पूरे देश में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है। दिल्ली, गाजियाबाद और लखनऊ के अलावा कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है। गर्मियों में लू की वजह से आंखों में जलन, स्किन रैशेज और लूज मोशन जैसी प्रॉब्लम हो रही है। जब से गर्मियों ने अपना भयंकर रूप धारण किया है, तब से मेरी सासू मां को घुटने में दर्द की समस्या ज्यादा होने लगी है। कल की ही बात है उन्होंने मुझसे कहा कि गर्मी हो या फिर सर्दी, जैसे ही तापमान करवट लेती है, मेरी आर्थराइटिस की प्रॉब्लम बढ़ती ही चली जाती है। सासू मां की बात सुनने के बाद मेरे दिमाग में सवाल आया कि क्या वाकई गर्मी से आर्थराइटिस के मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है? इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में आर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग में एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. अखिलेश यादव से बात की।
आर्थराइटिस क्या है?- What is Arthritis in Hindi
डॉ. अखिलेश यादव के अनुसार, आर्थराइटिस का दर्द वहां होता है, जिस स्थान पर शरीर की दो हड्डियां आपस में जुड़ी होती है। मुख्य रूप से घुटनों, कोहनी और कंधे में होने वाले दर्द को आर्थराइटिस का दर्द माना जाता है। हालांकि आर्थराइटिस की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी घुटनों में दर्द की होती है। कई बार तो घुटनों का दर्द इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि मरीज इसको सहन नहीं कर पाता है। आर्थराइटिस के दर्द से राहत पाने के लिए लोग कई तरह की दवाएं, थैरेपी और घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं। डॉ. अखिलेश के अनुसार, आर्थराइटिस की प्रॉब्लम पहले बुजुर्गों को ज्यादा हुआ करती थी, लेकिन इन दिनों लाइफस्टाइल और खानपान के कारण बच्चों और युवाओं में भी आर्थराइटिस की समस्या आम हो गई है।
इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में हाई कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकता है बच्चे की परेशानी, इन 3 बीमारियों का रहता है खतरा

क्या गर्मी के मौसम में भी बढ़ सकती है आर्थराइटिस के मरीजों की समस्या- is hot weather cause problem to arthritis patients in hindi
डॉ. अखिलेश के अनुसार, गर्मी में आर्थराइटिस के मरीजों को खास समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। हालांकि अचानक से आर्थराइटिस के मरीज को गर्मी या सर्दी लगती है, तो यह नुकसानदायक साबित हो सकती है। मान लीजिए आपके घर में किसी को आर्थराइटिस की समस्या है और वह बाहर की तेज धूप से अचानक घर में आता है और एसी की ठंडी हवा में बैठ जाता है। ऐसे में आर्थराइटिस की प्रॉब्लम ज्यादा हो सकती है। इतना ही नहीं लंबे समय तक एसी में बैठने की वजह से भी आर्थराइटिस के मरीजों की परेशानी ज्यादा हो सकती है। गर्मी में इन कारणों के अलावा अगर किसी व्यक्ति को आर्थराइटिस का दर्द परेशान कर रहा है, तो उसे तुरंत डॉक्टर से मिलकर सलाह लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने के लिए खाएं फाइबर से भरपूर ये 5 कार्बोहाइड्रेट फूड्स, बेली फैट भी होगा कम
आर्थराइटिस से बचाव के तरीके
डॉ अखिलेश यादव बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति को एक बार आर्थराइटिस हो जाए तो इसको केवल कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिए एंटीइंफ्लामेंटरी दवाएं दी जाती है और कई प्रकार की थेरेपी भी होती है। समस्या अगर गंभीर है तो मरीज की सर्जरी की जाती है। अगर किसी को आर्थराइटिस की समस्या है और उसका लाइफस्टाइल और खानपान ठीक है तो ऐसे मरीज को ज्यादा परेशानी नहीं होती है।
All Image Credit: Freepik.com