कहते हैं कि एनर्जी ड्रिंक पीने से लोगों को ताकत मिलती है और नींद गायब हो जाती है। एनर्जी ड्रिंक आपको ताकत तो दे सकती है, लेकिन इसके भी कई नुकसान आपको झेलने पड़ सकते हैं। अगर आप सोचते हैं कि गर्भावस्था से पहले बच्चे का विकास केवल मां के आहार और जीवनशैली से प्रभावित होता है, तो आप गलत हो सकते हैं।
एक शोध से पता चला है कि अगर कोई पिता एनर्जी ड्रिंक का सेवन करता है, तो आगे आने वाले समय में उसके बच्चे को कई तरह के मानसिक समस्याओं को झेलना पड़ सकता है। अगर पिता फूड सप्लीमेंट जैसे एनर्जी ड्रिंक या फोलिक एसिड पिल्स का अत्यधिक सेवन करता है तो बच्चे का मानसिक स्वास्थ्य से संबंधी कई समस्याओं पर प्रभाव पड़ सकता है। यह बात चूहों पर किए गए परीक्षण में साबित हो चुकी है।
इसे भी पढ़ेंः ग्रीन थेरेपी अपनाएं, इन ‘2’ रोजमर्रा की समस्याओं से छुटकारा पाएं
पता चले चौका देने वाले रिजल्ट
मोलेक्यूलर साइकाइट्री जर्नल में छपे अध्ययन के अनुसार, जब नर चूहों को मिथाइल डोनर्स जैसे फोलिक एसिड, मेथियोनीन और विटामिन बी 12 खिलाया गया, तो उनके वंशज ने लर्निंग और मेमोरी टेस्ट में अच्छा परफॉर्म नहीं किया।
इसे भी पढ़ेंः याददाश्त कमजोर है तो खाएं संतरा, भूलने की बीमारी होगी दूर
शोधकर्ताओं ने कहा कि डाइट जीनोम में एपिगेनेटिक पैटर्न को प्रभावित करती है और यह रीप्रोग्रामिंग कुछ हद तक शुक्राणुओं के माध्यम से अगली पीढ़ी में स्थानांतरित किया जाता है। इससे पता चलता है कि ऐसे उच्च सांद्रता के मिथाइल डोनर्स का सेवन करने से मानव पर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर एनर्जी ड्रिंक या फोलिक एसिड पिल्स की अत्यधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो यह अगली पीढ़ी के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
जर्मन सेंटर फोर न्यूरोडिजनरेटिव डिसीज के डेन एहनेरर ने कहा 'हम यह दिखाने में सक्षम थे कि पैतृक आहार में क्षणिक परिवर्तन भी लर्निंग स्किल्स के बिगड़ने का कारण हो सकती है।'
मिथाइल डोनर्स के साथ नर चूहों के वंश में उनके व्यवहार में ही नहीं बल्कि उनके दिमाग में भी असामान्यताएं नहीं पाई गई।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Mental Health Related Articles In Hindi