एक तरफ जहां कोरोना के लगातार तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर लोगों के मन में डर बरकरार है वहीं केंद्रीय स्वास्थ् मंत्रालय ने एक राहत भरी खबर देकर लोगों को खुश करने का काम किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,708 मरीज ठीक हुए हैं, जो 1 दिन में ठीक होने वाले मरीजों की अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है। इसी के साथ देश में अब तक 95,527 मरीज कोरोना से बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना की चपेट में आए लोगों के ठीक होने की दर भारत में 48.07 फीसदी है, जो कि दुनिया में स्पेन और इटली के बाद भारत को कोरोना से निपटने वाला तीसरा सबसे सफल देश बनाता है।
24 घंटे में 1.29 लाख टेस्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सिर्फ इतना ही नहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) कोरोना की जांच के लिए रोजाना औसतन 1.20 लाख टेस्ट कर रहा है। इन नमूनों की जांच 476 सरकारी, 205 निजी प्रयोगशालाओं में हो रही है। मंत्रालय के मुताबिक, भारत की तुलना में कोरोना वायरस से 14 देशों में 55.2 गुना अधिक मौत हुई हैं और अगर इस संख्या को मिला लिया जाए तो इनकी आबादी कुल मिलाकर लगभग भारत के बराबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया में प्रति एक लाख की आबादी पर कोरोना से होने वाली मौतों की वैश्विक मृत्यु दर 4.9 प्रतिशत है जबकि भारत में दर 0.41 प्रतिशत है। वहीं देश में कोरोना से मृत्यु दर 2.82 प्रतिशत है, जो दूसरे संपन्न देशों की तुलना में सबसे कम है।
गुजरात की मृत्यु दर सबसे ज्यादा
लव अग्रवाल का कहना है कि भारत में कोरोना से हुई मौतों में 73 फीसदी मामले ऐसे हैं, जिसमें लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,171 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 204 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। बात करें राज्यवार मृत्यु दर की तो इस सूची में गुजरात सबसे ऊपर है उसके बाद गुजरात (6.2 फीसदी ), पश्चिम बंगाल (5.6 फीसदी) और मध्य प्रदेश (4.3 फीसदी) है। मंत्रालय के मुताबिक, ‘अनलॉक-1’ के दौरान हमें कोरोना से बचने के लिए पर्याप्त सावधानियां बरतने और उचित दिशा-निर्देशों का पालन करने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ेंः आयुष विभाग का दावा, 7 चीजों से बने खास आयुर्वेदिक काढ़े से कोरोना को रोकने में सफलता, 90 लोगों पर दिखा असर
ठीक होने की दर हुई चार गुना
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को कोरोना से ठीक होने की दर 11.42 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 48 फीसदी को पार कर गई है, जिसका मतलब ये है कि ठीक होने की दर चार गुणा से भी अधिक हो गई है जो कि एक अच्छा संकेत है। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि टेस्टिंग बढ़ाने की वजह से लगातार मामले बढ़ रहे हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1.29 लाख टेस्ट हुए हैं और अब तक कुल 39.66 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
इस दवा से जल्दी ठीक होंगे मरीज
भारत में कोरोना से निपटने के लिए रेमडेसिवीर दवा देने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। कोरोना के खिलाफ इलाज में सबसे असरदार साबित होने के बाद इस दवा के उपयोग को भारत में प्रयोग करने की मंजूरी मिल गई है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने इस दवा के आपातकालीन प्रयोग की इजाजत दे दी है। सीडीएससीओ के मुताबिक, इस दवा को सिर्फ पांच दिनों तक कोरोना के संदिग्ध या संक्रमित मरीज को दिया जा सकता है,और वो भी सिर्फ गंभीर स्थिति में।
इसे भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल महिलाओं के सम्मान में सरकार ने जारी किया वीडियो, मिले 4.75 मिलियन व्यूज़
स्पेन का रिकवरी रेट सबसे बेहतर
बात करें रिकवरी रेट की तो स्पेन 68.69%, इटली 67.9%, के बाद भारत 48.19% का नंबर आता है। दुनियाभर में कोरोना के 64.03 लाख से ज्यादा मामले हो चुके हैं जबकि 3,78, 119 लोगों की इस गंभीर संक्रमण से मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि 29,32, 621 ठीक भी हुए है। कोरोना से निपटने की बात करें तो न्यूजीलैंड में बीते 11 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं मार्च के बाद से स्पेन में 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है।
Read More Articles On Health News In Hindi
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version