Fat To Fit: 45 की उम्र में 2 बच्चों की मां कैसे बनी देश की फेमस महिला बॉडीबिल्डर, पढ़ें सफलता की कहानी

45 पार किरण देंबला न सिर्फ अपनी बॉडी बिल्डिंग के लिए जानी जाती हैं बल्कि उनका अभी तक का सफर भी जिंदादिल रहा है। पढ़ें कहानी। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Fat To Fit: 45 की उम्र में 2 बच्चों की मां कैसे बनी देश की फेमस महिला बॉडीबिल्डर, पढ़ें सफलता की कहानी


भारत में महिलाओं के लिए फिटनेस उतना महत्व नहीं रखती जितना की उसका महत्व होना चाहिए। आपने अक्सर गौर किया होगा कि आपके आस-पास मौजूद ऐसी कई महिलाएं होंगी, जो बच्चे होने के बाद मोटी हो जाती है या उनका वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है। हां बॉलीवुड जगत की अभिनेत्रियों को इस सूची से बाहर निकाल दें क्योंकि यहां बात आम महिलाओं की है, जहां उन्हें घर से बाहर निकलने तक के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इस चुनौती भरे माहौल में हालांकि कुछ महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने इस बाधा को पार किया है और फिटनेस के क्षेत्र में अपना नाम बनाया है। इन्हीं में से एक हैं 45 साल की किरण देंबला, जो भारत की जानी-मानी महिला बॉडी बिल्डर हैं। 30 की उम्र में अपनी जीवन में बुरी तरह से फंसी किरण ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया में नाम कमाया है। आज किरण न सिर्फ देश की सफल महिला बॉडी बिल्डर हैं बल्कि कई फिल्मी सितारों को बॉडी बिल्डिंग के टिप्स भी दे रही हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Must read�� ��8 months ago, I wondered what it would be like if I made six packs and a ripped body at the age of 45. I always experimented with my body and threw challenges at myself. After I competed in 2013, I never competed again due to some reasons. Competing wasn't my motto. I just wanted to out do myself. I've always loved that. And this time, I learned so much more about my body. As everyone knows I'm a DJ as well, I have to travel alot. The love i get from that field also really motivated me a lot. After facing all the problems like lack of sleep, lot of travelling because of my DJing, different diet plan etc. I still made sure I don't give up and push my limits and show the world that "HEY! NOTHING IS IMPOSSIBLE". ❌ ➕ ❌ P.S It's all in your head. Just believe in yourself and take baby steps. You will definitely reach where you want to. �� Thankyou all for the immense support, motivation and love. It wouldn't have been possible without y'all. ❤ �� ❌ #Fitmom #fitmommy #mother #momlife #fitindia #athletic #athlete #transformation #kirandembla #djkdbelle #diet #nutrition #fitness @priyankadembla_ @its_your_avg_kd #kids Pic @radeshphotography Mua @emraanartistry Styling @kirandembla

A post shared by Kiran dembla (@kirandembla) onSep 3, 2019 at 5:33am PDT

किरण देंबला एक फिटनेस मशीन, एक बॉडी बिल्डर और सिलेब्रटी जिम ट्रेनर हैं लेकिन हैदराबाद की हॉटेस्ट फिटनेस गुरु बनने से पहले किरण की दुनिया 2006 में उजड़ गई थी। उनके मस्तिष्क में खून के थक्के का पता चला था। एक नौजवान मां और गृहिणी के रूप में देंबला ने खुद को छोटी से दुनिया में घिरा पाया।

 

 

 

View this post on Instagram

"Be happy for this moment. This moment is your life" �� �� �� #kirandembla #djkdbelle #moment #moments #life #journey #be #humble #gratitude

A post shared by Kiran dembla (@kirandembla) onSep 6, 2019 at 10:34pm PDT

उनका कहना है कि एक औरत इतनी डिपेंडेंट हो जाती है, खासकर वे जो गृहिणी होती है अपने पति पर बहुत ज्यादा डिपेंडेंट हो जाती है। ये नेचुरल है हर भारतीय महिला के लिए ये बहुत प्राकृतिक हैं। ज्यादातर भारतीय गृहिणियां अपने हर छोटे-बड़े काम के लिए अपने पति पर निर्भर हो जाती हैं। पुराने जमाने में तो ऐसा ही होता था। और ये सोच मुझे हमेशा से खाती रहती थी।

 

 

 

View this post on Instagram

Can I whisper to the universe to still this magical moment of my life a little longer�� The moments with family, the laughter ,togetherness is such a magic�� Nothing more beautiful than this space i have been gifted with in the entire world�� Thankyou God�� I cherish this moment�� Love KD #kirandembla #family #unconditionallove #kids #husbandandwife . Pic @bhavikphotography

