
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सबसे ज्यादा हाहाकार ऑक्सीजन को लेकर मचा हुआ है। तमाम लोग ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और बहुत सारे लोग ऑक्सीजन सिलेंडर्स की कालाबाजारी भी कर रहे हैं। इसी बीच शरीर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए कई तरह के फर्जी दावों वाले वीडियो और मैसेज भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। ओनलीमायहेल्थ आपको ऐसे सभी फर्जी दावों से बचाने के लिए समय-समय पर फैक्टचेक के जरिए आप तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाता रहा है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वीडियो
आज इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खुद को सर्वोदय हॉस्पिटल का डॉक्टर आलोक बताने वाला एक शख्स नेबुलाइजर के जरिए ऑक्सीजन की कमी पूरी करने का न सिर्फ दावा कर रहा है, बल्कि उसका प्रयोग करके भी दिखा रहा है। नेबुलाइजर आसानी से बाजार में उपलब्ध है, इसलिए ये वीडियो देखने के बाद बहुत सारे लोग निश्चिंत हो गए कि वो इस ट्रिक के जरिए ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर सकते हैं। जबकि ये दावा पूरी तरह फर्जी और गलत है।
Always consult a medical practitioner before following any #medication practice, especially for #treatment of severe conditions. Do not fall prey to any information without an authorized source.#awareness #SarvodayaHealthcare #SHRC pic.twitter.com/itTVLfYqkd
— Sarvodaya Healthcare (@Sarvodaya_Care) April 23, 2021
हॉस्पिटल ने जारी की चेतावनी
ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने के लिए नेबुलाइजर के प्रयोग वाले इस वीडियो को फर्जी बताने के लिए स्वयं सर्वोदय हॉस्पिटल ने ट्वीट कर एक पोस्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, "ये वीडियो किसी भी तरह के वैज्ञानिक अध्ययन पर आधारित नहीं है और न ही ऐसी कोई मेडिकल एडवाइस दी जा सकती है। सर्वोदय हॉस्पिटल इस तरह के किसी भी दावे को सिरे से खारिज करता है। कृपया इस तरह की प्रैक्टिस बिना डॉक्टर या मेडिकल प्रैक्टिशनर की सलाह के बिल्कुल न करें। ये आपकी बीमारी को और गंभीर और बुरी बना सकता है।"
किस काम आता है नेबुलाइजर?
ध्यान दें कि नेबुलाइजर एक तरह की मशीन है, जो सिर्फ लिक्विड दवाओं को भाप के जरिए शरीर में पहुंचाने का काम करती है। ये आमतौर पर अस्थमा रोगियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। नेबुलाइजर न तो ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाता है और न ही इसे ऑक्सीजन की जगह इस्तेमाल किया जाना चाहिए। तो अगर आपके पास भी ये वीडियो आया है और आप इसे सच मान बैठे हैं, तो सतर्क हो जाइए। गंभीर स्थितियों में ऐसा करना मरीज के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अपने जानने वालों को भी ये लेख फॉरवर्ड करें और उन्हें इस सच्चाई से अवगत कराएं। स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और सटीक जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ओनलीमायहेल्थ।
Read More Articles on Health News in Hindi