
जुकाम में बहती नाक साफ करने के लिए आप रूमाल इस्तेमाल करते हैं या फिर टिशू पेपर। आपकी प्राथमिकता दोनों में से कुछ भी हो सकती है। लेकिन आखिर दोनों मे से क्या है बेहतर और किसके इस्तेमाल से आपको करना चाहिये परहेज?
कुछ लोगों के लिए सर्दी मजा होती है, तो वहीं कुछ लोगों के लिए यह बीमारियां लेकर आता है। बहती नाक को साफ करने के लिए कुछ लोग रूमाल का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ टिशू पेपर। पर्यावरण हितैषी लोग शायद टिशू पेपर को अधिक तरजीह नहीं देते और उनके लिए रूमाल ही सही रहता है। लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि रूमाल से नाक पोंछने से आप कई कीटाणु साथ लेकर चलते हैं। तो अगर आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि आखिर अपनी बहती नाक के लिए कौन सा विकल्प बेहतर रहेगा तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं।
![रूमाल या टिशू पेपर Handkerchief in Hindi]()
टिशू पेपर के फायदे और नुकसान
फायदे
शत प्रतिशत हाइजीनिक होने के साथ ही साथ टिशू को आसानी से डिस्पोज भी किया जा सकता है। यानी इसके इस्तेमाल से आप बीमारियां फैलाने वाले कीटाणुओं से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। यह बात याद रखने योग्य है कि सर्दी और जुकाम संक्रामक बीमारियां हैं और अगर इनके कीटाणुओं को हवा में फैलने का मौका मिल जाए तो यह दूसरों को भी लग सकती है।
नुकसान
अगर आपको पर्यावरण की फ्रिक है, तो हर बार अपनी नाक साफ करने के लिए टिशू पेपर का इस्तेमाल करना आपको परेशान कर सकता है। इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि टिशू पेपर पेड़ों से बनते हैं। और आप जितना ज्यादा इसका इस्तेमाल करते हैं, उस मांग को पूरा करने के लिए उतने ही ज्यादा पेड़ों को काटने की जरूरत पड़ता है। और पेड़ों को काटने के नुकसान से तो हर कोई वाकिफ है। और इस बात से तो आप भी इंकार नहीं करेंगे कि नाक बहना, भू स्खलन से तो बेहतर ही है।
रूमाल के फायदे और नुकसान
फायदे
रूमाल या किसी भी ऐसे उत्पाद को इस्तेमाल करना जिसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सके, हमेशा ही पर्यावरण के लिए अच्छा होता है। इतना ही नहीं यह हमारी जेब के लिहाज से भी किफायती साबित होता है। आप बस रूमाल को वॉशिंग मशीन में साफ कीजिये और ये दोबारा इस्तेमाल करने के लिए तैयार होते हैं।
नुकसान
कुछ लोगों को बलगम और अन्य गंदगी से भरा रूमाल अपनी जेब में रखना पसंद नहीं होता। अगर आप किसी वजह से कोल्ड और फ्लू के शिकार हैं, तो गंदा रूमाल अपनी जेब में रखकर आप कीटाणुओं को फैलने का मौका दे रहे हैं। बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया आपके हाथों पर आ सकते हैं इससे बीमारी और फैल सकती है।
तो क्या है बेहतर
टिशू इस्तेमाल करना बेहतर है, लेकिन इस बात का खयाल रखें कि आप उस टिशू को रिसाइकिल बिन में फेंकें। टिशू खरीदते समय भी इस बात को जरूर देखें कि वे रिसाइकिल पेपर से बने हों। और उन्हें फेकते हुए भी आप उसे यूं ही न फेंकें। हालांकि इसका अर्थ यह नहीं कि आप रूमाल का इस्तेमाल नहीं कर सकते, आखिर इससे आप कीटाणुओं को फैलने से रोक सकते हैं। किसी सार्वजनिक स्थल पर रूमाल का इस्तेमाल बेहतर होता है। इससे आप कीटाणुओं को फैलने से रोक सकते हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थल पर खांसते और छींकते समय भी आप रूमाल से अपना मुंह और नाक ढंक सकते हैं ताकि कीटाणु न फैलें।
तो अब आप बेहतर तरीके से चुन सकते हैं।
Image Source - Getty Images
Read More Articles on Healthy Living Tips in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।