रूम में टीवी नहीं भी देखते हैं तो आप निश्चित रूप से अपने लैपटॉप या फोन पर नेटफ्लिक्स जरूर देखते होंगे। दिन भर की थकान के बाद बिस्तर पर चिप्स खाते हुए नेटफ्लिक्स देखने से बेहतर क्या हो सकता है। बेड पर खाना कई स्थितियों में सहज मालूम होता है विशेषकर जब आप थके हुए होते हैं या फिर आपको आलस आ रहा होता है लेकिन यह कई मायनों में आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
कभी-कभार बिस्तर पर नाश्ता मजेदार हो सकता है लेकिन इसकी आदत बना लेना अच्छा नहीं है। इसलिए हम आपको ऐसे चार कारण बताने जा रहे हैं, जिन्हें जान लेने के बाद आपको अगली बार से बेड पर खाना खाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है।
आपकी नींद हो सकती है प्रभावित
जिस बिस्तर पर आप सोते हैं उसी बिस्तर पर खाना खाने से आपकी नींद प्रभावित हो सकती है। अगर आप बिस्तर पर बैठे-बैठे टीवी देखते-देखते खाना खाने जैसी गतिविधियों में शामिल हैं तो इससे आपके दिमाग को लगेगा कि बिस्तर सोने के लिए एक शांत जगह नहीं है। बिस्तर पर खाना खाने से आपकी नींद प्रभावित होती है क्योंकि ऐसा करने से आपका मन बैचेन रहता है।
इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने में बाधा पैदा करती हैं ये 5 पाचन संबंधी समस्याएं, तुरंत लें एक्सपर्ट की सलाह
टॉप स्टोरीज़
बिस्तर पर खाना खाने से रोगाणु और बैक्टीरिया पनपते हैं
अपनी चादरों को साफ रखना उतना आसान नहीं है, जितना उन्हें समझा जाता है विशेषकर जब आप रोजाना उस पर बैठ कर खाना खाते हों। ऐसा करने से आपका बेड रोगाणु और बैक्टीरिया के लिए संभवित रूप से एक प्रजनन केंद्र बन जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को निरंतर अंतराल पर अपनी बिस्तर की चादरें बदलनी चाहिए ताकि आपकी नींद खराब न हो।
भटक सकते हैं आप
बिस्तर पर खाना खाने से आपका ध्यान भटक सकता है। हम सभी जानते हैं कि जब हमारा ध्यान भटका हुआ होता है तो हम जरूरत से ज्यादा खाना खा लेते हैं। जब आप आरामदायक कंबल के अंदर नेटफ्लिक्स देखते हुए नूडल्स खा रहे होते हैं तो हम अपने शरीर की भी नहीं सुनते हैं। ऐसा करने से हम हर प्रकार के नियंत्रण को भूल जाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः गर्दन में दर्द से हैं परेशान तो करें ये 4 एक्सरसाइज, चुटकियों में दूर होगा दर्द
अनचाहे मेहमान को देते हैं न्यौता
बिस्तर पर भोजन करने से चीटियां व कॉकरेच आकर्षित हो सकते हैं। एक छोटा सा टुकड़ा भी आपकी चादर पर चीटियों की लाइन लगा सकता है। चीटियों के काटने से शरीर पर लाल रंग के निशान हो सकते हैं, जिसे आप बिल्कुल भी नहीं चाहते होंगे।
अगर आपको चोट या आप बीमार न हों तो आपको बिस्तर पर खाना खाने से बचना चाहिए। इसके बजाए आप डाइनिंग टेबल और जमीन पर बैठकर खाना खा सकते हैं।
Read More Articles On Miscellaneous in Hindi