वैज्ञानिकों का दावा, इन 7 तरीकों से कम किया जा सकता है हार्ट अटैक का खतरा

दिल के दौरे के दौरान, रक्त की आपूर्ति जो आम तौर पर ऑक्सीजन के साथ दिल का पोषण करती है, कट जाती है और हृदय की मांसपेशी की मृत्‍यु होने लगती है। दिल के दौरे, जिन्हें मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन भी कहा जाता है। कुछ लोग जिन्हें दिल का दौरा पड़ता है उनकी छाती में दर्द, ऊपरी शरीर का दर्द, पसीना आना, जी मिचलाना, थकान, साँस लेने में कठिनाई के संकेत पहले ही दिखाई देते हैं। दिल का दौरा एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
वैज्ञानिकों का दावा, इन 7 तरीकों से कम किया जा सकता है हार्ट अटैक का खतरा

दिल के दौरे के दौरान, रक्त की आपूर्ति जो आम तौर पर ऑक्सीजन के साथ दिल का पोषण करती है, कट जाती है और हृदय की मांसपेशी की मृत्‍यु होने लगती है। दिल के दौरे, जिन्हें मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन भी कहा जाता है। कुछ लोग जिन्हें दिल का दौरा पड़ता है उनकी छाती में दर्द, ऊपरी शरीर का दर्द, पसीना आना, जी मिचलाना, थकान, साँस लेने में कठिनाई के संकेत पहले ही दिखाई देते हैं। दिल का दौरा एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है। 

दिल की बीमारियां लोगों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह हमारी जीवनशैली है, जिनके बारे में यहां हम आपको विस्‍तार से बता रहे हैं। हालांकि जीवनशैली में परिवर्तन जैसे धूम्रपान छोड़ना, शराब से परहेज, फल और सब्जियों का अधिक सेवन, वजन कम करना और ब्‍लड प्रेशर और ब्‍लड शुगर को नियंत्रित करना आदि दिल के रोगों और स्‍ट्रोक को रोका जा सकता है। लेकिन बहुत कम लोग स्‍ट्रोक को रोकने के इन सरल तरीकों के बारे में जानते हैं। 

 

गुस्‍सा करने से बचें 

जर्नल हाइपरटेंशन में प्रकाशित एक अध्‍ययन के अनुसार, क्रोध और आक्रामकता आपको स्‍ट्रोक के उच्‍च जोखिम में डाल सकती है। साथ ही इससे ब्‍लड प्रेशर बढ़ जाता है और आपके समग्र स्‍वास्‍थ्‍य पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए अपने मन को शांत करने के लिए आप डीप और रिलैक्सेशन तकनीक का अभ्‍यास करें। 

नींद है जरूरी 

हार्वर्ड के वैज्ञानिकों अनुसार, सात घंटे से कम की अपर्याप्‍त नींद स्‍ट्रोक के जोखिम को 63 प्रतिशत तक बढ़ा देती है। इसके अलावा नींद की समस्‍याये जैसे खर्राटे भी हृदय रोग और डायटबिटीज से अलग स्‍ट्रोक के खतरे को बढ़ा देती है। इसलिए पर्याप्‍त नींद सोने की कोशिश करें। 

नियमित वॉक जरूरी 

ह‍र किसी का जीवन व्‍यस्‍त है, लेकिन उसे खुद के लिए समय निकालना पड़ता है। रोजाना 20 मिनट वॉक करने से आपको स्‍ट्रोक को रोकने में मदद मिलती है। 40,00 महिलाओं पर किये गये एक बड़ अध्‍ययन के अनुसार, सप्‍ताह में कुल 2 घंटे वॉक करने आप स्‍ट्रोक के खतरे को लगभग 30 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं। अतिरिक्‍त लाभ पाने के लिए आप ब्रिस्क वॉकिंग कर सकते हैं। यह स्‍ट्रोक की संभावना को लगभग 40 प्रतिशत तक कम कर सकता है।    

माइग्रेन से पाएं छुटकारा 

एक अलग तरह का सिरदर्द, जिसमें तेज रोशनी और धब्‍बे दिखाई देते है। जी हां माइग्रेन भी स्‍ट्रोक के जोखिम को बढ़ा देता है। हालांकि इस बारे में स्‍पष्‍ट संकेत नहीं कि माइग्रेन के उपचार से स्‍ट्रोक को दूर किया जा सकता है, लेकिन कई विशेषज्ञों को मानना है कि यह एक अच्‍छा निवारक उपाय है। इसलिए अगर आपको बारबार माइग्रेन की समस्‍या हो रही है तो चिकित्सक से सलाह लें। साथ ही माइग्रेन से बचने के लिए आप तनाव प्रबंधन, मेडिटेशन और योग को अपनाये। 

डिप्रेशन से रहें दूर 

80,000 महिलाओं पर हुए एक अध्‍ययन के अनुसार, डिप्रेस लोगों में स्‍ट्रोक से पीड़ि‍त होने की आंशका लगभग 29 प्रतिशत बढ़ जाती है। डिप्रेशन से अन्‍य बुरी आदतों जैसे स्‍मोकिंग, अनहेल्‍दी डाइट, कम फिजीकल एक्टिविटी और अनियंत्रित स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं जैसे हाई ब्‍लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्‍या भी होने लगती है। यह सभी स्‍ट्रोक के खतरे को बढ़ा देती है। भावनाएं जैसे लगातार उदासी, निराशा, चिंता, चिड़चिड़ापन, थकान, अपनी मनपंसद चीजों में रूचि कम होना, नींद की समस्‍या आदि की ओर ध्‍यान देने की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: टेककार्डिया रोग के संकेत है ह्रदय की धीमी गति, जानें कारण और बचाव

हार्ट बीट को नजरअंदाज न करें

बढ़ती धड़कन, सांस की तकलीफ, चेस्‍ट में पेन, माइग्रेन जैसे लक्षण असामान्‍य दिल की धड़कन की ओर इशारा करते है। और असामान्‍य दिल की धड़कन स्‍ट्रोक के खतरे को पांच गुना बढ़ा देती है। इसलिए दिल की धड़कन को सामान्‍य रखने की कोशिश करें। अगर धड़कने की समस्या किसी प्रकार की चिंता परेशानी, ज्यादा भागदौड़, ज्यादा जल्दबाजी या फिर किसी तरह के तनाव की वजह से होती है तो बेहतर यही होगा कि जीवन को जहां तक हो सके और जितना भी हो सके, शांत ढंग से जीने से कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें: हार्ट रेट कम होना इन 5 गंभीर समस्‍याओं के हैं संकेत, जानें क्‍या है धड़कन की सामान्‍य स्थिति

जैतून तेल का इस्‍तेमाल

रिसर्च से पता चला है कि जैतून का तेल न केवल दिल को दौरे को रोकता है बल्कि यह स्‍ट्रोक को भी रोकता है। 7,600 से अधिक 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के फ्रेंच वयस्‍कों पर किए गये ओब्ज़र्वेशनल अध्‍ययन के अनुसार, जिन लोगों ने नियमित रूप से जैतून के तेल का उपयोग किया उनमें स्‍ट्रोक का खतरा लगभग 40 प्रतिशत कम पाया गया। इसलिए स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपने आहार में जैतून के तेल का उपयोग करें। 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Heart Health In Hindi

Read Next

हार्ट रेट कम होना इन 5 गंभीर समस्‍याओं के हैं संकेत, जानें क्‍या है धड़कन की सामान्‍य स्थिति

Disclaimer