खूबसूरत दिखने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आप भी करती होंगी। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि इनमें से कुछ प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा में संक्रमण यानी इंफेक्शन जैसी परेशानियां भी पैदा कर सकते हैं। दरअसल बाजार में उपलब्ध ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। कभी-कभार की बात अलग मगर इन केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के रोजाना इस्तेमाल से त्वचा को नुकसान पहुंचता है। अगर आप भी रोजाना इस्तेमाल करते हैं ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, तो सावधान हो जाएं वर्ना हो सकते हैं स्किन इंफेक्शन का शिकार।
फाउंडेशन और ब्लशर
फाउंडेशन और ब्लशर के रोजाना प्रयोग से चेहरे के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। त्वचा के अंदर जमी गंदगी और तेल बाहर नहीं आ पाते, जिससे छिद्रों में मवाद जमने से कील-मुहांसे होने लगते हैं। इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट की क्वॉलिटी का खयाल रखें। त्वचा ऑयली है तो वॉटर बेस प्रोडक्ट और रूखी है तो ऑयल बेस स्किन प्रोडक्ट का प्रयोग करें। चेहरा नॉन-कॉमेडोजॉनिक क्लींजर से साफ करें, इससे रोमछिद्र खुलने से गंदगी निकल जाती है।
इसे भी पढ़ें:- इन 5 नुस्खों से कम करें त्वचा का मेलानिन, निखरेगी त्वचा
टॉप स्टोरीज़
आंखों के मेकअप के नुकसान
अगर आप आई मेकअप करने के बाद आंखों में कॉन्टेक्ट लैंस लगाते हैं तो ऐसे में बैक्टीरिया कॉर्निया तक पहुंच जाता है जिससे कॉर्नियल इंफेक्शन का खतरा रहता है। कई बार मेकअप करने से बैक्टीरिया का मैंब्रेन (झिल्ली) से संपर्क होता है, जिससे कंजक्टिवाइटिस हो जाता है। इसमें आंखें लाल हो जाती हैं और आंखो से पानी आने लगता है। इससे बचने के लिए मस्कारे व आई लाइनर का प्रयोग कम करें। मस्कारे को कम से कम 4 महीने के अंतराल और आईशैडो को दो साल में बदल लें।
ब्लीच से नुक्सान
अक्सर आप स्किन की टैनिंग कम करने के लिए या चेहरे के बालों को छिपाने के लिए ब्लीच की मदद लेते हैं। कई बार लोग इसे जल्दी-जल्दी यानी कम दिनों के अंतर पर प्रयोग करने लगते हैं जबकि ऐसा करना आपकी त्वचा को ना सिर्फ बेजान बनाता है बल्कि इससे कई बार स्किन एलर्जी की समस्या भी हो जाती है। इससे बचने के लिए ब्लीच को 24 घंटे पहले कान के पीछे लगाकर टेस्ट कर लें, अगर कोई एलर्जी न हो तभी ब्लीच करें। टेनिंग दूर करने के लिए ब्लीच कर रहे हैं तो संतरे, पपीते का पल्प या चंदन पाउडर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, ठगे जाने से बच जाएंगी
नेल पॉलिश
नेल पॉलिश लगाने के बाद हमें नाखूनों की मैल नहीं दिखती जिससे पेट में इंफेक्शन हो सकता है। इसके अलावा नाखूनों पर हमेशा नेलपॉलिश लगाने से नाखूनों में पीलापन भी आ जाता है जो संक्रमण का कारण हो सकता है। इसलिए नाखूनों की सफाई का ध्यान रखें और खाना बनाने या खाने से पहले नेलपॉलिश को सुखा लें।
डियोड्रेंट का इस्तेमाल
डियोड्रेंट का ज्यादा प्रयोग अंडर आर्म्स की त्वचा को काला कर उसे नुकसान पहुंचाता है। खुजली की समस्या हो, परफ्यूम से छींके आती हों या सांस के रोगी हों तो इनका प्रयोग न करें क्योंकि उन लोगों के लिए यह काफी खतरनाक हो सकता है। इसलिए डियो या परफ्यूम में कैमिकल्स होते हैं, इन्हें सीधे बॉडी पर न लगाकर कपड़ों पर लगाएं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Beauty In Hindi