क्या आपको पता है कि आपका ब्लैडर क्या करता है? ब्लैडर आपके पेशाब को तब तक रोके रखता है जब तक आपको इसे निकालने का सही समय और सही जगह नहीं मिल जाती है। आपके शरीर में मौजूद हानिकारक केमिकल्स और शरीर के लिए गैर जरूरी चीजों को किडनी अलग कर देती है। किडनी से फिल्टर होने के बाद सारा तरल पदार्थ ब्लैडर में इकट्ठा होता रहता है। किडनी से फिल्टर होने वाला यही तरल केमिकल्स और हानिकारक तत्व आपके पेशाब में होते हैं। आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि आपका ब्लैडर लगभग 2 कप पेशाब इकट्ठा कर सकता है।
कैसे काम करता है ब्लैडर
जब ब्लैडर में पर्याप्त पेशाब इकट्ठा हो जाता है या ये भर जाता है, तो इसमें मौजूद नर्व्स यानि नसें दिमाग को इसका संकेत भेजती हैं। ब्लैडर के साथ एक वॉल्व जुड़ा होता है। जब आपको पेशाब करने की सही जगह मिल जाती है तो ब्लैडर की दीवारें टाइट हो जाती हैं और वाल्व खुल जाता है ताकि शरीर में मौजूद इस अपशिष्ट पदार्थ को बाहर निकाला जा सके। कई बार घबराहट में जब शरीर की नसें सिकुड़ती हैं, तो आपके ब्लैडर की दीवारें भी टाइट हो जाती हैं। यही वजह है कि बहुत ज्यादा डर जाने या घबरा जाने पर कुछ लोगों का पेशाब निकल जाता है।
इसे भी पढ़ें:- मुंह और जबान का सूखना हो सकता है कई बीमारियों का संकेत
टॉप स्टोरीज़
आप क्यों नहीं रोक पाते पेशाब
छोटे बच्चे पेशाब को नहीं रोक पाते हैं क्योंकि वो अपनी इंद्रियों को ठीक से नियंत्रित करना नहीं सीख पाते हैं और दिमाग के संकेतों को भी वो धीरे-धीरे समझते हैं। थोड़ा बड़ा होने पर बच्चा अपने शरीर पर कंट्रोल करना सीख जाता है और फिर मर्जी के अनुसार पेशाब और मल को रोक सकता है। लेकिन कई बार वयस्क होने के बाद भी लोग पेशाब नहीं रोक पाते हैं। ऐसी स्थिति को ओवरएक्टिव ब्लैडर कहते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं।
ओवरएक्टिव ब्लैडर का कारण
ओवरएक्टिव ब्लैडर के कई कारण हो सकते हैं। कई बार तेजी से छींकने, खांसने या हंसने से ही लोगों का पेशाब निकल जाता है। इसका कारण ये हो सकता है कि उनका ब्लैडर पूरी तरह भर गया हो और उसे खाली करने की तुरंत जरूरत हो। ऐसे में थोड़ा सा झटका भी ब्लैडर की दीवारों को सिकोड़ सकता है और पेशाब निकालने वाला वॉल्व खुल जाता है। कई बार इसके कुछ अन्य कारण भी होते हैं जैसे कब्ज, प्रेगनेंसी आदि। अगर आपके रोकने के बावजूद आपका पेशाब निकल जाता है और ऐसा जल्दी-जल्दी होता है तो आपको बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:- जानिये किन लोगों को होता है फैटी लिवर का ज्यादा खतरा और कैसे करेंगे बचाव
ओवरएक्टिव ब्लैडर के लक्षण
- अचानक से इतनी तेज पेशाब लगती है कि रोकना मुश्किल लगता है।
- पेशाब बहुत तेज लगती है मगर होती बहुत कम है
- दिन में कई बार पेशाब लगती है। आमतौर पर एक दिन में आठ बार से ज्यादा पेशाब जाना असामान्य है।
- रात में पेशाब के लिए दो बार या इससे ज्यादा बार उठना पड़ता है।
कब पेशाब को समझें खतरे की घंटी
कई बार उम्र बढ़ने के साथ शरीर के अंगों पर वयक्ति का कंट्रोल कम हो जाता है इसलिए बुढ़ापे में ऐसी समस्या बहुत से लोगों के साथ हो सकती है। मदक अगर आप जवान हैं और फिर भी ऐसा हो रहा है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ओवरएक्टिव ब्लैडर को कुछ दवाइयों और चिकित्सा द्वारा आसानी से ठीक किया जा सकता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Other Diseases In Hindi