मानव शरीर में हर एक सेल और बॉडी पार्ट का अहम रोल है। जिस तरह नाक सूंघने और सांस लेने में हमारी मदद करती है वैसे ही नेजल हेयर या नाक के बाल, धूलकण को शरीर में जाने से रोकने का काम करते हैं। नेजल हेयर की मदद से एलर्जी और इंफेक्शन से बचाव होता है। कुछ लोगों के नेजल हेयर बढ़कर नोज एरिया से बाहर आने लगते हैं जिसके बाद उन्हें नेजल हेयर को रिमूव करने की जरूरत महसूस होती है पर आपको बता दें कि नेजल हेयर रिमूवल एक रिस्की प्रोसेस है इसलिए आपको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इस लेख में हम नेजल हेयर रिमूव करने का सेफ तरीका जानेंगे।
नेजल हेयर रिमूव करने का सेफ तरीका (Safety Tips to Remove Nose Hair)
कई लोग पर्सनल और ब्यूटी स्टेप्स के चलते नेजल हेयर हटवाते हैं पर इसे हटाने से पहले सेफ तरीका जान लें-
टॉप स्टोरीज़
- अगर आप नेजल हेयर रिमूव करना चाहते हैं तो ट्रिमिंग कर सकते हैं।
- नेजल हेयर रिमूव करने के लिए आप कैंची या नोज ट्रिमर का यूज कर सकते हैं।
- जो हेयर नोस्ट्रिल के आसपास नजर आ रहे हैं उन्हें बाहर की तरफ निकालकर ट्रिम कर लें।
- बालों को त्वचा के नीचे से ट्रिम करें।
- छोटे बालों को निकालने के लिए ट्रिमिंंग मेथड अपनाया है तो नाक को पानी से धोने से बचें।
- आप बालों को ट्रिम करें पर उसे पूरी तरह से निकालने की कोशिश न करें।
- आपको ध्यान रखना है कि नेजल हेयर को रिमूव करने से पहले नाक गीली न हो, इससे इंफेक्शन हो सकता है।
- नोज हेयर को ट्रिम करते समय आपको केवल बाहर नजर आने वाले बालों की छंटाई करनी चाहिए।
- बालों को जड़ से निकालने की कोशिश न करें, इससे जख्म हो सकता हे।
नेजल वैक्सिंंग (Nasal Waxing)
नाक के नाजुक हिस्सों में वैक्सिंग से जख्म हो सकता है। अगर नाक के बाल हटाने के लिए आप वैक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इससे सूजन हो सकती है। तौलिए को गुनगुने पानी में भिगोकर सूजन वाली जगह पर रखें, ताकि दर्द और सूजन से बचाव हो। वैसे तो आपको नेजल हेयर रिमूव करने के लिए वैक्स का यूज कर सकते हैं पर इस हिदायत को नजरअंदाज करने की गलती न करें।
इसे भी पढ़ें- चुटकियों में अनचाहे बाल हटाने वाली हेयर रिमूवल क्रीम के हो सकते हैं आपको ये 3 नुकसान
लेजर हेयर रिमूवल मेथड (Laser Hair Removal)
लेजर ट्रीटमेंट के जरिए भी आप नेजल हेयर से छुटकारा पा सकते हैं। अगर नेजल हेयर रिमूव करवाने के लिए आप लेजर ट्रीटमेंट की मदद ले रहे हैं तो भी एक जरूरी बात पर गौर करें। ये ट्रीटमेंट केवल प्रशिक्षित डॉक्टर या एक्सपर्ट से ही करवाएं। नाक की त्वचा बेहद नाजुक होती है और केवल अनुभवी व्यक्ति ही इसे करे तो बेहतर है।
नेजल हेयर हटाते समय न करें ये गलतियां (Things To Avoid While Removing Nasal Hair)
- नेजल हेयर हटाने के लिए डिपिलिटरी क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल ऐसे करें कि क्रीम नाक के अंदर न जाए। नाक के अंदर जाते ही ये क्रीम रिएक्ट कर सकती है। बाहर नजर आ रहे हेयर को इस क्रीम से हटा सकते हैं।
- नाक के अंदर म्यूकस मेम्ब्रेन (Mucous Membranes) मौजूद होती है। नाक के बाल को हटाने से म्यूकस मेम्ब्रेन को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए प्लकर को नाक के बहुत अंदर डालने से बचें।
- नाक के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल न करें। ये शरीर और स्किन दोनों के लिए हानिकारक है इससे नाक के अंदर के सेल्स डैमेज हो सकते हैं।
नेजल हेयर ज्यादा हैं तो आप ट्रिम कर सकते हैं पर आप बार-बार और जल्दी-जल्दी हेयर रिमूवल प्रोसेस न दोहराएं इससे नाक के अंदर और बाहर की त्वचा में रैशेज या रेडनेस हो सकती है। नेजल हेयर रिमूवल मेथड का यूज ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही करना चाहिए नहीं तो ये नुकसानदायक साबित हो सकता है।