बजट 2014-15 में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र को क्‍या मिला

बजट का इंतजार हम सबको था। लेकिन, स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र इस ओर खास निगाहें लगाकर बैठा था। जानते हैं कि इस क्षेत्र के लिए इस वर्ष के केंद्रीय बजट में क्‍या रहा। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने अपने पिटारे से स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र को क्‍या तोहफे दिये।
  • SHARE
  • FOLLOW
बजट 2014-15 में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र को क्‍या मिला

medical budget 2014-15वित्त मंत्री अरूण जेटली ने साल 2014-15 के आम बजट में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है। इस बजट में देश में चार नये एम्‍स खोले जाने की बात कही गयी है। आंध्र प्रदेश, पश्‍चिम बंगाल और पूर्वांचल में नये एम्‍स खोले जाएंगे। इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव रखा गया है।

 

इस बजट में तंबाकू और उससे बने उत्‍पादों पर भी एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ायी गयी है। सिगरेट, सिगार, तंबाकू, पान पसाला आदि अब पहले की अपेक्षा महंगे हो जाएंगे। इसे इन उत्‍पादों के सेवन को हतोत्‍साहित करने वाला अच्‍छा कदम माना जा सकता है।

इतना ही नहीं इस बजट में सबके लिए स्वास्थ्य योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत फ्री मेडिकल हैल्थ और निदान सेवा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण निदान और टीबी के मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली एम्स और मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई में दो राष्ट्रीय वरिष्ठ व्यक्ति संस्थान स्थापित किए जाएंगे। वहीं हायर डेंटल एजुकेशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक अनुसंधान और रैफरस संस्थान किसी एक डेंटल कॉलेज में बनाए जाएंगे।

 

12 और सरकारी कॉलेज खोलने की भी बजट में घोषणा की गई है। वहीं सभी अस्पतालों में डेंटल सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। नई औषधि प्रयोगशाला खोलने और 31 विद्यमान राज्य प्रयोगशालाओं को मजबूत बनाकर राज्य औषध विनियमकारी और खाद्य विनियमकारी प्रणालियों को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सभी की सहायता करेगी। इसके साथ ही 15 आदर्श ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान राज्यों में स्थापित किए जाएंगे।

 

आम बजट में साफ पानी पर भी काफी जोर दिया गया। सरकार स्वच्छ भारत अभियान के जरिए महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर साल 2019 तक संपूर्ण स्वच्छता से हर परिवार को जोड़ा जाएगा।

 

Image Courtesy- Getty Images

 

Read More on Health News in Hindi

Read Next

19 हजार जींस पैदा करते हैं मानव में प्रोटीन

Disclaimer