Doctor Verified

दवाओं से होने वाली एलर्जी (Drug Allergy) से कैसे बचें?

Drug Allergy: दवाएं हमें बीमारी से बचाती हैं पर इनका सेवन करने से भी एलर्जी हो सकती है। जानें बचाव के तरीके 
  • SHARE
  • FOLLOW
दवाओं से होने वाली एलर्जी (Drug Allergy) से कैसे बचें?

दवा खाने के कारण शरीर में एलर्जी हो सकती है। इसे मेड‍िकल भाषा में ड्रग एलर्जी कहते हैं। वैसे तो सभी दवाओं के कुछ न कुछ बुरे प्रभाव शरीर पर पड़ते ही हैं, पर हर दवा से शरीर में एलर्जी हो ऐसा जरूरी नहीं है। क‍िसी दवा से एलर्जी होने पर खुजली, स‍िर में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और लो बीपी आद‍ि लक्षण महसूस हो सकते हैं तो किसी दवा से चक्‍कर, बुखार या त्‍वचा में संक्रमण भी हो सकता है। ड्रग एलर्जी क‍िसी भी दवा के सेवन से हो सकती है, ज‍िनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्‍स, पेनक‍िलर और थायराइड की दवा आद‍ि शाम‍िल हैं। इस लेख में हम ड्रग एलर्जी से बचने के तरीके जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।   

drug allergy treatment

ड्रग एलर्जी क्‍या होती है?- Drug Allergy in Hindi  

क‍िसी भी दवा का सेवन (medication) करने के कारण होने वाली एलर्जी को ड्रग एलर्जी (drug allergy) कहते हैं। हमारी इम्‍यून‍िटी, बाहरी हान‍िकारक तत्‍वों से शरीर को बचाने का काम करती है। ड्रग एलर्जी होने पर इम्‍यून‍िटी दवा को बाहरी तत्‍व समझकर उसके ख‍िलाफ एंटीबॉडी बनाने लगती है। एंटीबॉडी एक खास तरह का प्रोटीन होता है, जो दवा को नुकसान पहुंचाता है ज‍िसके कारण ड्रग एलर्जी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- क्या आप भी बिना सोचे समझे खाते हैं दर्द की दवा? ऐसा करना है खतरनाक, जानें नुकसान      

दवाओं से होने वाली एलर्जी से कैसे बचें?- Drug Allergy Prevention Tips 

1. क‍िसी भी दवा का सेवन करने से पहले उसकी सामग्री को ध्‍यान से पढ़ लें। ड्रग एलर्जी से बचने का ये एक आसान तरीका है।

2. अगर आपको पता नहीं है क‍ि क‍िस ड्रग से एलर्जी है, तो डॉक्‍टर के पास जाएं। डॉक्‍टर से दवाओं की सलाह लेते समय उनसे ड्रग एलर्जी के बारे में पर्चे पर ल‍िखवा लें। ऐसा करने से केम‍िस्‍ट आपको वो दवा नहीं देगा ज‍िसमें मौजूद ड्रग से आपको एलर्जी है। 

3. अक्‍सर ऐसा होता है क‍ि हम डॉक्‍टर की सलाह के बगैर ही दवा का सेवन कर लेते हैं। ऐसा करने से बचें। आपको डॉक्‍टर की सलाह के बगैर क‍िसी भी दवा का सेवन करने से बचना चाह‍िए।

4. जरूरी नहीं है क‍ि जो दवा क‍िसी बीमारी के ल‍िए अन्‍य व्‍यक्‍त‍ि के ल‍िए फायदेमंद हो वो आपको भी फायदा पहुंचाए। ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए च‍िकि‍त्‍सा सहायता लें। 

5. एक्‍सपायर हो चुकी दवाओं के सेवन से भी ड्रग एलर्जी हो सकती है। आपको दवा खरीदने से पहले उसकी त‍िथ‍ि जरूर चेक करनी चाह‍िए।      

क‍िन लोगों को हो सकती है ड्रग एलर्जी? 

  • पर‍िवार में पहले क‍िसी को ड्रग एलर्जी हो, तो आपको भी इसके लक्षण नजर आ सकते हैं। 
  • पहले क‍िसी दवा का सेवन करने से संक्रमण हुआ है, तो आपको एलर्जी हो सकती है। 
  • दवाओं का ज्‍यादा सेवन करने या बार-बार दवा खाने से ड्रग एलर्जी हो सकती है। 

ड्रग एलर्जी का पता कैसे चलता है?- Drug Allergy Diagnosis    

  • अगर क‍िसी दवा के कारण आपको संक्रमण हुआ है, तो डॉक्‍टर ब्‍लड टेस्‍ट के जर‍िए उसका पता लगा सकते हैं।     
  • ड्रग एलर्जी का पता लगाने के ल‍िए डॉक्‍टर स्‍क‍िन में पैच टेस्‍ट भी कर सकते हैं।   

ड्रग एलर्जी के लक्षण नजर आने पर आपको जल्‍द से जल्‍द डॉक्‍टर से संपर्क करना चाह‍िए। डॉक्‍टर आपके लक्षणों की जांच करने के बाद सही इलाज बता सकते हैं।  

Read Next

ब्लीडिंग डिसऑर्डर क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

Disclaimer