Things To Check Before Buying Cosmetics: हर महिला ने कभी न कभी मेकअप प्रोडक्ट्स को जरूर खरीदा होगा। अधिकतक लोग मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले उसकी खूशबू या उसका शेड देखकर ही उसे आसानी से खरीद लेते है। लेकिन क्या आपने मेकअप प्रोडक्ट्स के पीछ लिखी हुई इनग्रेडिएंट्स के बारे में पढ़ा है। अधिकतर मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदते समय हम जिस पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट हो या फिर ऑनलाइन में जिस ब्रैंड पर सेल चल रही हो उसे ही खरीदते हैं। लिप्सिटिक, बॉडी लोशन, परफ्यूम और मेकअप प्रोडक्ट्स हमारी रोजमर्रा की जिदंगी का हिस्सा है। यह प्रोडक्ट्स कई तरीको से हमारी शरीर में जाते हैं, जैसे खूशबू के माध्यम से,स्किन पर अब्जॉर्व होकर या फिर ओरली। बहुत सारी स्टीडज में ये बात साबित हुई है कि इन मेकअप प्रोडक्ट्स को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से किडनी, लिवर, फर्टिलिटी और एंडोक्राइन सिस्टम सीधे तौर पर प्रभावित होता हैं। मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदते समय कई तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे सेहत को कम से कम नुकसान हो। आइए जानते हैं मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें।
पैराबेन फ्री प्रोडक्ट्स
प्रोडक्ट्स खरीदते समय इस बात को विशेष तौर पर ख्याल रखें कि प्रोडक्ट पैराबेन फ्री हो। ध्यान रखें कि प्रोडक्ट्स में ब्यूटाइल पैराबेन एडिल पैराबेन जैसे तत्व भी न हो। पैराबेन प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ को बढ़ाते हैं। यह अधिकतर बॉडी लोशन, लिप्सिटिक, टूथपेस्ट और परफ्यूम में पाया जाता हैं। पैराबेन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से हार्मोन असंतुलन होने के साथ फर्टिलिटी पर भी असर पड़ता है। कई स्टीड में यह भी बताया गया हैं कि इस तरह के प्रोडक्ट्स का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से ब्रैस्ट कैंसर का खतरा भी बढ़ता है। पैराबेन जिन प्रोडक्टस में होता है, इसकी वजह से थॉयराइड लेवल भी बढ़ सकता है।
टॉप स्टोरीज़
फैलेट फ्री प्रोडक्टस
फैलेट कई प्रकार के केमिकल होते है, जो प्लास्टिक को लंबे समय तक चलने के लिए मिलाया जाता है। स्टडीज से ये बात सामने आई है कि ये आसानी से ओवरी तक पहुंच जाता है, जो उसको नुकसान पहुंचाता है। यह केमिलक ओवरी तक स्किन के जरिए पहुंचता है, जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- त्वचा में निखार लाने के लिए रोज सिर्फ 5 मिनट करें फेशियल मसाज, बढ़ने लगेगी चमक
ट्राईक्लोसन फ्री प्रोडक्ट्स
ट्राईक्लोसन साबुन, बॉडी वॉश और कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह शरीर में हार्मोन असंतुलन को बढ़ाता है। यूएसएफडीए स्टडी के मुताबिक इन प्रोडकट्स का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से थायराइड हार्मोन का स्तर बढ़ सकता है।
तेज खूशबू वाले प्रोडक्ट्स
तेज खूशबू वाली प्रोडक्ट्स शरीर के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। परफ्यूम कई तरह के केमिकल को मिलाकर बनाया जाता है। ऐसे में तेज खूशबू वाली परफ्यूम से बचें। इसकी वजह से हार्मोन असंतुलन होता है और कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ता है।
मेकअप प्रोडक्ट कैसे खरीदें
मेकअप प्रोडक्ट खरीदते समय ध्यान रखें कि ऐसे प्रोजक्ट का चुनाव करें। जिसमें कम से कम इनग्रेडिएंट्स हो। ऐसा करने से आप ज्यादा केमिकल के संपर्क में आने से बच पाएंगे।
डॉक्टरों का भी मानना हैं कि कोई भी प्रोडक्टस का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बचें। ऐसा करने से आप कई तरह की बीमारियों से बच पाएंगे।
मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले इन बातों को अवश्य चेक करें। हालांकि, आप एक्सपर्ट की मदद भी लें सकते हैं।