Work From Home Tips: क्‍या आप भी कर रहे हैं वर्क फ्रॉम होम? तो इन 5 आसान तरीकों से करें मल्‍टीटास्‍क

क्‍या कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं? अगर हां, तो इन आसान तरीकों से मल्‍टीटास्‍क करें। 

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: Mar 29, 2020 07:00 IST
Work From Home Tips: क्‍या आप भी कर रहे हैं वर्क फ्रॉम होम? तो इन 5 आसान तरीकों से करें मल्‍टीटास्‍क

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

नियमित रूप से ऑफिस जाने पर हफ्ते की छुट्टी वाले दिनों का इंतजार करना, हम सभी के साथ होता है। लेकिन जब ऑफिस से एक नहीं बल्कि लंबे समय की ही छुट्टी हो जाए, जिस पर आपको घर से काम करना पड़े। सुनने में आसान लगता है, लेकिन है उतना ही मुश्किल, क्‍योंकि एक ऑफिस डे पर आपको कोई डिस्‍टर्ब करने वाला नहीं होता। लेकिन कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते हम में से ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। जिसमें घर में परिवार के बाकी लोग और बच्‍चे भी हैं, जिनकी वजह से आपका काम बढ़ जाता है। इसलिए यह समय है कि आप मल्टीटास्किंग करें, जो काम की समय सीमा को पूरा करने और घर के प्रबंधन दोनों को बनाए रखे।  ऐसे समय में, तनाव और घबराहट को नियंत्रित करने के लिए आप प्रभावी रूप से मल्टीटास्क कैसे करते हैं? पढ़ते रहिये।

Ways to Multitask

काम की एक लिस्‍ट बनाएं 

आप अपने काम की एक लिस्‍ट बनाएं कि आपको क्‍या- क्या करना है। अब आप इस वर्क लिस्‍ट के हिसाब से अपने काम को करने की कोशिश करें। इसमें आप हर काम को पूरा करने के लिए एक समय फिक्‍स कर दें। अगर आप इस वर्क लिस्‍ट के हिसाब से काम करेंगे, तो आपके काम भी पूरे होंगे और फालतू भाग-दौड़ का समय भी बचेगा। इससे आपको ऑफिस और घर दोनों कामों को मेंटेन रखने में मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस लॉक-डाउन की वजह से कर रहे हैं घर से काम, तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

आवश्‍यकतानुसार काम को करें 

वर्क लिस्‍ट के बाद सबसे जरूरी चीज है कि आप प्राथमिकता के हिसाब से काम को आगे रखें। आप अपने दिन की शुरुआत सबसे मुश्किल कामों से करें। आमतौर पर, एक दिन की शुरुआत में, आपका दिमाग शांत होता है और और आपकी एकाग्रता तेज होती है, जिससे आप कठिन और जरूरी कामों को जल्‍दी से पूरा कर पाएंगे। इसके बाद आप अपने सभी आवश्यक कार्यों को पूरा करने के बाद कम जरूरी कामों को निपटाएं। 

Work From Home Tips

छोटे-छोटे ब्रेक लें 

जब आप घर पर भी मल्टीटास्किंग कर रहे हों, तो छोटे ब्रेक लेना अनिवार्य है। इससे आपको अपने दिमाग को तरोताजा रखने में मदद मिलेगी। आदर्श रूप से, प्रत्येक 1 या कुछ घंटों में 10-15 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए। इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि आप काम से पूरी तरह से स्विच कर लें। इस समय के दौरान, बस आराम करें, कॉफी-चाय या पानी पिएं और गहरी सांस लेने का अभ्यास करें।

इसे भी पढ़ें: इन 6 तरीकों से 3 हफ्तों की करें प्‍लानिंग और 21 दिन के लॉक-डाउन को बनाएं आसान

समय सुनिश्‍चित करें 

अगर आप अपने हर एक काम के लिए एक समय सीमा बना देगें, तो आप जल्‍दी-जल्‍दी काम खत्‍म कर पाएंगे। ऐसा करने पर आप आलस या अन्‍य कारणों की वजह से काम को पूरा किए बिना छोड़ेंगे नहीं, जो कि समय बर्बाद करने से रोकने में आपकी मदद करेगा। तो, उस समय का एक मोटा अनुमान लगाएं, जिसे आपको प्रत्येक कार्य को पूरा करने की आवश्यकता होगी और साथ ही बफर टाइम के लिए एक जगह बनाएं। 

Multitasking Tips

शांत रहें

इस तथ्य को स्वीकार करें कि आप दिन के अपने सभी कार्यों को पूरा करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। लेकिन अपने आप को आश्वस्त करें कि समय के कारण आप जो करने के लिए तैयार हो चुके हैं, उसे पूरा करके ही रहेंगे। तनाव न बढ़ने दें, अन्यथा आप बिलकुल भी काम नहीं कर पाएंगे, न घर का न दफ्तर का। इससे परिणाम बुरे हो सकते हैं और आप फंस जाएंगे और अगले दिन के लिए अपना बोझ दोगुना कर देंगे।

Read More Article On Miscellaneous On Hindi

Disclaimer