
Toilet Paper Side Effects: आज के समय में आधुनिकता की वजह से भारतीय चीजों की जगह पर वेस्टर्न चीजों का प्रभाव बढ़ा है। ऑफिस, घर और घर में मौजूद किचन से लेकर टॉयलेट तक हर चीज वेस्टर्न होती जा रही है। वेस्टर्न या आधुनिक चीजों को अपनाना फायदेमंद होता है, लेकिन कई बार इसकी वजह से आप गंभीर परेशानियों को दावत दे रहे होते हैं। टॉयलेट की शीट से लेकर वेस्टर्न टॉयलेट पेपर के इस्तेमाल का चलन आज के समय में बहुत आम है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाला यह पेपर आपके लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल इसके इस्तेमाल कई गंभीर बीमारियों का खतरा पैदा होता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करने के नुकसान।
टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करने के साइड इफेक्ट्स- Side Effects of Using Toilet Paper
हेल्दी रहने के लिए हाइजीन और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। भारत में शौच के बाद पानी के इस्तेमाल की पुरानी प्रथा इसीलिए है। पानी से शरीर को अच्छी तरह से साफ करने के बाद ही लोग कोई दूसरा काम करते हैं। लेकिन आधुनिकता के दौरान में पानी की जगह टॉयलेट पेपर ने ले ली है। टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करने से आप कई बीमारियों को दावत दे रहे होते हैं।
इसे भी पढ़ें: Toilet Paper vs Water: साइंस भी मानता है टॉयलेट पेपर की जगह पानी का इस्तेमाल है ज्याद फायदेमंद, जानें क्यों?
एससीपीएम हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. टी एन पांडेय कहते हैं कि टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करने से आपको इन समस्याओं का खतरा रहता है-
1. स्किन से जुड़ी परेशानियों का खतरा
पानी की जगह टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करने से आपको स्किन से जुड़ी गंभीर परेशानियों का खतरा रहता है। इसकी वजह से आपको स्किन में जलन, एलर्जी और दानों की समस्या हो सकती है। टॉयलेट पेपर में मौजूद ब्लीचिंग केमिकल के कारण आपकी स्किन पर इरीटेशन भी हो सकती है।
2. बैक्टीरियल इन्फेक्शन
पानी की जगह टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करने से आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा रहता है। टॉयलेट पेपर खुले में रखा रहता है और टॉयलेट में बैक्टीरिया ज्यादा रहते हैं। इसकी वजह से आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा बना रहता है।
3. एलर्जी की समस्या
बहुत ज्यादा टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करने से आपको एलर्जी की समस्या हो सकती है। टॉयलेट पेपर को बनाने में इस्तेमाल किये गए ब्लीच या केमिकल की वजह से आपको स्किन एलर्जी समेत कई समस्याएं हो सकती हैं।
4. फॉरवेर केमिकल नुकसानदायक
टॉयलेट पेपर को बनाने में फॉरवेर केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। ये केमिकल स्किन के लिए कई तरह से नुकसानदायक माने जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: वेस्टर्न टॉयलेट के इस्तेमाल से हो सकती हैं ये 5 बीमारियां, एक्सपर्ट से जानें बचाव के उपाय
द यूरोलॉजी ग्रुप के एक शोध में भी यह बात सामने आई थी कि टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करने से पानी का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है। बेहतर साफ-सफाई और हाइजीन के लिए टॉयलेट पेपर की जगह पानी का इस्तेमाल ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।
(Image Courtesy: Freepik.com)