रोजमर्रा की जिंदगी में कीटाणुओं से बचने के तरीके

कीटाणु किसी भी जगह हो सकते हैं। और अगर आप इनके प्रति जरा भी लापरवाह हुए तो ये आपको बीमार कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे अजीब स्थानों के जानें जहां कीटाणु हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
रोजमर्रा की जिंदगी में कीटाणुओं से बचने के तरीके

क्या आप हर सप्ताह अपनी चादरें और तौलिये धोती हैं? बेशक अपने सामान को साफ रखना अच्छी बात है, लेकिन आपके लिए कुछ और अप्रत्याशित बातों को जानना फायदेमंद होगा।

तकिये

एक महत्वपूर्ण शोध में पाया गया कि तकिये में अस्थमा और अन्य बीमारियां फैलाने वाले बैक्टीरिया हो सकते हैं। और शायद इन्हीं कारणों से आप बीमार पड़ रहे हैं। इसके साथ ही तकिये के भीतर कण, मोल्ड और मृत त्वचा आदि जमा हो सकती है। सिंथेटिक टेप वाले तकिये में आम तकिये से ज्यादा कीटाणु जमा हो सकते हैं क्योंकि इसमें फाइबर अच्छी तरह से सिला नहीं गया होता। इसलिए इसमें चीजें आसानी से प्रवेश कर जाती हैं।

तकिये के गिलाफ को अच्छी तरह धोने से पहले उसे धोने के दिशा निर्देश अच्छी पढ़ लें। और फिर उसी के हिसाब से धोयें। हो सकता है कि उन्हें ड्राईक्लीन करवाने की जरूरत हो। और आपको उनकी सफाई उसी तरह से करवाने की जरूरत होती है।
Bacteria in Hindi

टूथपेस्ट होल्डर

टूथपेस्ट होल्डर में भी मौजूद बैक्टीरिया आपको बीमार कर सकता है। दांतों में ब्रश करने के बाद आपका टूथब्रश साफ नजर आता है, लेकिन आप अगर इसे एक मैले टूथपेस्ट होल्डर में रख रहे हैं तो आप जाने अनजाने बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। इससे आपको पेट खराब होने जैसी समस्यायें हो सकती है। वैज्ञानिकों ने शोध कर पता लगाया है कि बाथरूम में सबसे गंदा टूथब्रश हो सकता है।

कैसे करें साफ  

अपने टूथब्रश को इस्तेमाल करने से पहले और बाद में अच्छी तरह साफ कर लें। ध्यान रहे कि इसमें जरा सा भी पानी न बचा हो। इसके अलावा उसे डिशवाशर में भी धोया जा सकता है। सप्ताह में कम से कम दो बार अपने ब्रश को ऐसे साफ करें।

चाबी का छल्ला

शायद ही आपने इस बारे में सोचा होगा, लेकिन यह भी आपको बीमार कर सकता है। यह की-चेन भी कीटाणुओं के लिए परफेक्ट जगह हो सकती है। बेहतर रहेगा कि आप चाबी का गुच्छा पकड़ने के बाद अपने हाथ जरूर धोयें। इसके साथ ही नियमित रूप से गीले कपड़े से साफ करते रहें।


एक और चीज जिसके बारे में शायद ही आपने कभी ध्यान दिया हो, वह है आपके जूते के फीते। बरसात के रोज अगर आप बाहर हैं तो फीतों पर काफी कीटाणु और गंदगी जमा हो जाती है। खासतौर पर अगर आप मिट्टी भरे इलाके में घूमते हैं, तो। ऐसे फीतों को बांधे रखने से आप बीमारियों को न्योता देते हैं।
Everyday Bacteria in Hindi

फीते धोने से पहले साफ करें

अपने जूते के फीतों को धोने से पहले उन्हें साबुन वाले गर्म पानी में थोड़ी देर के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद ही आप बाकी कपड़ों के साथ धोयें। फीतों बहुत मैले होते हैं और साथ ही उन पर काफी कीटाणु जमा हो सकते हैं और ऐसे में आप नहीं चाहेंगे कि इससे आपके बाकी कपड़ों को नुकसान हो। इस बात का भी ध्यान रखें कि वे किसी कपड़े के साथ बांधकर रखे गए हों, ताकि वे मशीन में फंसे नहीं। इससे आपकी मशीन खराब हो सकती है।

 

Image Source - Getty Images

Read More Articles on Healthy Living Tips in Hindi

Read Next

रूमाल या टिशू पेपर आखिर क्या है बेहतर

Disclaimer