हाथ, पैर और तलवों में जलन और चुनचुनाहट का कारण हो सकता है पैरेस्थीसिया

हम सभी को कभी न कभी हाथ, पैर और तलवों में जलन, चुनचुनाहट या चींटी काटने जैसा महसूस होता है। आमतौर पर लोग इसे बड़ी समस्या नहीं मानते हैं क्योंकि ये जल्द ही ठीक हो जाता है।

Anurag Anubhav
Written by: Anurag AnubhavUpdated at: Aug 29, 2018 12:57 IST
हाथ, पैर और तलवों में जलन और चुनचुनाहट का कारण हो सकता है पैरेस्थीसिया

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

हम सभी को कभी न कभी हाथ, पैर और तलवों में जलन, चुनचुनाहट या चींटी काटने जैसा महसूस होता है। आमतौर पर लोग इसे बड़ी समस्या नहीं मानते हैं क्योंकि ये जल्द ही ठीक हो जाता है। मगर कई बार अगर आपको हाथ, पैर, पीठ या शरीर के अन्य अंगों में जलन और चुनचुनाहट की परेशानी हो, तो ये पैरेस्थीसिया हो सकता है। कई लोगों के पैर या हाथ सुन्न हो जाते हैं, तो इसी को हाथ या पैर का 'सोना' कहते हैं। किसी खास नस पर ज्यादा देर तक दबाव बने रहने से ऐसी ये सभी समस्याएं हो जाती हैं। इसीलिए जब आप अंगों को थोड़ा हिलाते-डुलाते हैं, तो थोड़ी देर में चुनचुनाहट, झुनझुनी या जलन ठीक हो जाती है। लेकिन कई बार पैरेस्थीसिया गंभीर हो जाता है, तब आपको इलाज की जरूरत पड़ती है।

इसे भी पढ़ें:- लिवर से जुड़ी हैं ये 3 बीमारियां, जानें कारण और बचाव

क्या हैं पैरेस्थीसिया के लक्षण

पैरेस्थीसिया आपके हाथ, पैर, बाजू और तलवों को प्रभावित कर सकता है। क्रॉनिक पैरेस्थीसिया होने पर आपको निम्न लक्षण महसूस हो सकते हैं।

  • अंगों का सुन्न होना
  • अंगों का अचानक कमजोर होना
  • अंगों में झुनझुनी होना
  • अंगों में जलन होना
  • अंगों का ठंडा होना

इसके अलावा क्रॉनिक पैरेस्थीसिया में कई बार अंगों में भयानक दर्द भी हो सकता है। पैरेस्थीसिया के कारण कई बार आपको चलने और उठने-बैठने में भी परेशानी होने लगती है। अगर आपको पैरेस्थीसिया के ये लक्षण महसूस होते हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

क्या है पैरेस्थीसिया का कारण

पैरेस्थीसिया कई बार बहुत सामान्य कारणों से हो सकता है। आमतौर पर पैरेस्थीसिया का कारण किसी खास नस पर ज्यादा देर तक दबाव के कारण ब्लड सर्कुलेशन में गड़बड़ी होती है। अगर आप हाथ दबाकर सो जाते हैं या कुर्सी पर देर तक बैठे रहते हैं, तो ऐसी समस्या हो सकती है। क्रॉनिक पैरेस्थीसिया कई बार नसों के डैमेज हो जाने के कारण भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:- क्यों होता है अचानक पेट में दर्द? जानें वैज्ञानिक कारण और इलाज

क्यों सो जाते हैं हमारे अंग

कुछ लोगों का मानना है कि पैरेस्थीसिया में पैरों के सोने से उसमें भारी, सुस्‍त, झुनझुनाहट और अजीब सी पिन या सुई चुभने जैसा महसूस होता है- ऐसा पैरों में पर्याप्‍त रूप से ब्‍लड के न पहुंचने के कारण होता है। पर्याप्त रक्त प्रवाह न होने के कारण अंगों की संवेदना थोड़े समय के लिए खो जाती है और अंग हमें सोते हुए महसूस होते हैं। वास्‍तव में, आपके पैर तंत्रिकाओं (नर्वस) के कारण सोते हैं। नर्वस आपके शरीर में चलने वाले छोटे तारों की तरह होते है। नर्वस आगे ओर पीछे आपके ब्रेन और शरीर के कई हिस्‍सों के बीच संदेश ले जाने का काम करता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Other Diseases In Hindi

Disclaimer