हड्डियों का कैंसर यानी बोन कैंसर। बोन कैंसर आमतौर पर कम उम्र में ही होता है। इसमें हड्डी को खासा नुकसान पहुंचता है। हालांकि अब तक बोन कैंसर के कारणों का सही से पता नहीं चल पाया है लेकिन फिर भी सही खान-पान ना लेना इसका बहुत बड़ा कारण बताया गया है। बोन कैंसर के बढ़ने का एक मुख्य कारण ये भी है कि इसके लक्षणों को पहचानना आसान नहीं है जिस कारण ये कैंसर धीरे-धीरे पनपता है और अंदर ही अंदर हड्डियों को खोखला कर देता है। ऐसे और भी कई कारण हैं जिससे बोन कैंसर होता है। लेकिन इससे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर कैसे होता है हड्डियों का कैंसर। आइए जानें हड्डियों के कैंसर के बारे में कुछ और बातें।
- आमतौर पर बोन कैंसर असामान्य रूप ये कोशिकाओं के गुच्छे के कारण होता है यानी कोशिकाओं के किसी एक गुच्छे के एक साथ बढ़ने और उनमें सूजन के कारण होता है।
- दरअसल कोशिकाओं का अनियंत्रित रूप से बढ़ना और उनमें सूजन आने से कोशिकाओं के विकास में समस्या आती है। जिससे ये कैंसर अन्य सेल्स को प्रभावित करता है नतीजन सामान्य टिश्यू भी कैंसर टिश्यू में बदल जाते हैं।
- हड्डियों के कैंसर का खतरा तक तक नहीं होता जब तक कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ती हैं, लेकिन उनका आकार सीमित होता है और वह किसी और अंग को प्रभावित नहीं करती।
- हड्डियों का कैंसर कम उम्र में ही होता है लेकिन इसका सही समय पर निदान और उपचार कराया जाए तो इसे बढ़ने से रोका जा सकता है।
- जिन लोगों-खासकर युवाओं और बच्चों में कैल्शियम, विटामिन, आयरन प्रोटीन इत्यादि की कमी होती है, उनमें हड्डियों के कैंसर के होने की आशंका सबसे अधिक रहती है। ऐसे में जो लक्षण सबसे अधिक दिखाई देते हैं, उनमें हड्डियों में आमतौर पर रहने वाला दर्द और छोटी सी चोट से फ्रैक्चर होना आम है।
- जो लोग शारीरिक रूप से ज्यादा सक्रिय नहीं होते, उनमें भी हड्डियों का कैंसर होने की ज्यादा संभावना होती है। ऐसा माना जाता है कि यदि व्यक्ति अधिक से अधिक एक्सरसाइज करता है यानी उसकी हड्डियों पर ज्यादा जोर पड़ता है तो इससे उसकी हड्डियां मजबूत होती है। और यही मजबूती उसे बोन कैंसर से बचाती हैं।
- आनुवंशिक स्तर पर होने वाली गड़बडियां हड्डियां में होने वाले कैंसर का सबसे बड़ा कारण मानी जाती हैं। दरससल हड्डियों में 3-4 तरह के सैल्स होते हैं, इनमें किसी भी सैल में कैंसर बन सकता है। यह बीमारी आमतौर पर पांच से पच्चीस साल की उम्र में हो सकती है।
- हड्डियों का कैंसर मुख्य रूप से दो तरह का होता है- इविंग सारकोमा और ओस्टियो सारकोमा। इविंग सारकोमा बड़ी हड्डियों के बीच में होता है जबकि ओस्टियो सारकोमा में कैंसर हड्डियों के आखिरी भाग में होता है। यह कैंसर पांच से पंद्रह साल के बच्चों में होता है।
- बोन कैंसर के लक्षण आम कैंसर की तरह ही होते हैं। इसमें हड्डियों में दर्द होता है और सूजन आ जाती है। यह दर्द ज्यादातर पैर और हाथ की हड्डियों में होता है।
टॉप स्टोरीज़
Read Next
डायटिंग करें लेकिन संभाल कर
Disclaimer