
आजकल जिस तरह लोगों का लाइफस्टाइल हो गया है उसमें उम्र से पहले ही झुर्रियां पड़ना और जल्दी बुढ़ापा लाजमी भी है और बहुत ही आम बात भी हो गई है।
आजकल जिस तरह लोगों का लाइफस्टाइल हो गया है उसमें उम्र से पहले ही झुर्रियां पड़ना और जल्दी बुढ़ापा लाजमी भी है और बहुत ही आम बात भी हो गई है। डॉक्टर हमेशा इस चीज से छुटकारा पाने के लिए अपने लाइफस्टाइल को हेल्दी और अच्छा करने की बात करते हैं। आजकल आदमी के पास खुद को छोड़कर हर चीज के लिए वक्त है। जो उसके खराब स्वास्थ्य का सबसे बड़ा कारण बन रहा है। कॉग्निटिव एनहेंसमेंट पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में तीन महीने तक पूर्णकालिक विपश्यना प्रशिक्षण लेने के बाद लोगों को उससे मिलने वाले फायदों का आकलन किया गया है। साथ ही इस बात का भी आकलन किया गया है कि क्या ये फायदे सात साल बाद भी बरकरार रहेंगे।
अमेरिका के डेविस में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने 30 लोगों की बोध क्षमताओं का आकलन किया जिन्होंने अमेरिका के एक विपश्यना केंद्र में तीन महीने तक विपश्यना का प्रशिक्षण लेने के बाद रोज ध्यान लगाया। शोध में यह पाया गया कि जिन लोगों ने ज्यादा विपश्यना की उनकी कम विपश्यना करने वाले लोगों के मुकाबले बोध क्षमताएं ज्यादा समय तक बरकरार रही और उनमें बढ़ती उम्र के साथ याद रखने की क्षमताएं कम होने की प्रवृत्तियां भी नहीं देखी गई।
इसे भी पढ़ें : जुलाई में शुरू होगी मोदी केयर हेल्थ स्कीम! जानें ये 5 बड़ी बातें
इस तरह करें मेडिटेशन
- सब कुछ बंद करके इसी पर ध्यान देना ही विपश्यना ध्यान है।
- पहले अभ्यास में उठते-बैठते, सोते-जागते, बात करते या मौन रहते किसी भी स्थिति में बस सांस के आने-जाने को नाक के छिद्रों में महसूस करते है।
- विपश्यना बड़ा सीधा-सरल प्रयोग है। अपनी आती-जाती सांसों पर ध्यान दिया जाता है।
- जैसे सांसों के आने-जाने को स्वाभाविक रूप से देखें या महसूस करें कि ये सांस छोड़ी और ये ली।
- सांस लेने और छोड़ने के बीच जो गैप है, उस पर भी सहजता से ध्यान दें। जबरदस्ती इस काम को नहीं करना है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Health News In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।