अगर आप अपने मुंह की अच्छी तरह सफाई नहीं करते हैं, तो आप आगे चलकर हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक जैसे रोगों का शिकार बन सकते हैं। दरअसल मुंह में पाए जाने वाले बैक्टीरिया खतरनाक होते हैं। ये बैक्टीरिया धमनियों में खून को जमा (ब्लड क्लॉटिंग) देते हैं, जिससे अंगों तक खून का प्रवाह बंद हो जाता है। यही बैक्टीरिया जब आपके मस्तिष्क की धमनियों या दिल की धमनियों में ब्लड क्लॉटिंग कर देते हैं, तो व्यक्ति ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का शिकार बन जाता है। इसके अलावा मुंह की सफाई न रखने से आप धमनी से जुड़े दूसरे गंभीर रोगों के शिकार हो सकते हैं। रोजाना ब्रश करना इसलिए जरूरी है, ताकि मुंह में बनने वाले इन बैक्टीरिया को खत्म किया जा सके।
बैक्टीरिया जमा देते हैं खून
ब्रेन स्ट्रोक या इस्केमिक हार्ट के रोगों का शिकार हो सकते हैं। हाल में हुई एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि मुंह में पाए जाने वाले बैक्टीरिया धमनियों में खून जमा देते हैं, जिससे व्यक्ति को स्ट्रोक हो सकता है। फिनलैण्ड की टेम्पियर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस शोध के लिए 75 ऐसे मरीजों के ब्लड क्लॉट्स (जमा हुआ खून) सैंपलों की जांच की, जो टेम्पियर यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल में इस्केमिक स्ट्रोक का इलाज कराने आए थे।
इसे भी पढ़ें:- हेल्दी दिखने वाले ज्यादातर लोग हैं विटामिन की कमी के शिकार: रिसर्च
टॉप स्टोरीज़
खून के सैंपल की हुई जांच
मरीजों के ब्लड क्लॉट्स (जमे हुए खून) की जांच करने पर पाया गया इन खून के थक्कों में 79% ऐसे डीएनए पाए गए, जो मुंह के बैक्टीरिया द्वारा बनाए जाते हैं। जबकि इन्हीं मरीजों के शरीर के दूसरे हिस्से में पाए जाने वाले खून में ये बैक्टीरिया बहुत कम मात्रा में थे। इससे शोधकर्ताओं ने ये निष्कर्ष निकाला कि मुंह में बनने वाले बैक्टीरिया हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन सकते हैं। ये रिसर्च 'जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन' नामक जर्नल में छापा गया है।
इसे भी पढ़ें:- हर्बल उत्पादों का अधिक सेवन सेहत के लिए हो सकता है घातक, जानें कैसे
10 सालों से चल रहा था शोध
टेम्पियर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता पिछले 10 सालों से इस बात का पता लगाने में लगे हुए थे कि कार्डियोवस्कुलर रोगों (धमनी के रोगों) में बैक्टीरिया की क्या भूमिका होती है। इस बारे में पहले भी कई शोध किए जा चुके हैं कि मुंह की अच्छी तरह सफाई न करने और मुंह में बैक्टीरिया बढ़ने से हार्ट अटैक का खतरा होता है। इसके अलावा ये बैक्टीरिया डीप वेन थ्रोम्बोसिस (पैर की धमनियों में खून के थक्के जमना) का भी कारण बन सकते हैं।
Read More Articles On Health News in Hindi