संगीत की स्‍वर लहरियां दिलाती है दर्द से राहत

लॉयड्स फार्मेसी द्वारा कराए गए एक अध्ययन के अनुसार, संगीत सुनने से दीर्घकालिक पीड़ा से राहत मिलती है, कैसे जानने के लिए पढ़ें यह हेल्‍थ न्‍यूज।
  • SHARE
  • FOLLOW
संगीत की स्‍वर लहरियां दिलाती है दर्द से राहत

music helps releive nagging pain संगीत सुनने से तनाव कम होता है यह तो सभी जानते है लेकिन क्‍या आप यह भी जानते है कि संगीत सुनना स्थायी दर्द में भी राहत दे सकता है। एक नए ताजा अध्ययन से यह बात सामने आई है। अध्‍ययन के अनुसार, संगीत सुनने से दस में से कम से काम चार लोगों को दीर्घकालिक पीड़ा से राहत मिलती है।

 

 

समाचार पत्र 'डेली मेल' ने मंगलवार को लॉयड्स फार्मेसी द्वारा कराए गए एक अध्ययन के अनुसार यह कहा कि 16 से 24 आयुवर्ग के 66 प्रतिशत लोगों ने संगीत से दर्द में आराम पहुंचने की बात स्वीकार की। शोध में कुल 1,500 लोगों को शामिल किया गया।

 

 

रिपोर्ट के अनुसार शोध में शामिल लोगों के बीच पॉप संगीत को सबसे लोकप्रिय पाया गया। पॉप संगीत के कारण 21 प्रतिशत लोगों ने स्थायी दर्द से राहत की बात स्वीकार की, वहीं शास्त्रीय संगीत सुनकर 17 प्रतिशत और रॉक या इंडी संगीत से 16 प्रतिशत लोगों ने दर्द में राहत मिलने की बात स्वीकार की।

 

 

डेली मेल ने उटाह विश्वविद्यालय के दर्द प्रबंधन केंद्र के डेविड ब्रैडशा के हवाले से कहा कि दर्द में स्वयं को किसी न किसी कार्य में अत्यंत व्यस्त रखने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए मनपसंद संगीत सुनना श्रेष्ठकर है, क्योंकि इससे विचार एवं भावनाएं दोनों जुड़ जाती हैं।




Read More Health News In Hindi

Read Next

कसरत करने से बच्चों को परीक्षाओं में मिल सकते हैं अधिक अंक

Disclaimer