मौसम में जब भी बदलाव आता है तो यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का भी संकेत होता है। आजकल भी यही हो रहा है। फरवरी मिड चल रहा है, ऐसे में सुबह शाम हल्की ठंड होने के साथ दिन में तेज गर्मी रहती है। यह बदलाव स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक होता है। इस मौसम में एलर्जी कंजक्टिवाइटिस का खतरा बहुत बढ़ रहा है। आंख का रोग कॅन्जंक्टिवाइटिस यानी आंख में संक्रमण होना। कॅन्जंक्टिवाइटिस की समस्या अधिकतर वायरस के कारण होती है।
एलर्जी कंजक्टिवाइटिस ऐन्टिजन (प्रतिजन) द्वारा जैसे कि धूल, पराग या सौंदर्य प्रसाधन के कारण होता है। उनमें मुख्य रूप से जो एलर्जी रोगो के लक्षण प्रकट करते है जैसे अस्थमा, बुखार में एलर्जी नेत्रश्लेष्माशोथ संक्रमण में प्रवृत है। इसके अलावा यह बैक्टीरियल एलर्जी या किसी रसायन के कारण भी हो सकती है। बदलते मौसम में होने वाली कॅन्जंक्टिवाइटिस केवल वायरस के कारण होती है पर अधिकतर रोगियों में बाद में इसमें वायरस के साथ-साथ बैक्टीरियल संक्रमण भी हो जाता है। कभी-कभी कॉन्टैक्ट लेंस का लंबे समय से प्रयोग भी कॅन्जंक्टिवाइटिस का कारण बन सकता है।
एलर्जी कंजक्टिवाइटिस के लक्षण
- आंखो में अधिक खुजली होना
- आंखो से अत्यधिक पानी का बहना
- आंखो से स्राव

- पलको पर पपङी आना
- आंखो का सूजना
- आंखो से धुंधला दिखाई देना
- आमतौर पर यह दोनो आंखो को प्रभावित करते है।
- इन इंफेक्शन का भी रहता है खतरा
वायरल कंजक्टिवाइटिस— वायरल कंजक्टिवाइटिस के लिए ऊष्मायन अवधि केवल एक दिन या दो दिन की ही होती है। हालांकि कई बार यह एक महामारी की तरह फैल सकता है। इसके साथ आम जुकाम या सर्दी और अदेनोविरुस नामक वायरस के कारण जुङे होते है।
टॉप स्टोरीज़
वायरल कंजक्टिवाइटिस के लक्षण
- आंखो का लाल होना
- पानी बहना
- कंजक्टिवा में सूजन।
- प्रकाश में संवेदनशीलता
- लिम्फ नोड में सूजन
- आमतौर पर एक आंख प्रभावित होती है
तीव्र रक्तस्रावी कंजक्टिवाइटिस— एक तेजी से शुरू हुआ दर्द कंजक्टिवाइटिस के द्वारा, तीव्र रक्तस्रावी कंजक्टिवाइटिस (एसीएच) एक संसर्ग से फैलने वाला वायरल संक्रमण है। मुख्य कारण में एसीएच के दो वायरस नामक, एन्ट्रोवायरस 70 और ओक्ष्सक्किएविरुस ए 24 है।
तीव्र रक्तस्रावी कंजक्टिवाइटिस के लक्षण
- पलकों का सूजना
- लम्फि मोड में वृद्धि
- नेत्र श्लेष्मा का रक्तस्राव
आई-फ्लू आर्द्रता भरे मौसम के दौरान आंखों में होने वाली सामान्य बीमारी है। यह एक संक्रमित बीमारी है जिसे आम बोलचाल की भाषा में आंख आना भी कहते हैं। जानकार मानते हैं आर्द्र मौसम वायरस के फैलने के लिए मुफीद मौसम होता है। ऐसे में इस रोग से ग्रसित होने वाले व्यक्तियों की संख्या में इजाफा होता है। सर गंगाराम अस्पताल के नेत्र विज्ञान विभाग के वरिष्ठ परामर्शदाता, डा. हरबंश लाल कहते हैं कि यह मौसम आई-फ्लू फैलाने वाले वायरस तेजी से फैलते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Other Diseases In Hindi