लॉस ट्रीटमेंट, जानें इसके फायदे

Hair Gloss Treatment: हेयर ग्लॉस ट्रीटमेंट एक ट्रेंडिंग प्रक्रिया है। इससे बालों का रूखापन दूर होता है। जानें इस ट्रीटमेंट की प्रक्र‍िया और फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों की खोई चमक लौटाता है हेयर ग्‍लॉस ट्रीटमेंट, जानें इसके फायदे


Hair Gloss Treatment in Hindi: धूप के कारण, बाल डैमेज हो जाते हैं। बालों की चमक खो जाती है। जो लोग, पोषक तत्‍वों का सेवन नहीं करते, उनके बाल भी रूखे और डैमेज नजर आने लगते हैं। हीट स्‍टाइल‍िंग टूल्‍स का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने के कारण, भी बालों की चमक खो जाती है। बालों की खोई चमक को लौटाने के ल‍िए, कई तरह के ट्रीटमेंट्स उपलब्‍ध हैं। इनमें से एक है हेयर ग्‍लॉस ट्रीटमेंट (Hair Gloss Treatment)। हेयर ग्‍लॉस ट्रीटमेंट कराने से, बालों को मुलायम और नैचुरल लुक म‍िलता है। डाई कराए बालों की एक्‍सट्रा शाइन को संतुलि‍त करने के ल‍िए भी, इस ट्रीटमेंट की मदद ली जाती है। इस ट्रीटमेंट की मदद से, स्‍प्‍ल‍िट एंड्स, फ्र‍िजी हेयर्स को स्‍मूद करने में भी मदद म‍िलती है। आगे जानते हैं, हेयर ग्‍लॉस ट्रीटमेंट की प्रक्र‍िया और फायदों के बारे में।     

हेयर ग्लॉस ट्रीटमेंट क्‍या होता है?- Hair Gloss Treatment in Hindi 

हेयर ग्‍लॉस ट्रीटमेंट, एक अस्‍थायी उपचार है। ये बालों के क्‍यूट‍िकल्‍स को, ग्‍लॉसी बनाने का काम करता है। कुछ सालों पहले तक, लोगों के बीच, यह ट्रीटमेंट उतना पॉपुलर नहीं था। लेक‍िन अब धीरे-धीरे लोग, इसकी तरफ आकर्ष‍ित हो रहे हैं। हेयर ग्‍लॉस में, पेरोक्‍साइड या अमोन‍िया का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। ये केम‍िकल आपके बालों के क्‍यूट‍िकल्‍स में घुस जाता है। जो लोग, अपने बालों में शाइन लाना चाहते हैं, उनके ल‍िए हेयर ग्‍लॉस एक बेहतरीन उपाय है। 

हेयर ग्‍लॉस ट्रीटमेंट के फायदे- Hair Gloss Treatment Benefits 

hair gloss treatment

  • हेयर ग्‍लॉस ट्रीटमेंट, की मदद से बालों की वॉल्‍यूम बढ़ाने में मदद म‍िलती है। 
  • स्‍टाइल‍िंग टूल्‍स की मदद से डैमेज हुए बालों को र‍िपेयर करने के ल‍िए, हेयर ग्‍लॉस ट्रीटमेंट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
  • हेयर ग्‍लॉस ट्रीटमेंट की मदद से, बालों की चमक बरकरार रखने में मदद म‍िलती है।
  • हेयर ग्‍लॉस, बालों को कोट करता है। यूवी रेज से बालों को बचाने के ल‍िए, हेयर ग्‍लॉस का इस्‍तेमाल फायदेमंद माना जाता है।  

इसे भी पढ़ें- बालों के ल‍िए नैचुरल कंडीशनर है आर्गन ऑयल, जानें रूखे बालों पर कैसे करें तेल का इस्‍तेमाल

हेयर ग्लॉस ट्रीटमेंट कैसे क‍िया जाता है?- Steps Of Hair Gloss Treatment 

  • हेयर ग्‍लॉस ट्रीटमेंट को पॉर्लर में जाकर, एक्‍सपर्ट्स की मदद से करवा सकते हैं। 
  • हेयर ग्‍लॉस लगाने से पहले, आपसे पूछा जाएगा क‍ि आप क्‍लीयर ग्‍लॉस चुनना चाहते हैं या क‍िसी खास रंग का।
  • हेयर ग्‍लॉस लगाने से पहले, आपके बालों को शैंपू की मदद से साफ क‍िया जाएगा।
  • फ‍िर हेयर ग्‍लॉस को, बालों पर लगाया जाएगा। इसे जड़ों से सिरों तक लगाया जाता है।
  • ग्‍लॉस लगाने के बाद, बालों को अच्‍छी तरह से कंघी करेंगे ताकि‍ उत्‍पाद पूरे बालों में फैल जाए।
  • फ‍िर करीब 20 म‍िनट के ल‍िए, बालों पर ग्‍लॉस को लगाए रखने के बाद, बालों को धोया जाता है। 
  • इसके बाद, बालों को शैंपू से साफ क‍िया जाता है। फ‍िर बालों को ब्‍लो ड्राय करते हैं।
  • बालों पर हेयर ग्‍लॉस, आमतौर पर 6 हफ्तों तक रहता है।  

उम्‍मीद करते हैं, आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

पपीते से डैंड्रफ कैसे हटाएं? जानें प्रयोग के 3 आसान तरीके

Disclaimer