वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2020 पेश करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट राशि 69 हजार करोड़ रुपये करने का प्रावधान किया है।
#Budget2020
Fin Min @nsitharaman : Rs 69,000/- cr allocated to the health sector including Rs.6400/- cr to #PMJAY under Ayushman Bharat.#SwasthaBharat@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @NITIAayog @FinMinIndiahttps://t.co/2AN5Cwkw7D
टॉप स्टोरीज़
- इसके साथ ही सीतारमण ने 'फिट इंडिया' मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बड़े कदम उठाए जाने की बात कही।
#BudgetSession2020
Fin Minister @nsitharaman highlights 'wellness ' as an important component of health goals under 'aspirational India' in her #Budget speech.#SwasthaBharat #KoiPeecheNaChoote #HealthForAll@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @FinMinIndia — Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 1, 2020
वित्तमंत्री सीतारमण के पिटारे से स्वास्थ्य को क्या मिला, जानें संक्षेप में
- देश से 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लिए 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' अभियान शुरू किया गया है।
#Budget2020:
Fin Minister @nsitharaman : The 'TB Harega Desh Jeetega' campaign shall be strengthened to end #tuberculosis by 2025.#SwasthaBharat #KoiPeecheNaChoote@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @TBHDJ @PIB_India @iamvikassheel — Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 1, 2020
#Budget2020: Fin Minister @nsitharaman: The 'TB Harega Desh Jeetega' campaign shall be strengthened to end #tuberculosis by 2025. #SwasthaBharat #KoiPeecheNaChoote @PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @TBHDJ @PIB_India @iamvikassheel pic.twitter.com/08F1af3CIL — Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 1, 2020
- 2024 तक देश के सभी जिलों में जन औषधि केंद्र का विस्तार होगा ।
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, ताकि टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्वास्थ्य मदद का दायरा बढ़ाया जा सके।
- आयुष्मान भारत योजना को बढ़ाने के लिए पीपीपी मॉडल की मदद ली जाएगी।
#BudgetSession2020
.@nsitharaman : PPP mode for expanding empaneled hospitals under Ayushman Bharat#PMJAY in 1st phase, in those aspirational districts where there are no empaneled hospitals.#SwasthaBharat@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @FinMinIndia — Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 1, 2020
- इस योजना के तहत दो चरणों में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा।
- पीएम जन आरोग्य योजना से 20 हजार से ज्यादा अस्पताल जुड़े हैं।
- केंद्र सरकार इंद्रधनुष मिशन का विस्तार करेगी।
- मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल डिवाइस पर मिलने वाले टैक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
- पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।
- ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज को जिला अस्पतालों से जोड़ा जाएगा ताकि मरीजों और डॉक्टरों के बीच के अंतर को कम किया जा सके।
- साफ-सफाई को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए ओडीएफ प्लस योजना ताकि सॉलिड वेस्ट कलेक्शन पर नजर रखी जा सके। इसके लिए 12,300 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
#Budget2020:
Fin Minister @nsitharaman: Safe water availability under @swachhbharat Mission will help to support the holistic health vision.#SwasthaBharat@PMO @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @DDNewslive @PIB_India — Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 1, 2020
- महिलाओं की कम उम्र में शादी को रोकने का कार्य किया जाएगा। जिसपर निगरानी के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो 6 महीने में इस पर दोबारा काम करेगी।
- सरकार 35 हजार करोड़ रुपए देश में पोषण से जुड़ी योजनाओं पर खर्च करेगी।
Read More Health News In Hindi