इस्तेमाल की हुई चायपत्ती और कॉफी को फेकें नहीं, 5 मिनट में बनाएं ये 4 काम की चीजें

यदि आप भी चाय या कॉफी के शौकीन हैं और अपने दिन की शुरूआत एक शानदार चाय कॉफी के साथ तो करते ही होंगे। ऐसे में अगर आप चाय बनाने के बवद बची चाय पत्‍ती व ग्राउन्‍डेड कॉफी को यूं ही फेंक‍ देते हैं क्‍योंकि आप इसका इस्‍तेमाल आप अपनी त्‍वचा के साथ कई अनय चीजों के लिए कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
इस्तेमाल की हुई चायपत्ती और कॉफी को फेकें नहीं, 5 मिनट में बनाएं ये 4 काम की चीजें

यदि आप भी चाय या कॉफी के शौकीन हैं और अपने दिन की शुरूआत एक शानदार चाय कॉफी के साथ तो करते ही होंगे। ऐसे में अगर आप चाय बनाने के बवद बची चाय पत्‍ती व ग्राउन्‍डेड कॉफी को यूं ही फेंक‍ देते हैं, तो अब ऐसा न करें। क्‍योंकि आप चाय या कॉफी, जो अंत में बच जाती हैं उसका इनका इस्‍तेमाल आप अपनी त्‍वचा के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा चाय की पत्‍ती व ग्राउंडेड कॉफी आपके पैरों की बदबू से रा‍हत पाने और मुँहासे को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इतना ही नहीं यह आपके कमरे में नमी को भी कम कर सकता है। आइए जानते हैं आप ग्राउंडेड कॉफी और इस्‍तेमाल की गई चाय पत्‍ती को फेंकने के बजाय किन-किन तरीकों से इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

स्किन और लिप एक्सफोलिएटर

यदि आप आपकी त्वचा को एक्सफ़ोलीएटिंग करने का विचार कर रहे हैं, तो आपको ब्यूटी सैलून में अपना समय और पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं, इसके लिए आप मशीन बिन कॉफी ग्राउंड से भरा हो, तो इसे चेहरे के स्क्रब करने के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ी सी मात्रा में 1 चम्मच नारियल तेल मिलाना है और फिर इस पेस्‍ट से अपने चेहरे को स्‍क्रब करना है। 10 मिनट तक स्‍क्रब करने के बाद आप चेहरे को केमिकल-फ्री फेस वॉश से धो लें। इसी तरह, आप एक लिप बाम के रूप में भी इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ग्राउंडेड कॉफी में शहद के साथ नारियल तेल डालना है और फिर एक लिप स्क्रब उपयोग करना है। 

इसे भी पढें: चिंता, तनाव और मानसिक विकारों के खतरे को कम करने मे मददगार ये 4 घरेलू उपाय

दुर्गंध को दूर करे चाय पत्‍ती 

ग्राउंडेड कॉफी और चाय पत्ती, दोनों दुर्गंध को दूर करने में मददगार है। उदाहरण के लिए, आपके फ्रिज में बासी भोजन की गंध आ रही है, तो गंध को दूर करने के लिए आप ग्राउंडेड कॉफी को एक कटोरे में रख दें। इसी तरह, यदि आप बदबूदार पैरों की गंध से परेशान हैं, तो आप गर्म पानी करें और उसमें चाय पत्ती डालें। अब आप इस गर्म पानी में अपने पैरों को भिगोएँ आपके पैरों की गंध दूर हो जाएगी। 

सनबर्न से बचाव के लिए 

लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से सूरज की किरणे आपकी त्‍वचा को जला देती हैं। ऐसे में आप सनबर्न से बचने के लिए चाय पत्‍ती का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप लगभग तीन कप पानी उबालें और उसमें चाय की पत्ती डालें। इसे लगभग 15-20 मिनट तक उबलने दें, फिर इस पानी को ठंडा होने दें। अब आप इसे एक बर्तन में निकालकर फ्रिज में रख दें। आप चाहें, तो इसमें अपने पसंदीदा ऐसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को भी डाल सकते हैं। इसके बाद आप इस मिश्रण में एक साफ तौलिया भिगोएँ और निचोड़कर नम तौलिया जहां आपको सनबर्न है वहां लगाएं। टॉवल को थोड़ी-थोड़ी देर में भिगोकर लगाते रहें। 

इसे भी पढें:  दांतों के दर्द से जल्‍द राहत दिलाएंगे ये 5 होमियोपैथी नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम

कमरे में नमी के लिए 

जब आप चाय बनाते हैं, तो आप चाय पत्‍ती के इस्‍तेमाल के बाद आप उसे फेंकने के बजाय धूप में सुखा लें। एक बार जब वह अच्‍छे से सूख जाए, तो आप चाय पत्‍ती का कटोरा कमरे के नम नम कोने में रखें। यह आपके कमरे के चारों ओर से नमी को सोख लेगी। आप विशेष रूप से इसे अलमारियों रखें, यह तरीका आलमारियों में होने वाली नमी को दूर करने में मदद करेगा। 

Read More Article On Home Remedies In Hindi 

Read Next

Garlic Benefits: त्‍वचा और बालों की बीमारियों के लिए रामबाण है लहसुन, जानें इसके फायदे और प्रयोग

Disclaimer