गर्मियों में आपके बच्चे की त्वचा भी हो रही है खराब? जानें क्या है इसका कारण और बचाव

बहुत कोमल होती है आपके बच्‍चे की त्‍वचा। उस नाजुक त्‍वचा को चाहिए आपकी खास देखभाल। बच्‍चों की संवदेनशील त्‍वचा जल्‍दी ही किसी चीज से प्रभावित हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में आपके बच्चे की त्वचा भी हो रही है खराब? जानें क्या है इसका कारण और बचाव


अक्सर बच्चों की त्वचा काफी नाजुक होती है, जिसकी ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में कई बार किसी न किसी कारण बच्चों की त्वचा खराब होने लगती है या फिर किसी कारण एलर्जी का शिकार हो जाते हैं। ऐसी कई त्वचा संबंधित समस्याएं है जो आपके बच्चे की त्वचा को अपना शिकार बना लेती है। बच्चों के शरीर पर धब्बा, लाल चकत्ते, लाल निशान या मैल का पता लगाना काफी आम है। लेकिन क्या आप जानते हैं ये किन कारणों से होता है। ज्यादातर पैरेंट्स को इस बारे में जानकारी नहीं होती कि उनका बच्चा त्वचा संबंधित समस्या में कैसे शिकार हो गया। जबकि इसके पीछे कई कारण होते हैं। आइए इस लेख के जरिए बच्चों की त्वचा संबंधित समस्याओं के कारण (Causes Of Skin Disorder In Children) जानते हैं और इसके क्या लक्षण होते हैं। 

दाद

दाद यानी रिंगवर्म का कीड़े या मच्छर से कोई लेना-देना नहीं है। दाद का कारण एक आम फंगस है जो त्वचा को संक्रमित करता है और संक्रमित हिस्से पर एक पपड़ीदार और ऊबड़ लाल पैच का कारण बनता है। यह बहुत ज्यादा संक्रामक होता है और दाद के संपर्क में आने या संक्रमित हिस्से के संपर्क में आने वाले कपड़ों को साझा करके भी फैल सकता है। इससे जल्द राहत पाने के लिए आपको एंटिफंगल क्रीम त्वचा पर लगानी चाहिए। 

चिकनपॉक्स

अक्सर आपने छोटे बच्चों में चिकनपॉक्स की समस्या देखी होगी, जिसे छोटी माता के नाम से भी कई लोग जानते हैं। ये बच्चों में एक बेहद आम संक्रमण है, लेकिन आज हम इसे सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रमों के कारण बहुत कम देखते हैं। वैरिकाला एक संक्रमण वायरस जो चिकनपॉक्स का कारण बनता है, आमतौर पर ये बुखार के रूप में शुरू होता है, और फिर ठंड के लक्षण और दाने विकसित होते हैं। इसकी स्थिति में होने वाले दाने खुजली है और आम तौर पर फफोले, धब्बे, और पपड़ीदार पपड़ी के मिश्रण के रूप में प्रकट होता है। यह कम से कम एक हफ्ते या 10 दिन तक रहते हैं फिर कम होने लगते हैं। 

इसे भी पढ़ें: गर्मी और उमस से शिशु की नाजुक त्वचा हो सकती है खराब, अपनाएं ये बेबी स्किन केयर टिप्स

मस्सा

मस्सा भी जन्म से लेकर उम्रभर तक एक आम समस्या की तरह ही है। मस्सा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति और शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है। आमतौर पर मस्सा हाथों पर दिखाई देते हैं, लेकिन वे शरीर में किसी भी जगह हो सकते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप कई घरेलू तरीके भी अपना सकते हैं जो आपके मस्सों को दूर करने में सहायक होते हैं। 

इसे भी पढ़ें: इन 3 उबटन की मदद से हटाएं नवजात बच्‍चे के शरीर से बाल, न होगा बच्‍चे को दर्द और न होगा एलर्जी का खतरा

हीट रैश 

बच्चे हमेशा से खेलने की जिद में रहते हैं ऐसे में कई बार बच्चों को हीट रैश का शिकार होना पड़ता है। ये पसीने की ग्रंथियों में गर्मी की लाली होती है, जिसके कारण सिर और गर्दन पर लाल दाने निकलते हैं। इसके फटने को रोकने के लिए आप अपने बच्चे को तैयार रखें। ये रैश आपको ज्यादातर गर्मी और बारिश के मौसम में देखने को मिल सकते हैं।

चर्मरोग

चर्मरोग होने के पीछे कई मुख्य कारण हो सकते हैं, ये किसी एक बच्चे से दूसरे बच्चे में भी फैल सकते हैं। ये खराब खाद्य पदार्थों, लोशन, रसायनों या पौधों के कारण हो सकता है। ये रोग करीब एक से दो हफ्ते तक रह सकते हैं। 

Read more articles on Childrens-Health in Hindi

Read Next

बेबी टॉयज़ को सिर्फ़ खिलौना न समझें, इनसे जुड़ी है बच्चों की फिज़िकल और मैंटल ग्रोथ

Disclaimer