अंडे के पीले भाग को अगली बार फेंके नहीं बल्कि बनाएं ये 5 चीजें, मिलेगा स्वाद और बनेगी सेहत

कई कारणों से हम अक्सर अंडे के पीले को भाग देते हैं जबकि हम इसे कई तरीकों से प्रयोग कर सकते हैं। जानें इसे प्रयो का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
अंडे के पीले भाग को अगली बार फेंके नहीं बल्कि बनाएं ये 5 चीजें, मिलेगा स्वाद और बनेगी सेहत

मौजूदा वक्त में हर किसी की चाहत फिट दिखने की है और उसके लिए कोई भी हर दिन नई डाइट और नए हेल्दी तरीके तलाशता रहता है। लेकिन इन सबमें से सबसे जरूरी बात जिसे हम सभी को अच्छी तरह से समझना चाहिए वे ये है कि प्रोटीन का सेवन हेल्दी डाइट का एक अभिन्न अंग है। अंडा अपनी आसानी से उपलब्धता और यहां तक कि आसानी से पकाए जाने की प्रकृति के कारण मौजूदा वक्त में प्रोटीन के सबसे अच्छे स्रोतों में से एक साबित हो चुका है, विशेष रूप से अंडे का सफेद भाग। अंडे के सफेद भाग से बा ऑमलेट निश्चित रूप से स्वादिष्ट स्वाद देता है और सभी को स्वस्थ-एहसास देता है लेकिन अंडे की जर्दी को फेंकना किसी को भी नहीं भाता और न ही इस पर पर्याप्त चर्चा होती है।

egg

अंडे का सफेद भाग निश्चित रूप से प्रोटीन और अन्य आवश्यक विटामिनों से भरा होता है, लेकिन जर्दी को विटामिन बी 12 के समृद्ध स्रोत के रूप में जाना जाता है। जबकि अंडे के सफेद में इसकी कमी होती है और यह एंटीऑक्सिडेंट से भी भरा होता है। इसकी न्यूट्रिशनल वैल्यू के अलावा, अंडे की जर्दी में एक अत्यधिक मलाईदार बनावट होती है जो लगभग हर पकवान में मलाईदार स्वाद जोड़ सकती है। इसके लेख में हम आपको अंडे के पीले भाग के कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप इसे फेकेंगे नहीं बल्कि दूसरों कामों में प्रयोग करेंगे।

अंडे के पीले भाग से बनाएं ये शानदार चीजें

होल्लान्डैज सॉस

अंडे के पीले भाग को प्रयोग करने का सबसे अच्छा तरीका है घर में ही क्लासिक होल्लान्डैज सॉस बनाएं। इसे बनाने के लिए आपको केवल दो चीजों की जरूरत होती है, जिसमें अंडा और मक्खन शामिल है। यह मलाईदार चटनी लगभग हर किसी को पसंद आती है जब इसे सलाद या स्वादिष्ट अंडा बेनेडिक्ट में जोड़ा जाता है।

इसे भी पढ़ेंः आधा कप हरी मटर सर्दियों में आपके दिल को फिट रखने में है कारगर, जानें हरी मटर की न्यूट्रिशनल वैल्यू

मेयोनीज

घर पर हमारी रोजमर्रा की जरूरतों को तैयार करने में सक्षम होने से ज्यादा सुविधाजनक कुछ भी नहीं है। मेयोनीज उन जरूरतों में से एक है जिसे हम हर दिन चाहते हैं । इसलिए अंडे के पीले भाग को कूड़ेदान में फेंकने के बजाए हम घर पर ही शानदार मेयोनीज बनाकर खा सकते हैं।  कुछ अंडे की जर्दी को इकठ्ठा करें और अपने मनमुताबिक मेयोनीज को बनाकर परोसें।

egg

पास्ता या सलाद पर बुरकें

अगर आपको अंडा बेहद पसंद है तो आप जरूर हर डिश के साथ अंडा खाना पसंद करते हैं और सोचते हैं कि इसका साथ अंडा होता तो कितना अच्छा होता। अंडे के पीले भाग को फेंकने के बजाए उसमें चार दिनों तक थोड़ी चीनी और नमक मिलकर रखें। जब ये मिश्रण कठोर हो जाएं, तो उसे अपने सलाद या पास्ता पर पीस लें। आप चाहे तो इसका प्रयोग सब्जी को शानदार बनाने के लिए भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः एंटी-ऑक्सीडेंट क्‍या होते हैं और शरीर के लिए क्‍यों जरूरी है ये, जानें इससे जुड़े जरूरी फैक्‍ट्स

पास्ता सॉस

अगर पास्ता  सॉस में बार-बार मक्खन और बेकन मिश्रण को मिला-मिला कर ऊब गए हैं तो अंडे का पीला भाग आपकी मदद कर सकता है। अगली बार पास्ता सॉस को स्वादिष्ट और मलाईदार बनाने के लिए अंडे की जर्दी की चटनी मिलाएं। ऐसा करने से आपकी पास्ता सॉस में नया स्वाद आएगा।

क्लासिक क्रीम ब्रूय्ली

ये क्रीम जितनी देखने में आंखों को भाती है उतना ही ये आपकी जीभ को भी स्वाद देती है। अंडे के पीले भाग से बनी स्मूदी के ऊपर शुगर क्रंच इसे आपके लिए एक शानदार मिठाई बनाने का काम करती है।

Read More Articles on Healthy Diet in Hindi

Read Next

जानें क्या है माइंड डाइट जिसमें वाइन सहित 10 चीजें खाने की है छूट? मस्तिष्क के लिए फायदेमंद है ये डाइट

Disclaimer