डार्क सर्कल्स दूर करने में मदद करेंगे ये 5 तेल, लौटेगी आंखों की खूबसूरती

Dark Circle Treatment At Home: डार्क सर्कल्‍स के ल‍िए बाजार में ब‍िक रही क्रीम क्‍यों लगाना, आप घर बैठे तेल की मदद से इसका इलाज कर सकते हैं। 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: May 13, 2023 10:00 IST
डार्क सर्कल्स दूर करने में मदद करेंगे ये 5 तेल, लौटेगी आंखों की खूबसूरती

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Dark Circle Treatment In Hindi: कई लोगों की त्‍वचा में न‍िचली पलकों के नीचे काले धब्‍बे बन जाते हैं। इन्‍हें हम डार्क सर्कल्‍स के नाम से जानते हैं। डार्क सर्कल हो जाने से चेहरे की खूबसूरती कम हो सकती है। आंखों के आसपास की त्‍वचा की रंगत, चेहरे के रंग से ज्‍यादा गहरी नजर आने लगती है। डार्क सर्कल्‍स के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे- नींद न पूरी होना, बढ़ती उम्र, हेल्‍दी डाइट न लेना, ड‍िहाइड्रेशन आद‍ि। डार्क सर्कल की समस्‍या आनुवंश‍िक भी हो सकती है। ज्‍यादा स्‍क्रीन टाइम के कारण, डार्क सर्कल्‍स की समस्‍या कम उम्र में भी हो सकती है। कई तरह के ऑयल्‍स हैं, ज‍िनकी मदद से डार्क सर्कल्‍स का इलाज क‍िया जा सकता है। इन ऑयल्‍स से डार्क सर्कल्‍स पर लगाने से, त्‍वचा को नमी म‍िलेगी और डार्क सर्कल्‍स की समस्‍या दूर हो जाएगी। आगे इन तेल के बारे में व‍िस्‍तार से जानेंगे।     

1. लेमन ऑयल- Lemon Oil 

लेमन ऑयल में व‍िटाम‍िन-सी होता है। लेमन ऑयल एंटीऑक्‍सीडेंट्स की तरह काम करता है। इससे त्‍वचा में न‍िखार बढ़ता है। त्‍वचा को जवां बनाने के ल‍िए लेमन ऑयल को क्रीम या लोशन के साथ म‍िलाकर त्‍वचा पर लगाएं। ज‍िन लोगों को स‍िट्रस फलों से एलर्जी है, उन्‍हें इस तेल का इस्‍तेमाल नहीं करना चाह‍िए।

2. बादाम का तेल- Almond Oil

डार्क सर्कल्‍स दूर करने के ल‍िए त्‍वचा पर बादाम का तेल लगाए। इसमें एमोलिएंट गुण पाए जाते हैं। बादाम का तेल लगाने से, सूर्य की हान‍िकारक क‍िरणों से भी बचाव होता है। बादाम तेल को डार्क सर्कल्‍स पर कॉटन की मदद से लगाएं। फ‍िर आधे घंटे बाद, त्‍वचा को ठंडे पानी से साफ कर लें। रोज इस उपाय का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

3. ऑल‍िव ऑयल- Olive Oil 

olive oil benefits

ऑल‍िव ऑयल में ओमेगा-3 फैटी एस‍िड पाया जाता है। इस तेल को लगाने से डार्क सर्कल की समस्‍या दूर होती है। डार्क सर्कल्‍स का इलाज करने के ल‍िए ऑल‍िव ऑयल में चुटकी भर हल्‍दी मिलाएं। इस म‍िश्रण को सर्कुलर मोशन में त्‍वचा पर लगाकर माल‍िश करें। ऑल‍िव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इन गुणों की मदद से त्‍वचा को पोषण म‍िलता है। 

4. नार‍ियल तेल- Coconut Oil 

डार्क सर्कल का इलाज, नार‍ियल तेल से करें। सालों से नार‍ियल तेल को त्‍वचा की समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िया जाता रहा है। धूप में ज्‍यादा देर रहने के कारण भी डार्क सर्कल्‍स हो सकते हैं। इससे बचाव के ल‍िए नार‍ियल तेल की बूंदों को त्‍वचा पर लगाकर, हल्‍के हाथों से माल‍िश करें। रातभर तेल को लगा रहने दें, सुबह चेहरे को धो लें।  

5. आर्गन तेल- Argan Oil  

आर्गन ऑयल में व‍िटाम‍िन-ई और एंटीऑक्‍सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है। इस तेल का इस्‍तेमाल करने से डार्क सर्कल्‍स, झुर्र‍ियां और फाइन लाइन्‍स की समस्‍या दूर होती है। आर्गन ऑयल को ‘लिक्विड गोल्ड’ के नाम से भी जाना जाता है। आर्गन ऑयल की मदद से त्‍वचा की प्राकृत‍िक चमक को बरकरार रखने में मदद म‍िलती है। आर्गन ऑयल को त्‍वचा पर रातभर के ल‍िए लगाकर छोड़ दें। सुबह उठकर चेहरा धो लें। 

इन 5 तरह के तेल का इस्‍तेमाल करने से डार्क सर्कल्‍स की समस्‍या दूर हो सकती है। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

Disclaimer