A post shared by Kiran dembla (@kirandembla) onOct 27, 2019 at 8:02am PDT

तनाव और जरूरत से ज्यादा सोचना आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है और मेरे स्वास्थ्य के साथ भी ऐसा हो चुका है। इन सब परेशानियों के साथ मेरी जिंदगी बिल्कुल तबाह हो चुकी थी। मैं मानसिक रूप से बहुत ज्यादा प्रभावित हुई थी। इसके अलावा मैं शारीरिक रूप से भी बहुत ज्यादा प्रभावित हुई, जिस कारण मुझे इलाज भी करवाना पड़ा।

इसे भी पढ़ेंः कभी बॉडी दिखाने में आती थी शर्म आज लोग बुलाते हैं 'देसी अर्नोल्ड', पढ़ें बॉडी ट्रांसफोर्मेशन की एक सच्ची कहानी

किरण  ने खुद को सांत्वना देने के लिए संगीत सीखा और क्लासिकल गाना गाने लगीं। उन्होंने 10 साल बाद अपनी मां से अपनी किताबें मंगवाई। मुझे पता था कि बहुत लंबा वक्त बीत गया है और शास्त्रीय संगीत न जाने कहां पहुंच गया है लेकिन फिर भी मैंने प्रयास करना नहीं छोड़ा। मैंने हार्मोनियम लिया, तबला लिया और बच्चों को शास्त्रीय संगीत सिखाना शुरू किया। ऐसा करने से मेरा मन लगने लगा।

 

 

 

View this post on Instagram

'Be the kind of WOMAN, that when your feet hit the floor each morning, the devil says, . . "Oh, Crap! She's up.'���� . . Have a fantastic and great Halloween day �� . . Love Kd . #kirandembla #djkdbelle #chinups #devil #crap #motivation #thursday #worldstar #selfmade #woman #photoshoot #sexy #DJ #athletic

A post shared by Kiran dembla (@kirandembla) onOct 30, 2019 at 9:25pm PDT

धीरे-धीरे किरण अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना शुरू हो गईं। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे हम घर से बाहर निकलना शुरू करते हैं तो ये हमारी आदत बन जाती है। और मैंने भी ऐसा ही किया। मैंने योग के लिए घर से बाहर निकलना शुरू किया और उसके बाद मैं स्वीमिंग करने लगी।

उन्होंने बताया कि शादीशुदा महिलाओं के लिए पहली बात तो घर से बाहर क्या दरवाजे से बाहर निकलना ही एक बड़ी बात हो जाती है। वे ज्यादातर घर में ही रहती हैं ।

 

 

 

View this post on Instagram

Sometimes it takes balls to be a woman.���������� . . PS����:Fearless women don’t spend time worrying about how others are shaping up they are too busy getting their lives in order. Celebrities? Pfft, who cares. Social media? She doesn’t have time for that. She’s got things to do and people to see. . . #Fearless #woman #balls #Indian #powerful #Truth #mother #fitmoms #galf #superhuman

A post shared by Kiran dembla (@kirandembla) onOct 12, 2019 at 12:36am PDT

किरण रोजाना सुबह 5 जिम जाती हैं और अपने छोटे बच्चे को खाना खिलाने के लिए जल्दी ही घर लौट आती हैं। उन्होंने बताया कि मैंने फिर घर से बाहर निकलना सीखा। उसी दौरान क्या हुआ कि धीरे-धीरे मुझे जिम का नशा होने लगा। ये बिल्कुल ड्रग की तरह था, जो एक बार चढ़ जाए तो छूटने का नाम नहीं लेता।

 

 

 

View this post on Instagram

"She looks like a man," two guys whisper in the gym as she picked up dumbbells.�� . "No, I just look better than you," She replied as she flexed her biceps������ . Pic-@dinakarphotography . . #kirandembla #djkdbelle #bicepes #bicep #whisper#flex #femaleentrepreneur #fitness #girlpower

A post shared by Kiran dembla (@kirandembla) onNov 1, 2019 at 8:28pm PDT

किरण ने कहा कि जब मैं एक्सरसाइज करने जाया करती थी तो खुद को शीशा में देखा करती थी बहुत ज्यादा अच्छा लगता था। लगता था कि क्या ये मैं ही हूं।

 

 

 

View this post on Instagram

"Your brand is what other people say about you when you're not in the room"�� �� ⛔ Hope you have a great Sunday guys ��❤ . #sundaymotivation #kirandembla #djkdbelle #hardwork #backworkout #condition #legworkout #delt #fitmom #athletic #healthy #nutrition #trainer #mygalf #zenithsports #corporatewellness #tedx #joshtalks #speaker #multitasking . Mua @emraanartistry Pic- @radeshphotography

