शुगर मरीज के लिए जानलेवा है एयर प्रदूषण! जानें कैसे?

एक नए शोध में पाया गया है कि प्रदूषित हवा से डायबिटीज और हाई कोलेस्‍ट्रॉल का खतरा बढ़ सकता है, आइए इस हेल्‍थ न्‍यूज के माध्‍यम से विस्‍तार से जानें कैसे।
  • SHARE
  • FOLLOW
शुगर मरीज के लिए जानलेवा है एयर प्रदूषण! जानें कैसे?

हवा में मौजूद कई तरह के विषाक्त पदार्थों से हर वर्ग की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ रहा है। लेकिन एक नए शोध में पाया गया है कि प्रदूषित हवा से डायबिटीज और हाई कोलेस्‍ट्रॉल का खतरा बढ़ सकता है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हजार से अधिक लोगों पर यह शोध किया गया। शोधकर्ताओं के अनुसार वायु प्रदूषण से शरीर में इंफ्लेमेशन की मात्रा बढ़ जाती है जो शुगर के स्तर को गड़बड़ाकर डायबिटीज का कारण बनती है।

इसे भी पढ़ें : कौन सा चॉकलेट है हेल्‍दी ? वाइट, मिल्‍क या डार्क!

daibetes in hindi

चूल्हे, फैक्ट्री, कारखानों और गाडिय़ों आदि से निकलने वाले धुएं में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड आदि केमिकल्स का समूह सांसनली से होते हुए सबसे पहले फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है। इनमें बेहद सूक्ष्म कण भी होते हैं, जो फेफड़ों के अलावा रक्तवाहिकाओं में प्रवेश करके उन्हें भी प्रभावित करने लगते हैं, जिससे शरीर के अन्य अंगों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती। यह स्थिति शारीरिक प्रक्रियाओं के लिए एक आसामान्य व तनावयुक्त स्थिति बन जाती है। ऐसे में कार्टिसोल, एड्रीनलिन व नॉर एड्रीनलिन जैसे स्ट्रेस हार्मोंस जरूरत से ज्यादा स्त्रावित होने लगते हैं। इससे ग्लूकोज का मेटाबॉलिज्म बिगड़ जाता है व डायबिटीज की शुरुआत होती है।


इसे भी पढ़ें: आयुर्वेदिक तरीके से करें माइग्रेन का इलाज

सामान्यत: हमारे शरीर को कोलेस्ट्रॉल की सीमित मात्रा में जरूरत होती है ताकी यह कोशिकाओं, हार्मोन व पाचकरस का निर्माण कर सके। इसका निर्माण लिवर करता है। लेकिन जब सांस के साथ प्रदूषित वायु अंदर जाती है तो यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ा देती है।

जो लोग ज्यादा देर तक प्रदूषित हवा में रहते हैं, उनमें इंसुलिन बनने व कार्य करने की क्षमता कम होने लगती है। इससे रक्त में शुगर की मात्रा बढ़ती है व कोलेस्ट्रॉल का स्तर अधिक हो जाता है। इसके अलावा जिनका वजन अधिक हो, फैमिली हिस्ट्री या तनाव में रहने वाले लोगों को भी डायबिटीज हो सकती है। लेकिन व्यायाम, वॉक व जॉगिंग आदि के लिए सुबह का समय चुनें क्योंकि इस दौरान हवा में प्रदूषण की मात्रा कम होती है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Health News in Hindi

Read Next

केवल चलकर ही आप दूर कर सकते हैं डिप्रेशन और तनाव

Disclaimer