Doctor Verified

Pancreatic Cancer: अग्न्याशय के कैंसर की शुरुआत कैसे होती है? डॉक्टर से समझें

अगर, लंबे समय से पेट दर्द और पाचन संबंधी समस्या हो, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह पैंक्रियाटिक कैंसर का लक्षण भी हो सकता है। आगे विस्तार से जानें  
  • SHARE
  • FOLLOW
Pancreatic Cancer: अग्न्याशय के कैंसर की शुरुआत कैसे होती है? डॉक्टर से समझें

शरीर में सभी अंगों का अपना एक अहम रोल हैं। यदि किसी भी अंग के कार्य में बाधा आती है, तो इससे सभी अंगों के कार्यप्रणाली पर असर पड़ता है। भले ही, शरीर के कुछ अंगों के बिना भी व्यक्ति को कोई ज्यादा पेरशानियों का सामना नहीं करना पड़ता, लेकिन फिर भी हर अंग अपने-अपने कार्य के लिए जिम्मेदार होता है। ठीक इसी तरह से हमारे शरीर में पैंक्रिया (अंग्नाशय) भी एक महत्वपूर्ण अंग होता है। इसके द्वारा बनाए एंजाइम शुगर, फैट और स्टार्ट को तोड़ने का कार्य करते हैं। पैंक्रिया हार्मोन बनाकर पाचन तंत्र को भोजन पचाने में मदद करता है। साथ ही, यह व्यक्ति के शरीर में मौजूद ब्लड के जरिये कैमिकल मैसेंजर की तरह कार्य करता है। इसके अलावा पैंक्रियाज के हार्मोन शरीर के ब्लड शगुर को कंट्रोल करने और आपकी भूख को नियंत्रित करने में भी सहायक होते हैं। लेकिन, कई बार पैंक्रियाज में कोशिकाओं का बदलाव होता है, जिसकी वजह से इसमें कैंसर जैसा गंभीर रोग उत्पन्न होने लगता है। आगे मेडिकवर अस्पताल नवी मुंबई के कंसल्टेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर डोनाल्ड जोन बाबू और मणिपाल अस्पताल, साल्ट लेक कोलकाता के कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर सूजोय मैत्रा से जानते हैं कि पैंक्रियाटिक कैंसर (अग्नाशय कैंसर- Pancreatic Cancer) शरीर में कैसे फैलता है और इसके कारण व लक्षण क्या हो सकते हैं। 

पैंक्रियाटिक कैंसर शरीर में कैसे शुरु होता है? - How Pancreatic Cancer Occurs In Body In Hindi 

पैंक्रिया पेट और रीढ़ की हड्डी के बीच में मौजूद एक ग्लैंड है। यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने वाले हार्मोन्स बनाता है। साथ ही पाचन क्रिया के लिए सहायक एंजाइम्स का निर्माण करता है। डॉक्टरों और अमेरिका कैंसर सोसाइटी के अनुसार पैंक्रिया में मौजूद कोशिकाओं में हुए बदलाव (Mutation) और उनके अनियंत्रित होने की वजह से पैंक्रिया में ट्यूमर बन जाता है। यही ट्यूमर आगे चलकर कैंसर का रूप धारण कर लेता है। पैंक्रियाज (Pancreas) के अधिकतर कैंसर पैंक्रिया के डक्ट (अंदर की नलिकाओं) में शुरू होते हैं। पैंक्रियाज डक्ट और पित्त नली को जोड़ती है। इसके लक्षण महसूस होने के बावजूद पैंक्रिया के ट्यूमर (Tumour in Pancreas) के शुरुआती लक्षण इमेजिंग टेस्ट में दिखाई नहीं देते हैं। इस वजह से कई लोगों को इसके शुरुआती दौर में इलाज नहीं मिल पाता है। फिलहाल, इसके अन्य कारणों आदि पर आगे रिसर्च कार्य चल रहा है। 

pancreatic cancer causes in hindi

पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण - Causes Of Pancreatic Cancer In Hindi 

अनुवांशिक कारण 

कुछ लोगों के परिवार में यदि पहले किसी को यह समस्या हुई है तो ऐसे में अन्य को भी पैंक्रियाटिक कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। 

धूम्रपान करने की आदत 

अग्न्याशय के कैंसर के लिए धूम्रपान एक बड़ा जोखिम कारक हो सकता है। तम्बाकू में मौजूद हानिकारक तत्व अग्न्याशय की कोशिकाओं में डीएनए को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे कैंसर होने का जोखिम अधिक हो जाता है। 

आयु 

पैंक्रियाज का कैंसर महिलाओं की तुलना में पुरुषों को होने की अधिक संभावना होती है। ठीक इसी तरह से 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को इस तरह कैंसर का जोखिम अधिक होता है। 

सूजन आना 

पैंक्रियाज में लंबे समय से सूजन कैंसर के जोखिम को बढ़ देती है। यह सूजन अधिक शराब पीने की वजह से भी हो सकती है। 

पैंक्रियाज कैंसर के लक्षण - Sign And Symptoms Of Pancreas Cancer In Hindi 

  • पीलिया
  • पेट में दर्द (खासकर ऊपरी हिस्से में)
  • बिना किसी कारण के वजन तेजी से कम होना
  • पाचन संबंधी समस्याएं होना, आदि। 

इसे भी पढ़ें: पैंक्रियाटिक कैंसर की शुरुआत में आंखों में दिखते हैं ये लक्षण, जानें बचाव

पैंकियाज कैंसर (अग्नाशय कैंसर) आनुवंशिक व अन्य कई कारणों से हो सकता है। अगर, किसी व्यक्ति में इसके लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उसे नजरअंदाज न करें। डॉक्टर से समय रहते जांच कराने से कैंसर का इलाज समय रहते शुरू किया जा सकता है। साथ ही, इससे जुड़ी अन्य गंभीरता को काफी हद तक कम किया जा सकता है। 

Read Next

शरीर में किस तरह से होती है किडनी कैंसर की शुरुआत, डॉक्टर से जानें

Disclaimer