Uncontrolled Diabetes Symptoms: अचानक से शुगर बढ़ जाना या कम हो जाना अच्छी स्थिति नहीं है। डॉक्टर इसे इनियंत्रित डायबिटीज का नाम देते हैं। अनियंत्रित डायबिटीज का कारण है डायबिटीज को चेक न करवाना या सही इलाज न लेना। 180 (ml/dL) या उससे ज्यादा का शुगर लेवल अनियंत्रित कहलाता है। अनियंत्रित शुगर लेवल के कारण नर्व्स और ब्लड वैसल्स पर बुरा असर पड़ता है। अनियंत्रित डायबिटीज की स्थिति में ग्लूकोज को एनर्जी में बदलना मुश्किल होता है जिसका असर शरीर पर पड़ने लगता है। इस लेख में हम जानेंगे अनियंत्रित डायबिटीज के 5 लक्षण। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
1. लगातार भूख लगना- Constant Hunger
अनियंत्रित डायबिटीज में लगातार भूख लगती रहती है। जब डायबिटीज अनियंत्रित हो जाती है, तो ग्लूकोज एनर्जी में नहीं बदलता। जब ब्रेन को यह मैसेज मिलता है कि एनर्जी की कमी है, तो और भूख लगने लगती है। ज्यादा खा लेने के कारण वजन बढ़ सकता है।
2. आंखों से धुंधला नजर आना- Blurry Vision
डायबिटीज के अनियंत्रित हो जाने के कारण फ्लूड आंखों में जमा होने लगता है जिससे लेंस के शेप में हल्का बदलाव आता है। इसके अलावा समय के साथ आंखों के विजन में भी बदलाव आता है। डायबिटीज के अनियंत्रित रहने के कारण आंखों की रेटिना को नुकसान पहुंचता है और डायबिटीज रेटिनोपैथी (Diabetic Retinopathy) की समस्या होती है।
3. अत्यधिक थकान होना- Extreme Fatigue
अनियंत्रित डायबिटीज के कारण अत्यधिक थकान होती है। ज्यादा थकान उन लोगों में ज्यादा होती है जिन्हें पहले से मोटापा, डिप्रेशन, स्लीप प्रॉब्लम और स्ट्रेस जैसी समस्याएं होती हैं।
इसे भी पढ़ें- डायबिटीज के जोखिम को कम करने के लिए फॉलो करें ये 7 तरीके, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल
4. अकन्थोसिस निगरिकन्स- Acanthosis Nigricans
अकन्थोसिस निगरिकन्स एक पिगमेंटेशन विकार है। स्किन की इस समस्या में स्किन का रंग डार्क हो जाता है। शरीर में शुगर की मात्रा के अनियंत्रित होने के कारण इस तरह की समस्या देखने को मिलती है। आर्मपिट या गर्दन की ओर डार्क स्किन नजर आती है।
5. बार-बार पेशाब आना- Frequent Urination
अगर आपको रात को बार-बार पेशाब करने के लिए उठना पड़ता है, तो यह अनियंत्रित डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। अगर शुगर को कंट्रोल न किया जाए, तो शरीर में डिहाइड्रेशन हो सकता है और किडनी इंजरी की आशंका बढ़ सकती है। बार-बार पेशाब जाने के कारण, व्यक्ति को बार-बार प्यास भी लगती है। इस वजह से जी मिचलाना, सिर में दर्द होना और चक्कर आने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।