A post shared by Kiran dembla (@kirandembla) onSep 28, 2019 at 8:29pm PDT

किरण ने उसके बाद अपनी जिम खोला और उसके बाद उन्होंने अपना जो बॉडी ट्रांसफोर्मेशन किया है वो किसी तारीफ से कम नहीं है। और उनके इस बॉडी ट्रांसफोर्मेशन ने तेलुगू फिल्म जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा । उनके द्वारा फिटनेस का गुण सीखने वाले अभिनेताओं में दक्षिण भारत के सुपरस्टार रामचरण, अभिनेत्री उपासना, तमन्ना भाटिया, एस.एस. राजमौली, अनुष्का शेट्टी, प्रभास,  प्रकाश राज, सूर्या शामिल हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

���� Intezaar karne walon Ko sirf utna hi milta hai jo koshish karne wale chod jate hain.������ . . Ps:Never stop fighting until you arrive at your destined place - that is, the unique you. Have an aim in life, continuously acquire knowledge, work hard, and have perseverance to realise the great life. . ��P. J. Abdul Kalam . #abdulkalam . #Learn #fight #spiritualawakening #spirit #knowledgeispower #acquired #kirandembla #djkdbelle #great #speakers #nutritionsolutions #bodybuildingmotivation #bodybuilding #Fitmoms #egal #girlpower #woman #beautyandthebeast #bigboss13

A post shared by Kiran dembla (@kirandembla) onOct 3, 2019 at 10:11pm PDT

उनका कहना है कि एक वक्त तक भारत में महिला का जिम ट्रेनर होना एक बहुत बड़ा गुनाह हुआ करता था। एक ट्रेनर ने 2007 या 2008 में मुझसे कहा था कि महिला बॉडी बिल्डर या ट्रेनर की कोई ज्यादा औकात नहीं होती है। लेकिन जीवन में मेरा विजन बिल्कुल स्पष्ट है कि मुझे क्या करना है। जो होगा देखा जाएगा। मुझे अपने काम पर पूरा विश्वास है।

 

 

 

View this post on Instagram

The lesser you talk, the more you can think.���� . . What do you think? �� �� ⛔ #talking #love #walking #insta #lifestyle #english #hayateyes #romanticnight #relationshipgoals #muratsmile #kirandembla #hayatsmile #haymur #murat #pyarlafjonmeinkahan #talk #latenightchat #photooftheday #asklaftananlamaz #swing #beautifulhayat #white #datingadvice #handsomemurat #iloveit #followit #seaside #water #manul #bhfyp

A post shared by Kiran dembla (@kirandembla) onSep 27, 2019 at 1:12am PDT

37 की उम्र में किरण ने एक और चैलेंज लिया। उन्होंने बॉडी बिल्डिंग शुरू की। 2013 में उन्होंने विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपयिनशिप में हिस्सा लेने की आशा जताई लेकिन उनके परिवार की अपनी सीमाएं थी। उन्होंने बताया कि मैं एक बहु थी, एक मां थी, जिसके लिए बिकनी पहनना एक चुनौती भरा काम था। मैंने अपने पति से कहा कि मुझे इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पति ने मुझे साफतौर पर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से मना कर दिया था।

 

 

 

View this post on Instagram

“I had to grow to love my body. I did not have a good self-image at first. Finally it occurred to me, I’m either going to love me or hate me. And I chose to love myself. Then everything kind of sprung from there. Things that I thought weren’t attractive became sexy. Confidence makes you sexy.” �� # Have an awesome Monday # �� #Loveyourself #selfmotivation #selfsteem #respect #body #healthy #nutrition#kirandembla #djkdbelle

A post shared by Kiran dembla (@kirandembla) onSep 23, 2019 at 12:24am PDT

उन्होंने बताया कि उस वक्त मैं थोड़ा जिद्दी हो गई थी। मैंने उनसे कहा कि मैं इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए जा रही हूं। ये पहला वक्त था जब मैंने अपनी जुबां खोली थी। मैंने उनसे कहा कि ये तो मुझे करना है। किरण ने बुडापेस्ट में हुए सम्मेलन में हिस्सा लिया और इवेंट में छठें स्थान पर रहीं। फिटनेस ने किरण को मुश्किल वक्त से निकालने में मदद की और वह आज भी सीमाओं को तोड़ने में लगी हुई हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

The leg extension is a resistance weight training exercise that targets the quadriceps muscle in the legs. Leg extensions are a key exercise in strengthening the patellar ligament and quadriceps attachment for the knee. This exercise focuses on strengthening the quad alone and, therefore, strengthens key attachments for the knee joint at the same time. . . Happy weekend guys �� . #Sunday #sundayfunday #legday #legdayworkout #kirandembla #djkdbelle #abs #sixpack #healthy

A post shared by Kiran dembla (@kirandembla) onOct 19, 2019 at 11:50pm PDT

Read more articles on Exercise and Fitness in Hindi

 

Read Next

घर बैठे अपने पैरों की स्पीड बढ़ाने के लिए कीजिए ये 5 एक्सरसाइज, स्टेमिना और रफ्तार दोनों हो जाएंगी डबल

Disclaimer