
Split End Treatment With Olive Oil: क्या आप भी दो मुंहे बालों से परेशान हैं? दो मुंहे बाल की समस्या, बाल के अंतिम छोर पर दिखाई देती है। यह समस्या होने पर एक बाल के दो छोर बन जाते हैं। बालों के ज्यादा ड्राई रहने, धूप में ज्यादा देर रहने, बाल न सुलझाना, हीटिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल करना आदि कारणों के चलते दो मुंहे बालों की समस्या बढ़ जाती है। दो मुंहे बालों के कारण बालों की ग्रोथ रुक जाती है। दो मुंहे बालों से बाल नीचे की तरफ से डैमेज होने लगते हैं। दो मुंहे बालों का इलाज ढूंढ रहे हैं, तो जैतून तेल या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों पर ऑलिव ऑयल एक नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। ऑलिव ऑयल की मदद से बालों में अतिरिक्त सीबम नहीं बनता और बालों की ग्रोथ होती है। आगे लेख में जानेंगे ऑलिव ऑयल से दो मुंहे बालों का इलाज कैसे कर सकते हैं।
बालों के लिए क्यों फायदेमंद है ऑलिव ऑयल?- Olive Oil Benefits For Hair
ऑलिव ऑयल में मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड होता है। इस फैटी एसिड की मदद से बालों को पोषण मिलता है और खोई चमक लौट आती है। इसमें टेरापेन, ओलिक एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। दो मुंहे बाल, डैंड्रफ, ड्राई हेयर्स, कमजोर बाल, बालों का झड़ना आदि समस्याओं को दूर करने के लिए जैतून का तेल फायदेमंद माना जाता है। ऑलिव ऑयल में विटामिन-ई पाया जाता है, इससे बालों में कैरेटिन लॉक रहता है।
बालों पर ऑलिव ऑयल कैसे लगाएं?- How To Apply Olive Oil on Hair
- ऑलिव ऑयल को बालों पर लगाने से एक प्रोटेक्टिव लेयर बनती है।
- डैमेज हेयर्स की समस्या से बचाव में यह तेल आपकी मदद कर सकता है।
- ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करने के लिए तेल को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह से लगा लें।
- रातभर के लिए इस मिश्रण को बालों पर लगाकर छोड़ दें।
- सुबह शैंपू कर लें। ऑलिव ऑयल को हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑलिव ऑयल और एलोवेरा जेल- Olive Oil and Aloe Vera
- दोनों सामग्रियों को मिला लें।
- फिर स्कैल्प और बालों पर यह मिश्रण लगा लें।
- 1 घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें।
- हफ्ते में 1 से 2 बार इसका प्रयोग कर सकते हैं।
- ऑलिव ऑयल और एलोवेरा जेल की मदद से बाल झड़ने की समस्या दूर होती है, रूसी का इलाज होता है और बालों की ग्रोथ होती है।
ऑलिव ऑयल और दही- Olive Oil and Curd
- ऑलिव ऑयल और दही की मदद से बालों की कंडीशनिंग में मदद मिलती है।
- इस मिश्रण से बालों का झड़ना भी बंद होता है।
- दही में ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों पर लगाएं।
- फिर इस मिश्रण को शैंपू की मदद से धो लें।
- हफ्ते में 1 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं केले से बने ये 3 हेयर मास्क
ऑलिव ऑयल और टी ट्री ऑयल- Olive Oil and Tea Tree Oil
- ऑलिव ऑयल और टी ट्री ऑयल को मिक्स करें।
- इस मिश्रण से दो मुंहे बाल और डैमेज हेयर्स की समस्या दूर होगी।
- इसे बालों पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
- फिर बालों को शैंपू करके धो लें।
- हफ्ते में 2 से 3 बार इसे बालों पर लगा सकते हैं।
दो मुंहे बालों की समस्या का इलाज करने ऑलिव ऑयल को कई तरह से बालों पर लगा सकते हैं। जैसे दही, टी ट्री ऑयल, एलोवेरा जेल आदि के साथ।