Does Monsoon Cause Jock Itching In Hindi: मानसून के दिनों में स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानियां हो जाती हैं। खासकर, इन दिनों रैशेज, इचिंग और दाने जैसी समस्या अधिक होती है। सवाल है, ऐसा क्यों होता है? इसके पीछे एक वजह है कि इन दिनों उमस काफी ज्यादा होती है। उमस के कारण शरीर से काफी पसीना बहता है। अगर पसीने को कंट्रोल न किया जाए या समय-समय पर पोंछा न जाए, तो उस हिस्से में इचिंग और रैशेज की समस्या होने लगती है। तो क्या मानसून में जांघों के आसपास भी खुजली (Jangho Ke Bich Mein Khujli Hona) बढ़ जाती है? इस समस्या का मुख्य कारण क्या हो सकता है? यह जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की। आप भी जानें जवाब।
मानसून में जांघों के आसपास खुजली के क्या कारण हो सकते हैं?
नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल कहते हैं, "जैसा कि पहले ही जिक्र किया है कि मानसून के दिनों में स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम अधिक होती है। इसके पीछे कई सारे कारण जिम्मेदार हैं, जैसे बहुत ज्यादा पसीना आना। वैसे तो मानसून के दिनों में पूरे शरीर में ही काफी पसीना आता है, लेकिन शरीर के कुछ हिस्से ऐसे हैं, जिसमें पसीना ज्यादा आता है। इनमें आर्मपिट यानी बगल, गर्दन और जांघों के आसपास के हिस्से शामिल (Jangho Ke Bich Khujli) होते हैं। कई बार फंगल इंफेक्शन के कारण भी जांघों के आसपास खुजली बढ़ जाती है। ध्यान रखें कि जैसे-जैसे खुजली की समस्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे वहां रैशेज या जलन की दिक्कतें भी होने लगेंगी।"
इसे भी पढ़ें: मानसून में उमस के कारण बढ़ जाता है फंगल इंफेक्शन का खतरा, बचाव के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
मानसून में जांघों के आसपास खुजली से कैसे निपटें
हाइजीन का ध्यान रखें
डॉ. जतिन मित्तल का कहना है कि स्किन से जुड़ी परेशानियां, जैसे खुजली, रैशेज आदि से बचने के लिए हाइजीन का मेंटेन का रखना बहुत जरूरी है। इन दिनों इस बात का ध्यान जरूर रखें कि रोजाना शॉवर लें। अपने कपड़े, खासकर अंडरगार्मेंट्स जरूर चेंज करें। इसके अलावा, अगर किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम है, तो वही साबुन यूज करें, जो आपको एक्सपर्ट ने सजेस्ट की हो।
गीले कपड़े न पहनें
डॉ. जतिन मित्तल सलाह देते हैं, "बारिश का मौसम है। इन दिनों कपड़ों के सूखने की समस्या बनी रहती है। लेकिन, इन दिनों गीले कपड़े पहनना आपकी स्किन के लिए बिल्कुल सही नहीं है। इससे स्किन प्रॉब्लम हो सकती है, जिसमें इचिंग और रैशेज होना शामिल हैं। हमेशा कपड़ों को बाहर धूप में सूखने के लिए दें। सूखने के बाद उन्हें पहनें। मानसून के दिनों में एक ही कपड़े को लंबे समय तक नहीं पहनना चाहिए।"
इसे भी पढ़ें: जांघों के आसपास रेशेज होने के कारण
चीजें शेयर करने से बचें
अगर आपको स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम है यानी अक्सर जांघों के आसपास खुजली बनी रहती है, जिसमें रिकवरी में भी समय लगता है। इस तरह की कंडीशन होने पर बहुत जरूरी है कि आप दूसरों के साथ अपनी चीजें शेयर करने से बचें। खासकर, तौलिया, पहनने वाले कपड़े या पर्सनल आइटम्स। वहीं, अगर किसी और को इस तरह की दिक्कत रहती है, तो आप उनकी चीजों को यूज न करें।
एंटी-फंगल पाउडर लगाएं
स्किन रैशेज से छुटकारा पारने के लिए आप एंटी-फंगल पाउडर यूज कर सकते हैं। यह खासकर उन लोगों के लिए ज्यादा कारगर है, जिन्हें बहुत ज्यादा पसीना आता है। एंटी-फंगल पाउडर की मदद से पसीने को रोका जा सकता है और इचिंग या रैशेज की समस्या को कम किया जा सकता है। यही नहीं, एंटी-फंगल पाउडर की मदद से पसीने आने की समस्या को भी कम किया जा सकता है।
All Image Credit: Freepik