घर पर ऐसे बनाएं बकरी के दूध का साबुन, त्वचा को मिलते हैं कई जबरदस्त फायदे

बकरी के दूध से बना ये लग्जरियस साबुन न सिर्फ हानिकारक केमिकल्स से रहित होता है बल्कि इससे त्वचा को कई बड़े फायदे मिलते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर ऐसे बनाएं बकरी के दूध का साबुन, त्वचा को मिलते हैं कई जबरदस्त फायदे

क्या आप केमिकलयुक्त साबुन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स से परेशान हो चुके हैं? केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का चेहरे पर इस्तेमाल करने से चेहरे को कई तरह के नुकसान पहुंचते हैं जबकि आप घर पर ही लग्जरियस और त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबुन बना सकते हैं। इस साबुन को बनाने के लिए आपको चाहिए बकरी का दूध। जी हां! बकरी के दूध से बना ये साबुन न सिर्फ हानिकारक केमिकल्स से रहित होता है बल्कि इससे त्वचा को कई बड़े फायदे मिलते हैं। आइये आपको बताते हैं बकरी का दूध त्वचा के लिए क्यों फायदेमंद है।

बकरी के दूध से बने साबुन के फायदे

  • ये डेड स्किन सेल्स को हटाता है।
  • उम्र के प्रभाव को कम करता है और चेहरे से झुर्रियां, झाइयां, दाग-धब्बे मिटाता है।
  • विटामिन ए होने के कारण ये साबुन स्किन टिशूज को रिपेयर करता है और नए टिशूज के निर्माण में मदद करता है।
  • इस साबुन के इस्तेमाल से कील, मुंहासे और फाइन लाइन्स से छुटकारा मिलता है।
  • सोरायसिस की समस्या में भी ये साबुन बहुत फायदेमंद होता है।
  • ये साबुन त्वचा को मॉश्चराइज रखता है।

कैसे बनाएंगे बकरी के दूध का साबुन

इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए या अपने चेहरे की चमक और खूबसूरती बनाने के लिए आप बकरी के दूध से बने साबुन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस साबुन को आप खुद ही घर पर आसानी से बना सकती हैं। लगभग 100 ग्राम का साबुन बनाने के लिए आपको इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

  • 400 ग्राम बकरी का दूध
  • 400 ग्राम ऑलिव ऑयल यानि जैतून का तेल
  • 350 ग्राम नारियल का तेल
  • 350 ग्राम ताड़ का तेल या चर्बी
  • 170 ग्राम सोडियम हाइड्रॉक्साइड
  • 20-30 ग्राम कोई भी खुश्बूदार तेल, जो आपको पसंद हो।

इस तरह बनाएं बकरी के दूध का साबुन

  • सबसे पहले बकरी के दूध को फ्रीजर में रखकर फ्रीज कर लें।
  • स्टीले के एक बड़े बर्तन में बकरी के दूध के जमे हुए टुकड़ों को डालें।
  • अब सोडियम हाइड्रॉक्साइड की आधी मात्रा को इस बकरी के दूध के टुकड़ों में डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • थोड़ा सा बर्फ मिला लें क्योंकि इस मिश्रण का ठंडा होना जरूरी है।
  • अब बाकी बचा हुआ सोडियम हाइड्रॉक्साइड भी इसमें डाल दें और अच्छी तरह मिला लें।
  • इस मिश्रण को तब तक मिलाएं जब तक कि बकरी के दूध के जमे हुए टुकड़े पूरी तरह गल कर सोडियम हाइड्रॉक्साइड में मिल न जाएं और इसमें हल्का पीला रंग आने दें।
  • अब इस मिश्रण को रखकर दूसरा मिश्रण बनाते हैं।
  • इसके लिए सभी तेलों को मिला दें और 45-50 डिग्री सेल्सियस पर गर्म होने दें।
  • अच्छी तरह गर्म हो जाने के बाद तेलों के इस मिश्रण में पहले वाला घोल यानि सोडियम हाइड्रॉक्साइड और बकरी के दूध वाला घोल मिला लें।
  • अब इन दोनों को इमर्सन ब्लेंडर की मदद से गाढ़ा बनाएं।
  • अच्छी तरह मिल जाने के बाद जब ये घोल गाढ़ा हो जाए और पेस्ट की तरह बन जाए, तब इसे छोड़ दें।
  • अगर आप साबुन को कोई खास आकार देना चाहते हैं, तो इस पेस्ट को उस आकार के सांचे में भर लें।
  • लगभग 24 घंटे सूखने के बाद आपका साबुन तैयार हो जाएगा।
  • इस साबुन को आप मनचाहे आकार में काट सकते हैं।

बकरी के दूध से बना ये साबुन त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस साबुन को आप 3-4 सप्ताह तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Skin Care In Hindi

Read Next

सिर्फ ग्लों ही नहीं स्किन को और भी कई फायदे करता है फेशियल, जानें

Disclaimer