ज्यादा वजन होने के कारण कई बार महिलाएं सर्जरी का सहारा लेती हैं। मोटापा कम करने के लिए बैरिएट्रिक, लाइपोसक्शन आदि काफी पॉपुलर सर्जरी हैं। इस तरह की सर्जरी के बाद आमतौर पर आपकी जिंदगी सामान्य हो जाती है। मगर एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप मोटापा कम करने वाली सर्जरी के बाद प्रेग्नेंट होने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। हाल में जैसे-जैसे महिलाओं में बैरिएट्रिक सर्जरी बढ़ रही है, प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली तमाम समस्याएं सामने आ रही हैं। आइए आपको बताते हैं क्या हैं वे समस्याएं।
सर्जरी के बाद प्रेग्नेंसी के लिए रुकें
यदि आपने बैरिएट्रिक सर्जरी करायी है तो प्रेग्नेंट होने के लिए कुछ समय तक रुकिए। यदि हो सके तो 12 से 24 महीनों तक गर्भधारण करने के बारे में बिलकुल न सोचें। सर्जरी के बाद आपके पेट और गर्भ को सामान्य होने में थोड़ा समय लगता है। ऐसे में अगर आप प्रेग्नेंट नहीं होती हैं, तो शरीर में स्थिरता आ जाएगी और थोड़े समय बाद आप सुरक्षित तरीके से गर्भधारण कर पाएंगी । अगर आप उस अवधि से पहले गर्भवती होना चाहती हैं, तो अपने चिकित्सक से इस बारे में जरूर बात कर लें।
इसे भी पढ़ें:- 30 की उम्र से पहले मां बनना क्यों है सही फैसला, जानें कारण
सर्जरी से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें
मोटापा कम करने की किसी भी सर्जरी से पहले आप अपने डॉक्टर से यह बात जरूर पूछें कि इस सर्जरी का आपके भविष्य पर, प्रेग्नेंसी पर या होने वाले शिशु पर क्या प्रभाव पड़ेगा और कितने समय बाद आपका शरीर प्रेग्नेंसी के लिए तैयार होगा। इसके साथ ही सर्जरी के बाद लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहें और प्रेग्नेंसी के दौरान कोई समस्या हो, तो सर्जरी करने वाले डॉक्टर से भी सलाह लें।
गायनेकोलॉजिस्ट से जांच करवाएं
बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद गर्भधारण से पहले महिला रोग विशेषज्ञ से इस बारे में सलाह ज़रूर लें। चिकित्सकीय सलाह आपको यह जानने में मदद करेगी कि आपको कब गर्भधारण करना चाहिए और क्या सावधानी बरतनी चाहिए। चिकित्सक आपकी जांच के द्वारा यह बता सकते हैं कि आपका शरीर प्रेग्नेंट होने के लिए फिट है या नहीं। किसी भी स्थिति में 6 महीने से पहले प्रेग्नेंसी के बारे में न सोचें।
इसे भी पढ़ें:- शिशु को अनुवांशिक बीमारियों से बचाना है, तो प्रेग्नेंसी के दौरान करवाएं जेनेटिक टेस्ट
पोषक तत्वों की हो सकती है कमी
गर्भावस्था में आपके शरीर को विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों की सामान्य से ज्यादा जरूरत होती है। बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद शरीर की कुछ क्रियाओं को एकदम सामान्य होने में थोड़ा समय लग सकता है। ऐसे में आपके शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जिसका असर आपके शिशु पर पड़ सकता है। इसलिए थोड़ा इंतजार बेहतर है।
सर्जरी के बाद पेट दर्द को नजरअंदाज न करें
हालांकि गर्भवति महिलाओं को अकसर पेटदर्द की शिकायत रहती है। लेकिन कुछ अलग प्रकार का दर्द या तेज़ दर्द होने पर तुरंत अपने चिकित्सक की सलाह लें, जो आपको गर्भ संबधी पीड़ा और बैरिएट्रिक सर्जरी से संबधित पीड़ा के फर्क को समझायेंगे। प्रसूति विशेषज्ञ को अपनी बैरिएटिक सर्जरी के बारे में अवगत कराएं, और अपनी गर्भावस्था के दौरान अपने बैरिएटिक सर्जन के संपर्क में रहें यह निश्चित करने के लिए कि आपको और आपके पेट में पल रहे बच्चे को सही पोषण मिल रहा है कि नहीं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Pregnancy In Hindi