Side Effects of Alcohol on Your Body : शराब यानी की अल्कोहल पीने की शुरुआत लोग शौक के तौर पर करते हैं। कभी पार्टीज, दोस्तों के साथ एन्जॉय करने के लिए एक-दो जाम छलक जाए तो उन्हें इसमें कोई बुराई नहीं लगती है। लेकिन शराब पीने का शौक जब आदत बन जाता है, तो शरीर के हर अंग को बर्बाद कर देता है। थोड़ी सी भी मात्रा में शराब का सेवन करने से दिल, दिमाग, पेट और किडनी पर बुरा असर पड़ता है। हालांकि जो लोग शराब के आदि हो चुके हैं उन्हें ऐसा नहीं लगता है। आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे शराब पानी से होने वाली उन 5 बीमारियों के बारे में, जिसका इलाज लगभग नामुमकिन माना जाता है।
पाचन पर असर करती है शराब - Alcohol Effect on Digestive system
ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करने से आपके पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव पड़ता है। सेंट्रल ऑफ प्रिवेंशन एंड डिजीज (सीडीसी) के मुताबिक, शराब आंतों को विटामिन, मिनरल्स और कई पोषक तत्व को अवशोषित करने से रोकता है, जिससे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। साथ ही,अधिक मात्रा में अल्कोहल लेने से पेट में दर्द, दस्त, आंतों में सूजन और डायरिया जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः इन 4 बीमारियों की वजह बन सकती है खराब ओरल हेल्थ, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में
हाई ब्लड प्रेशर का कारण बनती है शराब - Alcohol Causes High Blood Pressure
सीडीसी पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक शराब का सेवन करने से ब्लड सेल्स प्रभावित होते हैं। ब्लड सेल्स के सही तरीके से काम न करने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हाई ब्लड प्रेशर के कारण हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट संबंधित परेशानियों का खतरा बढ़ता है।
शराब की वजह से हो सकता है कैंसर - Alcohol Causes Cancer
विश्व स्वास्थ्य के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति शराब की एक बूंद भी पीता है, तो उसे 7 तरह के कैंसर होने का खतरा रहता है। शराब पीने से मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, इसोफेगस कैंसर, लिवर कैंसर, वॉइस बॉक्स का कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर और फीमेल ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। इन कैंसरों में कई ऐसी हैं, जिसका इलाज अब तक संभव नहीं है।
लिवर की बीमारियां
शराब का सेवन करने से लिवर संबंधी बीमारियों का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। इन बीमारियों में इससे लिवर में सूजन या लिवर फेल होने का खतरा रहता है। सीडीसी के मुताबिक शराब के कारण होने वाली लिवर की बीमारियों में अल्कोहोलिक फैटी लीवर, अल्कोहलिक हेपेटाइटिस और अल्कोहलिक सिरोसिस सबसे मुख्य है।
इसे भी पढ़ेंः किडनी इंफेक्शन से जूझ रही हैं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी, फैंस को दिया किडनी रोगों से बचने का मंत्र
दिमाग पर बुरा प्रभाव डालती है शराब - Alcohol effects on Mind
कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि शराब दिमाग के लिए एक धीमे जहर की तरह काम करता है। ज्यादा मात्रा में शराब पीने से फोकस करने में मुश्किल आती है। यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अल्कोहल एब्यूज एंड अल्कोहलिस्म के मुताबिक कोई व्यक्ति अगर लंबे समय तक शराब पीता है तो दिमाग की कोशिकाएं सिकुड़ने लगती हैं। कोशिकाओं के सिकुड़ने की वजह से इंसान अपने सोचने, सीखने और दूसरों के प्रति कैसे व्यवहार किया जाए इसकी क्षमता धीरे-धीरे खोने लगता है।
Pic Credit: Freepik.com
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version