जब बच्चा छोटा रहता है और मां के दूध के अलावा अन्य खाद्य पदार्थों को खाने की कोशिश करता है, तो आप उसे कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ चीजें दे सकते हैं, जो उनके लिए खाने में आसान और बच्चे के संपूर्ण विकास में मददगार हों। यदि आप एक छोटे बच्चे के माता-पिता हैं या फिर मां-बाप बनने जा रहे हैं, तो आप इस लेख को आगे पढ़ें। यहां कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जो आपके बच्चे के विकास को बढ़ावा देंगे और उन्हें दूध से खाने पर आने में भी मदद करेंगे। यह स्वादिष्ट और पौष्टिक खाद्य पदार्थ हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं। इस तरह, आप खाने को मज़ेदार बना सकते हैं और अपने बच्चे को स्वस्थ आहार प्रदान कर सकते हैं।
बच्चों के लिए हेल्दी फिंगर फूड्स
ओट्स या दलिया
यदि आपका बच्चा 6 या 8 महीने के बीच का है, तो आप उसे धीरे-धीरे खाने की आदत डालने के लिए दलिया या ओट्स खिला सकते हैं। यह आपके बच्चे के लिए पौष्टिक आहार है, जो बच्चे के लिए चबाने और निगलने के लिए भी आसान होता है।
टॉप स्टोरीज़
ब्रेड
ब्रेडके छोटे-छोटे टुकड़े बच्चे के लिए एक महान स्टार्टर फिंगर फूड हैं। आप बच्चे को रोटी या ब्रेड पर मैश किया हुआ केला या एवोकैडो, ह़म्मस या पीनट बटर लगाकर दे सकते हैं जब आपका बच्चा 8-9 महीने का हो, तो उसके लिए यह बेस्ट है। इसे बच्चा आसानी चबा भी लेगा और पचा भी लेगा।
इसे भी पढ़ें: मां का दूध न होने पर बच्चे को दिया जाता है पाउडर मिल्क, जानें क्या हैं पाउडर वाले दूध के फायदे और नुकसान
तले हुए अंडे या स्क्रैम्बल एग
स्क्रैम्बल एग बच्चे से लेकर बड़ों के लिए एक हेल्दी ब्रेकफास्ट है। आप अपने बच्चे को दने के लिए इसे बहुत छोटे टुकड़ों में काट लें और इसमें नमक मिलाने से बचें। यह बच्चे के लिए एक पौष्टिक आहार है, जिसे वह आसानी से खा सकता है।
पकी सब्जियाँ और एवोकाडो
आप अपने छोटे बच्चे को मैश किया हुआ एवोकाडो खिला सकते हैं। यह ओमेगा -3 फैटी एसिड का एक स्रोत है, जो आपके बच्चे के मस्तिष्क के विकास को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा, आप अपने बच्चे को कुछ पकी सब्जियां और उनका सूप भी पिला सकते हैं। आप बच्चे को शकरकंद, गाजर, ब्रोकोली, फूलगोभी जैसी पकी हुई सब्जी दें।
इसे भी पढ़ें: इस तरह सिखाएंगे तो बहुत जल्दी चलना सीख जाएगा आपका बच्चा, जानें बेबी वॉकिंग के आसान टिप्स
टोफू, पनीर या चीज़
आप अपने छोटे बच्चे को टोफू , पनीर या चीज़ भी खिला सकते हैं। यह प्रोटीन का एक प्लांट बेस्ड स्रोत है, जो आपके बच्चे के लिए अच्छा और स्वास्थ्यवर्धक है। । वहीं आप अपने 6 महीने के बच्चे को पनीर के छोटे क्यूब्स देना शुरू कर सकते हैं। यदि उसमें डेयरी एलर्जी हो, तो आप पनीर को देना बंद कर दें।
यहां दी गई चीजों का सेवन आप अपने बच्चे को 6 महीने का होने के बाद देना शुरू कर सकते हैं। ऐसा करने से जल्द आपका बच्चा पेट भरने के लिए दूध से खानेे पर निर्भर करेेगा। इतना ही नहीं, इससे बच्चे के विकास को बढ़ावा मिलेगा और वह स्वस्थ और तंदरूस्त रहेगा।
Read More Article On Parenting Tips In Hindi