गर्मियों में पसीने से चेहरे पर होने लगी खुजली और जलन! फेस पर लगाएं ये ऑयल और पाएं चेहरे की खुजली से छुटकारा

गर्मियों में अक्सर पसीना आने के कारण चेहरे पर खुजली होने लगती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए आप ये टिप्स अपना सकते हैं।    
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में पसीने से चेहरे पर होने लगी खुजली और जलन! फेस पर लगाएं ये ऑयल और पाएं चेहरे की खुजली से छुटकारा

टी ट्री ऑयल एक एसेंशियल ऑयल है, जो त्वचा के लिए कई प्रकार से बेहद फायदेमद है। टी ट्री ऑयल को पारंपरिक उपचार का एक विकल्प भी माना जाता है, जो हमारी सेहत से जुड़ी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। टी ट्री ऑयल का उपयोग हमारी स्किन से जुड़ी उन स्थितियों और लक्षणों के उपचार के लिए किया जा सकता है जो त्वचा, नाखूनों और बालों को गंभीर रूप से प्रभावित करती हैं। टी ट्री ऑयल का उपयोग शरीर की दुर्गन्ध दूर करने, मच्छरों व दूसरे कीट के काटने से बचने, और माउथवॉश के रूप में भी किया जा सकता है। बात करें इसके ज्यादातर फायदों की तो टी ट्री ऑयल त्वचा की कुछ स्थितियों का इलाज कर सकता है या आपकी त्वचा की समग्र उपस्थिति में सुधार कर सकता है। टी ट्री ऑयल त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं के लिए एक असरदार और हेल्दी विकल्प है, जो आपकी स्किन को हेल्दी बनाने के साथ-साथ निखार लाने में भी मदद करता है। गर्मियों में अगर आपके चेहरे पर बेहद पसीना आता है, जिसके कारण चेहरे पर खुजली और जलन होने लगती है तो आप इस तेल का इस्तेमाल कर इस समस्या से राहत पा सकते हैं फिर चाहे आपकी स्किन कैसी भी क्यों न हो। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप चेहरे पर पसीने से होने वाली खुजली से छुटकारा पा सकते हैं।       

TEA     

ड्राई स्किन और एक्जिमा से परेशान लोगों के लिए:

  • खुजली और जलन को कम कर ड्राई स्किन को शांत करने में मदद करता है।
  • जिंक ऑक्साइड और क्लोबेटासोन ब्यूटिरेट से अधिक प्रभावी होता है टी ट्री टी ट्री ऑयल। 

कैसे इस्तेमाल करे:

इस कार्बनिक टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें अपने  मॉइस्चराइज़र या साधारण तेल में मिलाएं और चेहरे या फिर शरीर के किसी भी अंग, जहां स्किन ड्राई हो और खुजली व जलन हो रही हो वहां पर लगा लें। रोजाना नहाने के बाद कम से कम एक बार ऐसा करें। ऐसा करने से आपकी स्किन जल्द ही हेल्दी हो जाएगी और खुजली व जलन से भी छुटकारा मिलेगा।  

इसे भी पढ़ेंः DIY ब्यूटी टिप्स के चक्कर में घर पर झुलसा न लें अपनी स्किन, इन 5 प्राकृतिक चीजों को सीधे फेस पर लगाने से बचें

ऑयली स्किन के लिए टी ट्री ऑयल

  • एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है टी ट्री ऑयल

कैसे इस्तेमाल करे:

अपने टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें अपने टोनर, मॉइस्चराइज़र या सनस्क्रीन में मिलाएं। आप फेस मास्क बनाने के लिए बेंटोनाइट क्ले में दो बूंद टी ट्री ऑयल भी मिला सकते हैं। आप टी ट्री ऑयल के साथ टोनर भी बना सकते हैं। टी ट्री ऑयल से बने ये सभी उत्पाद आपके फेस को निखार देने के साथ-साथ पसीने से होने वाली जलन को शांत करेंगे और आपको बार-बार चेहरे पर पसीने वाली खुजली भी नहीं होगी।  

oil

त्वचा पर खुजली यानी इची स्किन       

  • टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण खुजली वाली त्वचा की परेशानी से छुटकारा दिलाते हैं, त्वचा को शांत करते हैं और संक्रमण को ठीक करने में मदद करते हैं।

कैसे इस्तेमाल करे:

शुद्ध टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मॉइस्चराइजर या अपने घर में मौजूद साधारण तेल में मिलाएं और इसे रोजाना दो से तीन बार अपनी त्वचा पर लगाएं। ऐसा करने से त्वचा पर होने वाली खुजली से छुटकारा मिलता है।  

इसे भी पढ़ेंः कील-मुंहासों को ठीक करने में कारगार है टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल, जानें इसके 4 प्रमुख फायदे

सूजन के लिए टी ट्री ऑयल   

  • टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दर्द और जलन को शांत करने और उससे राहत दिलाने में मदद करते हैं। टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल त्वचा पर लालपन और सूजन को कम करने में भी किया जाता है। 

कैसे इस्तेमाल करे:

अपने साधारण तेल या मॉइस्चराइजर में टी ट्री ऑयल की 1 बूंद डालें और इसे प्रभावित हिस्से पर प्रति दिन दो से तीन बार लगाएं। टी ट्री ऑयल त्वचा की संवेदनशीलता के कारण होने वाली सूजन को कम करता है। हालांकि इस बात को ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी है कि आप टी ट्री ऑयल को त्वचा पर लगाने से पहले तेल में इसे मिलाकर पतला कर लें।   

संक्रमण, कटे और घाव भरने में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल 

  • टी ट्री ऑयल में मौजूद जीवाणुरोधी यानी की एंटी-बैक्टीरियल गुण घाव और संक्रमण को ठीक करने में मदद करते हैं।

कैसे इस्तेमाल करे:

घाव सुखाने वाले मरहम या क्रीम में टी ट्री ऑयल की 1 बूंद डालें और दिन में चार से 5 बार तक इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। ऐसा करने से संक्रमण, कटे और घाव भरने में मदद मिलेगी।

Read More Articles On Skin Care in Hindi

Read Next

Lockdown: त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल कर रहें हैं ये 5 चीजें? तो इन बातों का रखें खास ख्याल

Disclaimer