
सर्दियों के मौसम में मोटे-मोटे कपड़ों को धोना है सबके लिए एक बड़ी समस्या है। ऐसे में आप Savlon के इस स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जर्म्स से बचे रहने के लिए यहां यह जरूरी है कि आप खुद को साफ रखें, घर के सरफेस को साफ रखें और अपने कपड़ों को भी साफ रखें। अगर आप इन तीन बातों पर खास ध्यान रखते, तो आप खुद को बीमारियों से दूर रख सकते हैं। अब सवाल यह है कि हाथ तो हम धो लेंगे, मास्क भी लगा लेंगे और सरफेस को भी साफ कर लेंगे, लेकिन क्या सर्दियों के मौसम में रोजाना मोटे और ऊनी कपड़े धोना संभव है।
सर्दियों में हम ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े, शॉल, मोटे जैकेट, लॉन्ग जैकेट, ओवरकोट, हुडी, पफर कोट, ऊनी कोट आदि पहनते हैं, जिन्हें बार-बार धोना और उन्हें सुखाना काफी मुश्किल काम है। आपके इसी मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए Savlon लेकर आया है Clothes Disinfectant & Refreshing Spray, जो कपड़ों पर से जर्म्स की करे सफाई बिना धुलाई। यह कपड़ों पर से 99.99% जर्म्स (Basis lab study on sample microbes) को मारने में सक्षम है, जिसमें फफूंदी, कवक और बैक्टीरिया शामिल हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कैन को अच्छे से शेक करें, फिर 15 से 20 सेंटीमीटर की दूरी से कपड़ों पर स्प्रे करें और उसे सूखने दें। यह अच्छी खुशबू देता है।
दरअसल, सर्दियों के मौसम में हल्के कपड़े सूखने में ही दो दिन लग जाते हैं, ऊनी और मोटे कपड़ों की बात ही अलग है। इन्हें अच्छी तरह से सूखने में पूरा हफ्ता लग जाता है। ऐसे में बाहर से घर आकर अपने स्वेटर, जैकेट और शॉल को धोना बहुत ही मुश्किल काम है। यहां आपकी Savlon Clothes Disinfectant & Refreshing Spray मदद करेगा। इसकी मदद से आप आप जैकेट, कोट, स्वेटर, स्वेट शर्ट, पैंट, कुर्ता, शर्ट, जींस, जिम के कपड़े, सलवार-सूट आदि रोजाना पहने जाने वाले कपड़ों पर से जर्म्स को खत्म कर सकते हैं, वो भी बिना पानी के। रोजाना पहने जाने वाले कपड़ों के आलावा इसका इस्तेमाल बेड शीट्स, ब्लैंकेट्स, सोफा, पर्दे आदि कपड़ों पर भी किया जा सकता है।
वीकेंड में परिवारों और दोस्तों से मिलना और पार्टी करना एक रुटीन बन जाता है। इस दौरान हम कई लोगों से मिलते हैं। फूड, म्यूजिक, डांस आदि कई सारी चीजों का आनंद भी लेते हैं। लेकिन वर्तमान समय में कोई भी पार्टी अटेंड करते समय सावधानी बरतनी पड़ती है। वैसे, इस तरह के ईवेंट को अटेंड करने के बाद हम घर पर अपने आप को सैनिटाइज तो कर लेते हैं, लेकिन इस मौसम में अपने विंटर क्लॉथ को धोना अपने आप में एक समस्या है।
Savlon Clothes Disinfectant & Refreshing Spray बिना पानी आपकी समस्या को दूर कर देता है। यह स्प्रे आपके काम को आसान बना देता है। जर्म्स को मारने के लिए आप इसका इस्तेमाल शिफॉन, वूलन, कॉटन, डेनिम और दूसरे सामान्य कपड़ों पर आसानी से कर सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट है।
आप इसे ऑनलाइन Amazon या अपने नजदीकी स्टोर से खरीद सकते हैं। 230ml के इस असरदार स्प्रे की कीमत 175 रुपये है।
Read More Articles on Miscellaneous in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।