पिता के मानसिक दबाव से बच्चा होता है प्रभावित : शोध

अक्सर बीमारियों के होने का कारण या तो हमारा बिगड़ा लाइफस्टाइल होता है या फिर आनुवंशिकता के चलते होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पिता के मानसिक दबाव से बच्चा होता है प्रभावित : शोध


अक्सर बीमारियों के होने का कारण या तो हमारा बिगड़ा लाइफस्टाइल होता है या फिर आनुवंशिकता के चलते होती है। हाल ही में हुई एक रिसर्च में साफ हुआ है कि अगर पिता को तनाव है तो वो आनुवंशिक तौर पर बच्चे में भी जाता है। यानि कि बहुत ज्यादा तनाव आपके बच्चों के दिमाग के विकास को प्रभावित कर सकता है। शोध में यह दावा किया गया है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक, तनाव पिता के शुक्राणुओं को बदल देता है, जिससे बच्चे के दिमाग का विकास बाधित हो सकता है। शोधकर्ताओं ने कहा है कि नया शोध बच्चों के दिमाग के विकास में पिता की भूमिका की बेहतर समझ प्रदान करता है। इससे पहले, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल के शोधकर्ताओं ट्रेसी बेल व अन्य ने नर चूहों पर किए गए प्रयोग में पाया कि उसके क्रोनिक तनाव का मुख्य कारण उसके पिता के शुक्राणु में हुआ जेनेटिक मैटेरियल माइक्रोआरएनए में हुआ उत्परिवर्तन है। यह जीन प्रोटीन की कार्यप्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में जरूर लें विटामिन-डी, नहीं तो बच्चे को होगा खतरा

अब शोधकर्ताओं ने इन माइक्रोआरएनए में हुए बदलाव के संबध में नई जानकारियां हासिल की हैं। पिता के शुक्राणुओं के माइक्रोआरएनए में हुए परिवर्तन का मुख्य कारण तनाव है। इस शोध के परिणाम को ऑस्टिन में हुए एएएएस 2018 सालाना सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया। शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि पिता के जोखिम और बच्चों में बीमारी के जोखिम के बीच संबंधों के बारे में अधिक जानकारी हासिल कर हम इन विकारों को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं, जिससे इनका पता लगाने और इन्हें रोकने में कामयाबी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें : फास्ट फूड और ब्रेड का अधिक सेवन बढ़ाता है कैंसर का खतरा

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

फास्ट फूड और ब्रेड का अधिक सेवन बढ़ाता है कैंसर का खतरा

Disclaimer