
Outer Ear Itching: कान हमारे शरीर का जरूरी अंग है। इसके बिना हमारे पास सुनने की क्षमता नहीं होगी। जरा सी लापरवाही के कारण, कानों की सेहत खराब हो सकती है। मौसम बदलने या फ्लू के कारण कान में बैक्टीरिया और वायरस उत्पन्न होते हैं। इसके अलावा त्वचा संक्रमण के दौरान भी कान में खुजली, दर्द, सुनने में परेशानी होना, कान के बाहरी हिस्से में रैशेज जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। हमारे हाथों में भी जर्म्स होते हैं। गंदे हाथों से कानों को छूने के कारण संक्रमण फैल सकता है और खुजली होने लगती है। आगे लेख में जानेंगे कान में खुजली होने के अन्य कारण और इसे ठीक करने के कुछ आसान घरेलू उपाय। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
कान के बाहरी हिस्से में खुजली क्यों होती है?- Outer Ear Itching Causes
कान के बाहरी हिस्से में खुजली के कई कारण हो सकते हैं-
- साफ-सफाई का ख्याल न रखने के कारण कान के बाहरी हिस्से में धूल और गंदगी जमा हो जाती है। इससे कान में खुजली हो सकती है।
- कान को नहाने के बाद साफ न करने के कारण, पानी जमा रह जाता है। नमी के कारण कान में खुजली हो सकती है।
- जो लोग गंदा हेलमेट पहन लेते हैं उन्हें कान में खुजली हो सकती है। हेलमेट के बैक्टीरिया कान में चिपककर इन्फेक्शन फैलाने का काम करते हैं।
- कान में खुजली का कारण एक्जिमा, सोरायसिस, डर्मेटाइटिस जैसी स्किन एलर्जी हो सकती है।
- पियर्सिंग में होने वाले इन्फेक्शन के कारण कान में खुजली होती है।
- पानी कम पीने के कारण त्वचा रूखी हो जाती है। इस कारण से भी कान के बाहरी हिस्से में खुजली होती है।
कान के बाहरी हिस्से में होने वाली खुजली को दूर करने के उपाय- Outer Ear Itching Home Remedies
1. शहद- Honey
शहद की मदद से कान के बाहर होने वाली खुजली को दूर किया जा सकता है। शहद में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। खुजली वाले हिस्से में शहद लगाएं। 20 मिनट तक त्वचा पर शहद लगाकर रखें। फिर त्वचा को साफ पानी की मदद से पोछ लें और सुखा लें। सोरायसिस और एक्जिमा जैसे रोग के घरेलू उपचार में शहद का इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- कान में खुजली होने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें इसके इलाज के तरीके
2. एलोवेरा- Aloe Vera
एलोवेरा से खुजली दूर होती है। एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। एलोवेरा से रूखी त्वचा की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है। कान के बाहरी हिस्से में एलोवेरा लगाएं। 20 मिनट बाद, कॉटन की मदद से कान साफ कर लें। ध्यान रखना है कि कान के अंदर एलोवेरा नहीं जाना चाहिए।
3. नारियल का तेल- Coconut Oil
ड्राई स्किन के कारण कान के बाहरी हिस्से में खुजली हो सकती है। खुजली को दूर करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नाारियल तेल को कान के बाहरी हिस्से में लगाएं। कुछ देर मालिश करें। फिर त्वचा को आधे घंटे बाद साफ पानी से धोकर क्रीम या लोशन लगा लें। गर्मी के मौसम में त्वचा में नमी की कमी के कारण कानों की त्वचा भी रूखी हो जाती है। इसका इलाज करने के लिए बादाम तेल या विटामिन-ई ऑयल का प्रयोग भी कर सकते हैं।
4. सेब का सिरका- Apple Cider Vinegar
रूई को सेब के सिरके में डालें। भीगी रूई को कान के बाहरी हिस्से में लगाएं। सेब के सिरके में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इससे इन्फेक्शन, खुजली, रैशेज जैसे लक्षण दूर होते हैं।
5. नीम- Neem
नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाएं। नीम का तेल लगाने से भी खुजली दूर होती है। नीम में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। खुजली का इलाज करने के लिए नीम का पानी भी फायदेमंद होता है। इसे त्वचा पर लगाने से इन्फेक्शन और खुजली जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
कान में होने वाली खुजली को हल्के में न लें। यह किसी त्वचा रोग का लक्षण हो सकता है। कान में खुजली होने पर ईएनटी स्पेशलिस्ट से संपर्क करें। यह जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।