अरंडी के तेल से 4 हफ्तों में रुकेगा बालों का झड़ना, होंगे मजबूत!

लोग बालों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए न जाने कितने पैसे खर्च करते हैं तब कहीं जाकर उन्हें मनचाहा फल मिल पाता है। सवाल यह उठता है कि जब कम खर्च में आप आसानी से बालों की मनचाहा सुन्दरता पा सकती हैं तो ज्यादा पैसा खर्च करने की क्या जरूरत है!
  • SHARE
  • FOLLOW
अरंडी के तेल से 4 हफ्तों में रुकेगा बालों का झड़ना, होंगे मजबूत!

अरंडी के तेल का उपयोग बालों को मजबूत एवं सुन्दर बनाने के लिए सदियों से होता चला आया है। यूँ तो अरंडी का तेल कई बीमारियों को ठीक करने में, जैसे कब्ज इत्यादि, घरेलू उपचार के तौर पर  रामबाण के रूप में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अरंडी का तेल बालों एवं सर से सम्बंधित तरह-तरह के विकारों में भी बहुत हीं प्रभावकारी असर दिखलाता है। लोग बालों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए न जाने कितने पैसे खर्च करते हैं तब कहीं जाकर उन्हें मनचाहा फल मिल पाता है। सवाल यह उठता है कि जब कम खर्च में आप आसानी से बालों की मनचाहा सुन्दरता पा सकती हैं तो ज्यादा पैसा खर्च करने की क्या जरूरत है!

इसे भी पढ़ें: जानिए किन कारणों से झड़ते हैं आपके बाल

अरंडी के तेल का लाभ  

  • अगर आप कुछ हफ़्तों तक, तकरीबन 4-6 हफ्तों तक नियमित रूप से रेंडी के तेल का उपयोग करती हैं तो आपके बाल सुन्दर और घने हो सकते हैं। नियमित रूप से सर के उपर अरंडी (रेंडी का तेल लगाने से) आप मजबूत, चमकदार और घने बाल पा सकते हैं।   
  • अरंडी का तेल हल्के पीले रंग का होता है। यह तेल बालों को बढ़ने में एवं नए बाल उगने में बहुत मदद करता है।
  • अगर आप पुरुष हैं और आपके बाल झड़ने लगे हैं और आपको डर है कि कही आप गंजे न हो जायें तो आप भी यह तेल लगा सकते हैं। आपको चाहिए कि आप सप्ताह में कम से कम दो दिन अपने सर में अरंडी का तेल लगायें।
  • ऐसा करने से आपके बालों के जड़ को पोषण मिलता है और रक्त संचार सुचारू रूप से होता है जिससे कि आपके बालों की जडें मजबूत होती हैं और फलस्वरूप आपके बाल मजबूत होते हैं। यह सर्वविदित है कि पुरुषों को गंजेपन से बचाने में अरंडी का तेल बहुत हीं महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • अगर आपके बाल हानिकारक रसायन या तेज धूप वगैरह की वजह से ख़राब हो रहे हैं तो उनकी सुन्दरता वापस लाने में रेंडी का तेल घरेलू उपचार के रूप में लाया जाता है क्योंकि यह बहुत हीं कारगर घरेलू उपाय है।

ऐसे करें उपयोग 

  • अरंडी के तेल को तो यूँ भी लगा सकते हैं लेकिन थोडा गर्म कर लें तो बेहतर लाभ मिलेगा।
  • अगर तेल ज्यादा गर्म हो जाये तो उसे ठंढा होने दें वरना गर्म तेल से आपको सर दर्द हो सकता है।
  • रात को सोने से पहले तेल को रुई में ले लेकर धीरे धीरे अपने सर की त्वचा (खोपड़ी) में लगायें। फिर हल्के हाथों से अपनी खोपड़ी की मालिश करें।
  • बालों में तेल लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि रात को सोते वक्त तेल खुद ब खुद आपके बालों में लग जायेगा। आपके तकिये न ख़राब हो जायें इससे बचने के लिए आप तकिये पर कोई कपड़ा या तौलिया रख लें।
  • सुबह नहाने से पहले अपने तौलिये को गर्म पानी में डुबोकर निचोडें फिर अपने बालों को जुड़े की तरह बांधकर उसपर तौलिया लपेट लें और कुछ देर रहने दें।
  • ऐसा माना जाता है कि पानी के संपर्क में आकर अरंडी का तेल कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया करता है जिससे आपके बालों को लाभ मिलता है।
  • ध्यान रहे कि यह तौलिया वही न हो जिसे आपने सोते वक़्त तकिये पर रखा था। कुछ देर बाद आप तौलिये को हटा लें और नहाते वक़्त शेम्पू से अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Hair Care

Read Next

1 दिन में डैंड्रफ और 10 दिनों में बाल झड़ना रोकेगा ये हेयर मास्‍क

Disclaimer