Relationship Tips: अपने रिलेशन को रखना है बेहतर, तो न लाएं ऐसी भावनाएं

अगर आप भी अपने रिलेशनशिप को बेहतर तरीके से रखना चाहते हैं तो आप गलती से भी इस तरह की भावना न लेकर आएं, इससे आपका रिश्ता नाजुक हो सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Relationship Tips: अपने रिलेशन को रखना है बेहतर, तो न लाएं ऐसी भावनाएं

रिलेशनशिप में आना बहुत ही आसान होता है। लेकिन रिलेशनशिप को निभाना बहुत ही मुश्किल होता है। अक्सर ऐसा आप सभी ने देखा होगा कि कई लोगों के रिलेशनशिप बीच में ही किसी न किसी कारण खत्म हो जाते हैं। रिलेशनशिप में मजबूती रखना पार्टनर्स के लिए बहुत ही बड़ी बात होती है। 

सभी लोग कुछ न कुछ अलग सोचते हैं, हम सब से गलतियां हो सकती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है की हालात ऐसे होते है कि पार्टनर्स एक दूसरे को समझने में गलती कर बैठते हैं जिसकी वजह से उनके रिश्तों में दरार आ जाती है। वैसे तो रिश्तों में झगड़े होते हीं हैं, कई बार पार्टनर्स आपस में उसे सुलझा लेते हैं तो कई बार छोटे झगड़ों की वजह से ही रिश्तें खराब होने लगते हैं। 

relationship हमें अपने रिलेशनशिप में नकारात्मक भावना को भी जगह देनी चाहिए। नकारात्मक भावनाओं को समझना रिलेशनशिप में बहुत जरूरी है, इससे हमारे रिलेशनशिप में आगे के लिए मजबूती भी आती है। कई बार ऐसा होता है की हम नकारात्मक चीजों के बारे में या तो सोचते नहीं है या फिर हम उन पर ध्यान देने से बचते हैं। जिसकी वजह से बाद में वो हमारे लिए एक मुसीबत बनकर सामने आती है। हम आपको उन ही नकारात्मक भावनाओं के बारे में बताएंगे जो आपके रिलेशनशिप पर आगे सीधा असर डाल सकती है। 

जलन(Jealousy)

सभी रिलेशनशिप में अक्सर ऐसा मिलता है की पार्टनर्स आपस में सिर्फ इसलिए उनकी चीजों से जलन करते हैं क्योंकि वो किसी और के लिए ज्यादा गंभीर होते हैं या फिर दूसरों के ज्यादा नजदीक होते हैं। इन बातों को लेकर अक्सर पार्टनर्स के बीच में झगड़े होते हैं। 

जरूरी नहीं की सिर्फ जलन इसलिए हो क्योंकि वो किसी के नजदीक हो, कई बार एक दूसरे की कामयाबी को लेकर भी पार्टनर्स के मन में जलन जैसी भावना पैदा हो जाती है। अगर आपके दिमाग में इस तरह की भावना पैदा होती है तो आप उसे खत्म करने की कोशिश करें, नहीं तो इससे आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है। 

असुरक्षित(insecurity) 

रिलेशनशिप में पार्टनर्स एक दूसरे को लेकर असुरक्षित सा महसूस करते हैं। लेकिन कई बार ये भावना आपके दिमाग में बस जाती है। अगर आप अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा असुरक्षित महसूस करेंगे तो ये आगे चलकर ये आपके लिए इससे दिक्कत भी हो सकती है। 

relationship

इसे भी पढ़ें: पार्टनर के बीच आई दरार और टूटते रिश्‍ते को जोड़ सकती हैं ये 4 बातें, जानिए इन्‍हें

स्वत्वात्मकता(Possessiveness)

कई लोगों की आदत होती है की वो रिलेशनशिप में अपने आप को हावी रहने की कोशिश करते हैं। लेकिन शायद वो लोग भूल जाते हैं की ये उनकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है। इससे आपका रिलेशन हमेशा के लिए खत्म भी हो सकता है। हां, हम सब पार्टनर्स को लेकर थोड़े से स्वत्वात्मकता जरूर होते हैं लेकिन जब ये हद से ज्यादा हो जाएं तो ये हमारे रिश्तों की मजबूती को खत्म करने का भी काम कर सकता है। इसलिए कोशिश करें की किसी भी चीज के लिए आप थोड़ा आराम से सोचकर चीजें करें जो आपके रिलेशनशिप के लिए बेहतर हो। 

गुस्सा(Anger) 

कई लोगों का गुस्सा सबके लिए एक जैसा ही होता है। कई बार ये रिलेशनशिप में पार्टनर्स के बीच में भी देखने को मिलता है। आप अपने पार्टनर पर गुस्सा कर सकते हैं लेकिन गुस्सा इतना रखें जो आपके पार्टनर पर ज्यादा न हों। यानी की आप अपने गुस्से पर थोड़ा कंट्रोल जरूर करें नहीं तो ये एक समय पर आपके रिलेशनशिप के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: ये 7 टिप्स आपके लिए और बढ़ा देंगे आपकी गर्लफ्रेंड का प्यार, जानें उनका दिल जीतने का आसान तरीका

निराशा(Frustration)

रोजाना के काम या फिर किसी परेशानी को लेकर हम अक्सर निराश हो जाते हैं। ऐसे में हम अपना गुस्सा कहीं और निकाल देते हैं। कोशिश करें की आप अपनी फर्सट्रेशन को अपने पार्टनर या फिर अपने रिलेशन पर न निकालें। ये आपके लिए या आपके पार्टनर के लिए गलत हो सकता है। आपके रिलेशनशिप के साथ-साथ ये आपके दिमाग पर भी असर डालता है। इसलिए आप अपनी निराशा को दबाने की कोशिश करें। ये आपके लिए और आपके रिलेशनशिप के लिए बेहतर होगा। 

Read More Articles On Relationship Tips In Hindi

Read Next

Relationship tips: रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए खुद में करें ये 5 छोटे बदलाव, प्यार में बना रहेगा रोमांच

Disclaimer