जंक फूड्स खाने से ज्यादा तेजी से बूढ़ा होता है आपका शरीर, जानें जंक फूड कैसे डालता है शरीर पर प्रभाव

अगर आपको भी जंक फूड्स की लत है, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। क्या आप जानते हैं कि जंक फूड्स का सेवन आपके शरीर को तेजी से बूढ़ा बनाता है? जानें कारण

Anurag Anubhav
Written by: Anurag AnubhavUpdated at: Sep 06, 2020 15:24 IST
जंक फूड्स खाने से ज्यादा तेजी से बूढ़ा होता है आपका शरीर, जानें जंक फूड कैसे डालता है शरीर पर प्रभाव

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

क्या आपको भी पिज्जा, बर्गर, फ्रेच फ्राइज, नूडल्स और फ्राइड टिक्की, मोमोज, सोडा ड्रिंक्स आदि बहुत पसंद हैं? युवाओं और बच्चों में इन दिनों इस तरह के फूड्स का काफी क्रेज देखा जाता है। कई लोगों को तो शाम होते ही या वीकेंड्स पर बाहर जाते ही इन फूड्स की क्रेविंग होने लगती है। ये तो आप पहले से ही जानते हैं कि इन फूड्स का ज्यादा सेवन नुकसानदायक होता है, लेकिन शायद ये बात आपके लिए नई होगी कि जंक फूड्स के सेवन से आपका शरीर तेजी से बूढ़ा होने लगता है। तो अगर जंक फूड्स को देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाता है या फिर आपको अक्सर इन चीजों की क्रेविंग होती है, तो आपको वक्त रहते सावधान हो जाना चाहिए।

junk foods side effects

जंक फूड्स की क्रेविंग होती है तो ध्यान दें

कोरोना वायरस महामारी के दौरान जब लोग इन जंक फूड्स को बाहर जाकर नहीं खा पा रहे थे, तो घर पर ही बनाकर खूब खाया गया। कुल मिलाकर रेस्टोरेंट्स वाले जंक फूड्स में बहुत सारे एडिक्टिव चीजें मिलाई जाती हैं, जिसके कारण एक बार खाने पर आपको बार-बार इनकी क्रेविंग होती है। लेकिन इनका ज्यादा सेवन आपके शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ये फूड्स वजन बढ़ाते हैं और कैंसर, डायबिटीज, कुपोषण जैसी बीमारियों का खतरा तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही साथ आपके शरीर को तेजी से बूढ़ा भी बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्वाद-स्वाद में जंक फूड्स और ऑयली फूड्स खा लिया तो न हों परेशान, इन 5 टिप्स से दिनभर में करें बॉडी डिटॉक्स

जल्दी मौत का खतरा बढ़ाते हैं जंक फूड्स

एक नई रिसर्च के अनुसार अल्ट्रा प्रॉसेस्ड फूड्स खाने से आपका शरीर तेजी से बूढ़ा होता है और जल्दी मौत का खतरा बढ़ता है। अल्ट्रा प्रॉसेस्ड फूड्स वो होते हैं, जिन्हें बनाने में बहुत ज्यादा तेल, फैट, शुगर, स्टार्च, नमक और प्रोटीन आदि का इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर ये फूड्स रिफाइंड इंग्रीडिएंट्स से बने होते हैं, जिसके कारण इनमें शरीर के लिए पोषक तत्व बहुत कम मात्रा में होते हैं। इन फूड्स को स्वादिष्ट और खूबसूरत के साथ-साथ खराब होने से बचाने के लिए इन्हें बनाते समय इनमें आर्टिफिशियल फ्लेवर, कलर, इमल्सिफायर, प्रिजर्वेटिव्स और अन्य चीजें मिलाई जाती हैं। और यही सारी चीजें इन्हें अनहेल्दी बनाती हैं।

DNA तक में बदलाव कर सकते हैं प्रॉसेस्ड फूड्स

आपको जानकर हैरानी होगी कि अल्ट्रा प्रॉसेस्ड फूड्स का अधिक सेवन आपके डीएनए तक में बदलाव कर सकता है। मोटापे पर हुए यूरोपियन एंड इंटरनैशनल कॉन्फ्रेंस में वैज्ञानिकों ने बताया कि एक दिन में 3 सर्विंग से ज्यादा अल्ट्रा प्रॉसेस्ड फूड्स खाने से क्रोमोसोम्स के छोर पर मौजूद टेलोमेयर्स की लंबाई घट जाती है। टेलोमेयर्स की लंबाई कम होना सेल्युलर लेवल पर व्यक्ति की बायलॉजिकल उम्र बढ़ने का संकेत हैं। इसका अर्थ है कि भले ही व्यक्ति की वास्तविक उम्र काफी कम हो, मगर उसके शरीर में अपेक्षाकृत ज्यादा उम्र में होने वाले बदलाव दिखने लगते हैं। कुल मिलाकर आसान भाषा में समझें तो व्यक्ति अपनी उम्र से ज्यादा बूढ़ा नजर आने लगता है।

इसे भी पढ़ें: फूड क्रेविंग्स क्यों होती हैं? जानें क्या करें जब जंक फूड खाने का खूब करे मन

junk foods and ageing

तेजी से बूढ़ा होने लगता है शरीर

इंसानों की सभी सेल्स में क्रोमोसोम्स के 23 जोड़े होते हैं, जिनमें जेनेटिक कोड होता है। इन क्रोमोसोम्स से लगे हुए टेलोमेयर्स वैसे तो कोई जेनेटिक सूचना नहीं रखते हैं, लेकिन इनके कारण ही क्रोमोसोम्स को स्थिरता मिलती है। जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती जाती है, उसके टेलोमेयर्स सेल्स के बंटने के कारण छोटे होते जाते हैं। लेकिन नई रिसर्च के अनुसार प्रॉसेस्ड फूड्स खाने वालों में ये बदलाव प्राकृतिक गति की अपेक्षा बहुत तेजी से बढ़ जाती है, जिसके कारण व्यक्ति बूढ़ा लगने लगता है।

जंक फूड्स के अन्य खतरे

इस खतरे के अलावा भी जंक फूड्स खाने के ढेर सारे खतरे हैं, जिसके कारण व्यक्ति के शरीर में कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, जैसे- टाइप-2 डायबिटीज, मोटापा, कैंसर, किडनी में पथरी, लिवर सिरोसिस, हार्ट अटैक, स्ट्रोक आदि।

Read More Articles on Healthy Diet in Hindi

Disclaimer